GT VS LSG prediction : लखनऊ सुपर जॉइंट्स के सामने मजबूत गुजरात की चुनौती

GT VS LSG prediction : आईपीएल सीजन 2023 के एक अहम मुकाबले में लखनऊ के सामने गुजरात होगी तो क्रिकेट प्रेमियों की दिलचस्पी इस मैच के लिए और भी बढ़ जाएगी। क्योकि दोनों ही आईपीएल की नई टीमें है जो पिछले ही साल जुड़ी है। गुजरात ने तो पहले ही सीजन में ट्रॉफी पर कब्ज़ा भी जमा लिया है।

तो लखनऊ की पूरी कोशिश होगी कि अच्छा खेल कर अपनी मजबूती को दिखाए। आपको बता दे कि ये मुकाबला  22 अप्रैल को शाम 3:30 बजे से लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

GT VS LSG prediction : इकाना में गुजरात टाइटंस के सामने चुनौती कम नहीं

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस सब लखनऊ से उसकी के होम ग्राउंड पे खेलने उतरेगी तो उसके सामने चुनौती कम नहीं रहने वाली है। क्योकि लखनऊ के बल्लेबाज लगातार रन बना रहे हैं तो वहीं गेंदबाज विकेट निकाल  रहे हैं। ये तो तय है की गुजरात को आसानी से जीत नसीब नहीं होने वाली है।

टाइटंस के हर एक खिलाड़ी अपना योगदान दे रहे हैं टीम के लिए। तो देखना ये होगा कि कैसे लखनऊ के सामने टीम खेलती है। तो आइए गुजरात टाइटंस के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

GT VS LSG prediction : गुजरात के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

शुभमन गिल

78

2083

ऋद्धिमान साहा

148

2513

हार्दिक पांड्या

110

1984

GT VS LSG prediction : गुजरात के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

राशिद खान

96

121

मोहम्मद शमी

97

106

हार्दिक पांड्या

110

50

GT VS LSG prediction : अपने घरेलू मैदान पर पंजाब से हर चुकी है लखनऊ

पंजाब की टीम ने लखनऊ को उसी के मैदान पर हरा कर उसे दबाव में लाकर खड़ा कर  दिया है। और गुजरात टाइटंस भी सीजन की मजबूत टीम है जिसे लखनऊ को हराना आसान नहीं रहने वाला है। एलएसजी की टीम के बल्लेबाज लगातार अच्छा कर रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं गेंदबजों का प्रदर्शन अभी तक वैसा नहीं रहा है जैसा जीतने के लिए चाहिए। 

अब देखना ये होगा की टाइटंस के सामने कैसा प्रदर्शन रहता है इस टीम का। तो आइए लखनऊ के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

GT VS LSG prediction : लखनऊ के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

के.एल राहुल

114

4044

निकोलस पूरन

52

1053

काइल मेयर्स

05

168

GT VS LSG prediction : लखनऊ के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

जयदेव उनादकट

94

91

मार्क वुड

05

11

रवि बिश्नोई

42

45

इस मुकाबले को लेकर पहले से प्रिडिक्शन करना आसान नहीं है लेकिन अगर पिछले रिकार्ड्स की बात की जाए तो अभी तक दोनों के बीच दो मुकाबले खेले है हैं जिसमे दोनों ही मैच गुजरात टाइटंस के नाम रहा है। अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको Yolo247 पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

GT VS LSG prediction FAQs :

1: अभी तक कितने मुकाबलो में आमने सामने हुई हैं दोनों टीमें और रहा है विजेता ?

अभी तक दोनों के बीच मात्र दो मुकाबले खेले गए हैं और दोनो में ही गुजरात विजेता रहा है।

2: लखनऊ और गुजरात ने कौन से  वर्ष में आईपीएल में पदार्पण किया था ?

दोनों ही टीम पिछले साल यानी 2022 में आईपीएल का हिस्सा बनी थी।

3: गुजरात टाइटंस ने इस सीजन के पहले मुकाबले में किस टीम को हराया था?

गुजरात ने पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स जैसी मजबूत टीम 


Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !