WC Qualifiers 2023 : क्वालीफायर मुकाबले में वेस्टइंडीज ने नेपाल को हराया

WC Qualifiers 2023 : जिम्बाब्वे की धरती पे खेला जा रहा आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर के 9वे मैच में दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज की टीम ने बहुत ही आसानी से नेपाल की टीम को हरा दिया। इस मैच के जीत के साथ ही अपने ग्रुप में वेस्टइंडीज टॉप पर पहुंच चुका है। इस मैच में नेपाल के खिलाफ कैरेबियाई टीम के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हल्ला बोल दिया। 

शाई होप और निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाए। दोनों के शतक के बदौलत टीम का स्कोर निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 339 रन रहा। जो की नेपाल जैसी टीम के लिए एक पहाड़ जैसा स्कोर था। इसे बना पाना मतलब टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर। 

जवाब में 340 रनो का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 49.4 ओवर में मात्र 238 रन ही बना सकी,और वेस्टइंडीज ने शानदार 101 रनो से मुकाबला अपने नाम कर लिया। 

WC Qualifiers 2023 : पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर वेस्टइंडीज

नेपाल पर जीत दर्ज करने के बाद वेस्टइंडीज की टीम अपने ग्रुप यानी ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान पर पहुंच चुकी है। शाई होप और निकोलस पूरन के शानदार बल्लेबाजी के बदौलत टीम ने नेपाल को आसानी से इस मैच में हरा दिया। इस जीत के साथ टीम के चार अंक है और वो टॉप पर है। इतने ही अंक जिम्बाब्वे की टीम के भी है लेकिन वो अपने रन रेट के वजह से दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं इसी ग्रुप में नीदरलैंड और नेपाल के एक एक जीत के साथ दो-दो अंक है तो अमेरिका अभी खाता भी नही खोल पाया है।

WC Qualifiers 2023 : आरिफ शेख और गुलसन झा रहे नेपाल के शीर्ष स्कोरर

नेपाल की टीम जब पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरुआत काफी ख़राब रही और स्कोर बोर्ड पे मात्र 5 रन ही टंगे थे और नेपाल को पहला झटका लग गया। एक समय ऐसा था जब नेपाल का स्कोर 92 रन था और उसके पांच विकेट जा चुके थे। 

ऐसी स्थिति में लग रहा था की टीम 150 के अंदर आल आउट हो जाएगी लेकिन आरिफ शेख और गुलसन झा ने आकर नेपाल की पारी को संभाल लिया और हार के अंतर को कम करने का पूरा प्रयास किया। शेख ने जहा 63 रन बनाए तो वहीं झा ने 42 रनो की पारी खेली। वही नेपाल के कप्तान रोहित पौडैल ने अपने बल्ले से अपनी टीम के लिए 30 रनो का योगदान दिया लेकिन अपनी टीम को जीत के करीब नहीं पंहुचा सके। 

पूरा प्रयास करने के बाद वेस्टइंडीज की पूरी टीम 49.4 ओवर में मात्र 238 रन पर ढेर हो गई। उधर वेस्टइंडीज के तरफ से आलराउंडर गेंदबाज जेसन होल्डर ने 3 विकेट अपने नाम किया। 

अगर आपको आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर के बारे में और कुछ भी जानना है तो आप Yolo247 के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। जहा टीम सहित खिलाड़ियों के बारे में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी। साथ ही अगर आप क्रिकेट के बारे में और भी ज्यादा जानकारी चाहते है तो Yolo247 आपके लिए सबसे बेहतरीन साबित हो सकता है। इसके आलावा आप Yolo247 पर कई खेलो को खेल कर आनंद भी ले सकते हैं। 

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !