GT VS RR Prediction: नंबर एक की लड़ाई के लिए आमने सामने होंगी गुजरात और राजस्थान

GT VS RR prediction : आईपीएल सीजन 2023 के पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस नंबर एक पर काबिज है तो वही राजस्थान रॉयल्स चौथे स्थान पर जमी हुई है। लेकिन जब दोनों टीमें आमने सामने होंगी तो राजस्थान की टीम चाहेगी की गुजरात को पटखनी देकर वो नंबर एक पर जाए तो वहीं टाइटंस चाहेंगे की राजस्थान को धूल चटा कर अपना नंबर एक का स्थान बरक़रार रखें। 

मुकाबला रॉयल्स के घरेलू मैदान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। जिसका फायदा राजस्थान रॉयल्स को मिल सकता है।

GT VS RR prediction : गुजरात टाइटंस 12 अंको के साथ नंबर एक टीम

आईपीएल सीजन 2022 की विजेता टीम गुजरात टाइटंस ने पिछला सीजन जहा छोड़ा था ठीक वहीं से इस आईपीएल सीजन 2023 को शुरू किया। बल्कि इस टीम ने शुरू ही नहीं किया है बल्कि अपने फॉर्म को बरक़रार रखा है तभी तो आज वो पॉइंट्स टेबल पे नंबर एक पर काबिज है। टीम की बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी सबने अपने प्रदर्शन में जान डाल दी है। समस्या अगर कहीं थोड़ी बहुत है तो बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट में,जो धीमी पारी खेल रहे हैं। 

खुद पांड्या दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धीमी पारी खेल कर नाबाद रहे थे जिसका नतीजा ये रहा था कि टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब देखना ये होगा कि नंबर एक पर बने रहने के लिए राजस्थान रॉयल्स के सामने टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। तो आइये गुजरात के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

GT VS RR prediction : गुजरात के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

शुभमन गिल

83

2239

डेविड मिलर

113

2635

हार्दिक पांड्या

115

2176

GT VS RR prediction : गुजरात के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

राशिद खान

101

127

मोहम्मद शमी

102

116

हार्दिक पांड्या

115

52

GT VS RR prediction : राजस्थान के रॉयल्स को हरा पाना आसान नहीं

आईपीएल सीजन 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस का भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से ही हुआ था। और टाइटंस ने रॉयल्स को हरा कर ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया था। लेकिन इस मैच के पहले भी एक मैच दोनों के बीच हो चुका है जिसमे राजस्थान ने गुजरात को एक रोमांचक मैच में 3 विकेट से हरा दिया था। राजस्थान रॉयल्स की टीम चाहेगी की वो अपना उसी फॉर्म को बरक़रार रखे। 

और सबसे बड़ी बात की वो अपने घरेलू मैदान पर अपने दर्शको के सामने खेलेंगे जिसका फायदा उनको मिलने वाला है। राजस्थान की बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी दोनों ही एकदम रॉयल्स की तरह हो रही है। तो अब देखना ये होगा की वो नंबर एक पर जाने में सफल होते हैं या नहीं। तो आइये राजस्थान के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

GT VS RR prediction : राजस्थान के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

संजू सैमसन

147

3738

जोस बटलर

91

3120

यशसवी जायसवाल

32

975

GT VS RR prediction : राजस्थान के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

संजू सैमसन

147

3738

जोस बटलर

91

3120

यशसवी जायसवाल

32

975

अगर आप सोच रहे हैं कि इस मैच का विजेता कौन होगा तो आपको बता दे कि रिकॉर्ड के अनुसार गुजरात टाइटंस का पलड़ा थोड़ा सा भारी नजर आता है राजस्थान के तुलना में क्योकि दोनों के बीच अभी तक कुल 4 मैच खेले गए हैं जिसमे से गुजरात ने 3 मैच अपने नाम किया है तो वहीं राजस्थान के हाथ मात्र एक हाथ लग पाया है। 

अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको योलो 247 (Yolo247) पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

GT VS RR prediction FAQs:

1: गुजरात टाइटंस के तरफ से किस बल्लेबाज ने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए है ?

गुजरात टाइटंस के तरफ से इस सीजन में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 9 मैचों में 339 रन बनाए हैं।

2: राजस्थान रॉयल्स के तरफ से किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिया है इस सीजन में ?

राजस्थान के तरफ से आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 9 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किया है।

3: आईपीएल सीजन 2023 में जो मुकाबला दोनों के बीच खेला गया था उसका विजेता कौन रहा था?

इस सीजन में जो मुकाबला दोनों के बीच हुआ था उसमे राजस्थान ने गुजरात को 3 विकेट से हरा दिया था।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !