आईपीएल के 10 बेहतरीन पल

आईपीएल के 10 बेहतरीन पल (10 best moments of IPL) : आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जो कई देश के खिलाड़ियों को जोड़ कर रखता है। जब खिलाड़ी देश के लिए खेलते हैं तो दूसरे देश के खिलाड़ियों को स्लेजिंग करने से बाज नहीं आते। लेकिन आईपीएल में वही खिलाड़ी एक ही टीम में अपनी टीम के लिए जान लगा देते हैं। तो आइये आईपीएल के शानदार पल के बारे में जानते हैं। 

आईपीएल के 10 बेहतरीन पल में पांच ख़ास

1:- किसी खिलाड़ी द्वारा आईपीएल की सबसे बड़ी पारी- क्रिस गेल के बल्लेबाजी से अच्छे-अच्छे गेंदबाज सहम जाते हैं। गेल अगर अपनी फॉर्म में है तो गेंदबाज पानी पीते नजर आते है। आईपीएल में भी इस खिलाड़ी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रखे हैं। सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जो भविष्य में शायद ही टूटे। गेल ने पुणे वारियर्स के खिलाफ शानदार नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी। उस समय गेल आरसीबी के तरफ से खेल रहे थे।

2:- आईपीएल का पहला सीजन और पहला मैच ब्रेंडन मैकुलम के नाम- तब 2008 में पहली बार आईपीएल खेला जा रहा था और न्यूजीलैंड के सबसे खतरनाक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने शानदार 73 गेंदों 158 रन बना डाले थे। तब वो केकेआर के हिस्सा थे और वो आईपीएल का पहला मैच था। 

3:- पैट कमिंस की तूफानी हाफ सेंचुरी- वैसे तो पैट कमिंस ज्यादातर अपने गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन मुंबई इंडियंस ने उनके बल्लेबाजी का तूफ़ान देखा है। जब एक मैच के दौरान मुंबई लगभग जीत के करीब थी और केकेआर के तरफ से खेलते हुए पैट कमिंस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 14 गेंद पर 50 रन बना डाले थे। ये एक ऐसा मैच था जिसे केकेआर तो बार-बार याद करना चाहेगी लेकिन मुंबई इसे भुलाना चाहेगी।

4:- विराट और डिविलियर्स की आरसीबी के लिए विराट साझेदारी- जब कोहली और डिविलियर्स एक साथ खेल रहें हो तो सोचिये की सामने ववाली टीम पर कितना प्रेशर होगा। और होना भी चाहिए क्योकि दोनों ही दुनिया के शानदार बल्लेबाज में से एक हैं। इन दोनों ने 2016 में 229 रनों की एक लम्बी साझेदारी निभाई थी,ये आईपीएल के सबसे शानदार पल में से एक था।

5:- आंद्रे रसेल का मसल्स पावर- केकेआर के बेहतरीन आलराउंडर आंद्रे रसेल जब बल्लेबाजी में अपने पर आ जाते हैं तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की धुनाई कर देते हैं। और यही उन्होंने किया था 2019 में  रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ,जब मात्र 13 गेंद पर शानदार 48 रन बना डाले थे।

आईपीएल के 10 बेहतरीन पल | भारतीय खिलाड़ी

  • क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को साथ खेलते सब देखना चाहते थे। और क्रिकेट प्रेमियों की सबसे बड़ी तमन्ना 2013 के आईपीएल में पूरी हुई जब सचिन और पोंटिंग मुंबई के लिए एक साथ खेलने उतरे थे।
  • भारत के सबसे सफल स्पिनर अनिल कुंबले की गेंदबाजी आईपीएल में भी शानदार रही है। 2009 में कुंबले आरसीबी के कप्तान थे और सामने थी पिछले साल यानी 2008 की आईपीएल विजेता राजस्थान रॉयल्स जब अनिल के फिरकी में पांच बल्लेबाज फसे थे। उस मैच में कुंबले ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.1 ओवर में पांच रन देकर 5 विकेट लिए थे। ये भी आईपीएल का एक शानदार पल था।
  • टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज यूसुफ पठान की बल्लेबाजी के सब दीवाने हैं। लेकिन आईपीएल में खेली गई उनकी एक पारी ने उनको नई पहचान दी थी। क्योकि उस समय उनकी टीम संकट में थी जब वो बल्लेबाजी करने उतरे थे। 2010 में यूसुफ राजस्थान की ओर से खेल रहे थे। जब उन्होंने 37 गेंदों में 100 रन बनाये थे। 
  • महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को दो सालो के लिए बैन कर दिया गया था। तब 2018 में इस टीम ने वापसी किया था और क्या शानदार वापसी रही। धोनी के कप्तानी में 2018 जीत कर चेन्नई ने बता दिया था की उसे कोई तोड़ नहीं सकता है और पूरी टीम ने क्या शानदार आईपीएल ट्रॉफी जीता था। 
  • आईपीएल की सबसे ज्यादा ट्रॉफी भी दो भारतीय ने जीती है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। ये दोनों ही शानदार कप्तान भी हैं।

आईपीएल के 10 बेहतरीन पल पर अंतिम विचार

आईपीएल के 10 बेहतरीन पल (10 best moments of IPL) कौन-कौन से हैं। इसके बारे में आपको ऊपर लेख में विस्तार से बात दिया गया है। ऐसे ही और आईपीएल से सम्बंधित जानकारी के लिए आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के माध्यम से जानकारी एकत्रित कर सकते हैं। यहाँ सिर्फ आईपीएल से जुड़ी जानकारी ही नहीं बल्कि अन्य खेलो के बारे में भी विस्तार से जानने को मिलेगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *