जानिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में 

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज (Top 10 batsmen who scored most runs in IPL) : आईपीएल इतिहास के 10 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जानने वाले हैं। जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। भारत के इस क्रिकेट लीग में आईपीएल फ़्रेंचायजी की 10 टीमें खेलती हैं। जिसमे कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी जो अगर आईपीएल खेल रहे हैं तो उनके फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम में जगह मिलना पक्का होता है।

जब खिलाड़ी हर मैच खेलेगा तो जाहिर सी बात है की वो ज्यादा से ज्यादा मैच खेलेगा और उसे रन बनाने का मौका मिलेगा। तो आइये उन्ही 10 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

1:- विराट कोहली– इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है किंग कोहली का। विराट जिस रफ़्तार से रन बना रहे हैं। आगे आने वाले समय में उनका रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहने वाला है। उन्होंने आईपीएल में खेले गए 237 मैचों में 7263 रन बनाए हैं।

2:- शिखर धवन- दूसरा नाम आता है भारत के ही बल्लेबाज और गब्बर के नाम से लोकप्रिय शिखर धवन का। धवन ने आईपीएल में लगातार रन बनाए हैं और नतीजा ये है की विराट कोहली से वो ज्यादा पीछे भी नहीं हैं। उन्होंने आईपीएल में खेले गए 217 मैचों में 6617 रन बनाए हैं।

3:- डेविड वार्नर- ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज डेविड वार्नर का आईपीएल में रफ़्तार काफी तेज है। उन्होंने विराट कोहली और शिखर धवन के औसत से भी तेज रन बनाए हैं। ये कहना गलत नहीं होगा की अगर वो विराट जीतना मैच खेले रहते तो रिकॉर्ड कुछ और होते। डेविड वार्नर ने आईपीएल में 176 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 6397 रन बनाए हैं।

4:- रोहित शर्मा- हिटमैन के नाम से लोकप्रिय हो चुके मुंबई इंडियंस को पांच ट्रॉफी दिलाने वाले रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। रोहित छक्के लगाने के कारण हमेसा से हिट रहे हैं और यही कारण भी है की उनका नाम हिटमैन पड़ा। रोहित ने अभी तक आईपीएल में 242 मैच खेले हैं और उन्होंने 6203 रन बनाए हैं।

5:- सुरेश रैना- आईपीएल को अलविदा कह चुके सुरेश रैना का नाम इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर है। रैना ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने जब तक आईपीएल खेला,लगभग हर सीजन में 300+ का स्कोर बनाया। ये एक रिकॉर्ड भी है। रैना ने आईपीएल में 205 मैच खेले हैं और उनके बल्ले से 5528 रन निकला है।

6:- एबी डिविलियर्स- आईपीएल में अपने बल्लेबाजी से गेंदबाजों का कड़ा इम्तिहान लेने वाले एबी डिविलियर्स का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। दक्षिण अफ्रीका का ये बल्लेबाज भले ही आईपीएल से सन्यास ले चुका है लेकिन उसका रिकॉर्ड बताता है की वो कितने माहिर खिलाड़ी थे। डिविलियर्स ने आईपीएल में 184 मैच खेले हैं और इस दरमियान उनके बल्ले से 5162 रन आए हैं।

7:- एम एस धोनी- आईपीएल के सबसे सफल कप्तान और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। धोनी को थाला के नाम से भी जाना जाता है। हो सकता है 2024 धोनी के लिए आखरी सीजन हो लेकिन उसके पहले आपको बता दे की आईपीएल में खेले गए 250 मैचों में उन्होंने शानदार 5082 रन बनाए हैं।

8:- क्रिस गेल- वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल के बारे में किसी को क्या बताना। आईपीएल इतिहास का एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी इस खिलाड़ी के नाम दर्ज है। उन्होंने 175 की नाबाद पारी खेल कर सबको चौका दिया था। आईपीएल में उन्होंने 142 मैच खेलते हुए 4965 रन बनाए हैं।

9:- रोबिन उथप्पा- टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रोबिन उथप्पा का नाम इस लिस्ट में नौवे नंबर पर आता है। रोबिन ने भी आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। उन्होंने आईपीएल में खेले गए 205 मैचों में 4952 रन बनाए हैं।

10:- दिनेश कार्तिक- भारत के और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। और आने वाले 2024 के आईपीएल में भी वो खेलते हुए दिखाई देंगे। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में 242 मैच खेलकर 4516 रन बनाए हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज | महत्वपूर्ण जानकारी

डेविड वार्नर,एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल मात्र तीन ऐसे विदेशी बल्लेबाज इस लिस्ट में शामिल हैं जिनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन दर्ज है।

रोबिन उथप्पा,क्रिस गेल,एबी डिविलियर्स और सुरेश रैना ऐसे चार नाम है जो इस लिस्ट में तो हैं लेकिन आईपीएल से सन्यास ले चुके हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज | आंकड़े

रैंक

खिलाड़ी

मैच

रन

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

औसत

100

50

1

विराट कोहली

237

7263

113

37.24

7

50

2

शिखर धवन

217

6617

106*

35.38

2

50

3

डेविड वार्नर

176

6397

126

41.53

4

61

4

रोहित शर्मा

243

6211

109*

29.57

1

42

5

सुरेश रैना

205

5528

100*

32.51

1

39

6

एबी डिविलियर्स

184

5162

133*

39.70

3

40

7

एम एस धोनी

250

5082

84*

38.79

24

8

क्रिस गेल

142

4965

175*

39.72

6

31

9

रोबिन उथप्पा

205

4952

88

27.51

27

10

दिनेश कार्तिक

242

4516

97*

25.80

20


आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज को लेकर समापन विचार

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज (Top 10 batsmen who scored most runs in IPL) कौन-कौन से हैं। उनके बारे में पूरी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से दे दी गई है। साथ ही बताया गया है इन 10 में कितने बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल से सन्यास ले लिया है। अगर ऐसी और भी जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए आपको Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ने होंगे,जहा हर प्रकार की आईपीएल से सम्बंधित जानकारी दी है। 

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज (Top 10 batsmen who scored most runs in IPL) FAQs :

1:- आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में से सबसे अच्छा औसत किसका है ?

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में से सबसे अच्छा औसत डेविड वार्नर का है,उनका औसत 41.53 का है।


धोनी ने अब तक आईपीएल में 250 मैच खेले हैं,इस दौरान उन्होंने 38.79 की औसत से 5082 रन बनाए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *