विश्व कप 2023 में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजो की सूचि मे एक भारतीय

विश्व कप 2023 में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (Best Batsman in World Cup 2023) : विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट भारत में 05 अक्टूबर को शुरू हो रहा है।  जिसमे विश्व की 10 सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम हिस्सा ले रही है। इस पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी भारत की मिली है। और पिछले 10 से यही देखा जा रहा है की जिस देश को मेजबानी मिलती है वही वर्ल्ड कप उठाता है।

यहाँ हम उन पांच सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजो के बारे में बात करने वाले हैं। जो भारत में खेले जाने वाले क्रिकेट के महाकुम्भ में रनो की बारिश कर सकते हैं। इन पांच बल्लेबाजों में कई भारतीय आ सकते थे लेकिन हमने सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज को चुना है,जो किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा सकता है। उनके आलावा हम इस लेख में उन बाकी के चार बल्लेबाजो के बारे में भी बात करेंगे जो इस लिस्ट में शामिल हैं। तो आइये शुरू करते हैं आंकड़ों के साथ।

विश्व कप 2023 में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

वैसे तो हर टीम में एक से बढ़ के एक बल्लेबाज शामिल हैं। उनमे से किसी एक को सही बताना सही नहीं होगा लेकिन आंकड़ों के हिसाब से जो सर्वश्रेष्ठ पांच हैं उनके बारे में हम यहाँ जिक्र करने वाले हैं। 

1: विराट कोहली : भारतीय क्रिकेट में सचिन के बाद अगर रिकॉर्ड बनाने में किसी का नाम अत है तो वो विराट कोहली है। उनके रिकॉर्ड के लिए ही उन्हें अब किंग कोहली कहा जाने लगा है। विराट कोहली के लिए ये वर्ल्ड कप इस लिए भी खास रहने वाला है क्योकि वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाना है।

2: डेविड वार्नर : ऑस्ट्रेलिया का एक ऐसा बल्लेबाज जो भारत में खेलने आता है तो रन का भूखा रहता है। हम बात कर रहे हैं वार्नर की जिनका रिकॉर्ड भारत में और भी ज्यादा अच्छा है।

3: केन विलियमसन : न्यूजीलैंड के कप्तान और और सबसे सफल बल्लेबाज केन विलियमसन को आईपीएल के दौरान चोट लग गई थी जिसके कारण वो क्रिकेट से काफी समय से दूर थे। लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट हैं और भारत में रन बनाने के लिए बेताब भी।

4: क्विंटन डी कॉक : वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही अफ़्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने वनडे से सन्यास को घोषणा कर दी है। अब उनके सामने खुल के खेलने के कई रास्ते हैं। भारत में अच्छा-खासा खेलने का अनुभव भी है उनके पास।

5: बाबर आजम : इन चारो में से एकमात्र ऐसा बल्लेबाज जिसको भारत में खेलने का अनुभव नहीं है लेकिन इसके बाद भी वो इस लिस्ट में शामिल हैं। पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम के बारे में क्या ही कहना। जो अभी भी आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक पे हैं।

विश्व कप 2023 को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी

  • इन पांचो में से चार को भारत में खेलने बढ़िया अनुभव प्राप्त है।
  • डेविड वार्नर,क्विंटन डी कॉक  और केन विलियमसन कई सालो से भारत में आकर के आईपीएल खेलते हैं। जिसका फायदा उन्हें वर्ल्ड कप में मिलेगा।
  • पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को आईपीएल में खेलने नहीं दिया जाता है जिसके चलते बाबर को भारत का कुछ अनुभव नहीं है।

विश्व कप 2023 में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज | पांच मुख्य बल्लेबाज

1: विराट कोहली

विराट कोहली एक ऐसा नाम है जिसके बारे में जिक्र उनके आंकड़े करते हैं। सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ने से वो कुछ रन और शतक से पीछे हैं। वनडे का रिकॉर्ड बताता है की वो वर्ल्ड कप में रन बनाने वाले हैं।

देश

खिलाड़ी

मैच

इन्निंग्स

रन

50

100

बेस्ट

भारत

विराट कोहली

279

268

13027

65

47

183

2-डेविड वार्नर

वार्नर को जब भारत में खेलने का मौका मिलता है तो वो और ज्यादा खतरनाक हो जाते है। या आईपीएल का अनुभव कहे या फिर उनके खेलने का तरीका। ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप में उनसे काफी उम्मीदे रहने वाली है।

देश

खिलाड़ी

मैच

इन्निंग्स

रन

50

100

बेस्ट

ऑस्ट्रेलिया

डेविड वार्नर

145

143

6214

28

20

179

3-केन विलियमसन

केन विलियमसन वनडे के एक ऐसे बल्लेबाज है। जो गेंदबाजों को अपना विकेट देते ही नहीं। वनडे में उन्होंने कई मैच को अपने बल्लेबाजी के दम पे जीताया है। आइये वनडे के रिकॉर्ड को देखते हैं।

देश

खिलाड़ी

मैच

इन्निंग्स

रन

50

100

बेस्ट

न्यूजीलैंड

केन विलियमसन

161

153

6554

42

13

148

4-क्विंटन डी कॉक

क्विंटन डी कॉक का ये आखरी वर्ल्ड कप है क्योकि उन्होंने पहले ही सन्यास की घोषणा कर दी है। तो वो चाहेंगे की कभी भी वर्ल्ड कप न जीतने वाली दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्ड कप दिला के ही क्रिकेट को अलविदा कहें।

देश

खिलाड़ी

मैच

इन्निंग्स

रन

50

100

बेस्ट

दक्षिण अफ्रीका

क्विंटन डी कॉक

143

143

6104

30

17

178

5-बाबर आजम

बाबर आजम की आईसीसी वनडे रैंकिंग ही बता रही है की वो कितने शानदार बल्लेबाज हैं। इस समय बाबर वनडे रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर बने हुए। और उम्मीद किया जा सकता है की वो वर्ल्ड कप में भी अपनी टीम के लिए रन बनाएंगे।

देश

खिलाड़ी

मैच

इन्निंग्स

रन

50

100

बेस्ट

पाकिस्तान

बाबर आजम

107

104

5380

28

19

158

आंकड़ों को देखा जाए तो ये पांच बहुत ही महत्वपूर्ण रहने बल्लेबाज रहने वाले हैं वर्ल्ड कप के लिए। विश्व कप 2023 में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (Best Batsman in World Cup 2023) के आलावा भी अगर आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप उसे Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स से ले सकते हैं।




Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *