RR VS LSG Prediction : राजस्थान के विजयरथ को रोक पाएगी लखनऊ?

RR VS LSG prediction : आईपीएल सीजन 2023 में विजयरथ पे सवार राजस्थान रॉयल्स को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है। पॉइंट्स टेबल में नंबर एक टीम जो अपने खेले गए पांच मैचों में 4 जीत चुकी है उसके सामने जब लखनऊ सुपर जॉइंट्स उतरेगी तो प्रेशर में लखनऊ होगी। वैसे लखनऊ भी किसी टीम से कम नहीं है।

लेकिन जब उसके सामने राजस्थान होगी तो कहीं ना कहीं खुद बा खुद राहुल की टीम प्रेशर में आएगी क्योकि उसके सामने एक ऐसी टीम होगी जो मात्र एक ही मैच हारी है और टॉप पे है। ये मुकाबला 19 अप्रैल को राजस्थान के घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

RR VS LSG prediction : राजस्थान के रॉयल्स को रोकना आसान नहीं

टेबल पर टॉप चल रही राजस्थान रॉयल्स इस समय अपने प्रचंड फॉर्म में है। ये फॉर्म तब है जब देवदत्त पडिक्कल और रियान पराग अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। अगर ये दोनों भी अपने फॉर्म में आ जाते हैं तो फिर वाकई में विरोधी टीम के लिए काफी मुश्किल खड़ा कर सकते हैं। टीम को अच्छी शुरुआत की जिम्मेदारी बटलर और यशसवी जायसवाल पर है जो वो बखूबी निभा रहे हैं। वही कप्तान संजू भी किसी बल्लेबाज से पीछे नहीं है और लगातार रन बना रहे हैं। 

अंत में आकर सिमरन हेटमायर बाकी का बचा कसर पूरा कर रहे। वही गेंदबाजी में राजस्थान की फिरकी खूब चल रही है और चहल के साथ-साथ आर अश्विन भी विकेट निकाल रहे हैं। तो लखनऊ के लिए बहुत बड़ी चुनौती रहने वाली है। तो आइए राजस्थान के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

RR VS LSG prediction : राजस्थान के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

संजू सैमसन

143

3683

जोस बटलर

87

3035

यशसवी जायसवाल

28

683

RR VS LSG prediction : राजस्थान के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

युजवेन्द्र चहल

136

177

रविचंद्रन अश्विन

189

163

ट्रेंट बोल्ट

82

98

RR VS LSG prediction : लखनऊ भी लगाना चाहेगी जीत का चौका

लखनऊ सुपर जॉइंट्स जब राजस्थान के खिलाफ उसी के घरेलू मैदान पर उतरेगी तो उसके सामने चुनौती राजस्थान के बल्लेबाजों को रोकने की होगी।अगर सुपर जॉइंट्स के गेंदबाज राजस्थान को कम रन पे  रोकने में कामयाबी हासिल करते है तो ये तय है कि लखनऊ की बल्लेबाजी में गहराई है वो पूरी कोशिश करेंगे की मैच जीता जा सके। टीम के कप्तान के.एल राहुल अपने फॉर्म में वापस आ गए हैं। तो वही अन्य बल्लेबाजों को अपने स्ट्राइक रेट पे ध्यान देते हुए रन बनाना होगा।

क्योकि कई मैचों में देखा गया है कि टीम को धीमा शुरुआत मिलती है जिसके कारन निचले क्रम के बल्लेबाज प्रेशर में आकर लम्बा शॉट खेल कर अपना विकेट गंवा बैठते हैं। एलएसजी की गेंदबाजी अच्छी हो रही है और गेंदबाज अपना काम कर रहे हैं। लेकिन असली परीक्षा उनकी राजस्थान के बल्लेबाजों के सामने होने वाली है। तो आइए लखनऊ के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।\

RR VS LSG prediction : लखनऊ के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

के.एल राहुल

114

4044

निकोलस पूरन

52

1053

काइल मेयर्स

05

168

RR VS LSG prediction : लखनऊ के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

जयदेव उनादकट

94

91

मार्क वुड

05

11

रवि बिश्नोई

42

45

अंत में अगर दोनों टीम की बात की जाए कि इस मैच का विजेता कौन होगा तो पुराने रिकॉर्ड के अनुसार राजस्थान आगे है। क्योकि अभी तक दोनों के बीच दो मुकाबले खेले गए है जिसमे से दोनों ही राजस्थान के नाम रहा है। इस लिए रॉयल्स का पलड़ा थोड़ा भारी रहने वाला है। अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको Yolo247 पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

RR VS LSG prediction FAQs : 

1: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स की क्या स्थिति है पॉइंट्स टेबल में ?

दोनों ही टीम क्रमसः पहले और दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं। राजस्थान जहा पहले स्थान पर है तो लखनऊ दूसरे। 

2: राजस्थान रॉयल्स अपना एक मात्र मुकाबला किस टीम से हारी है ?

रॉयल्स अपना एक मात्र मुकाबला पंजाब किंग्स से हारी है। 

3: पिछले साल हुए फाइनल में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स पे कितने विकेट से जीत दर्ज किया था ?

फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया था। 


Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !