वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी (Top 5 players who scored most runs in ODI World Cup) : वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन किन-किन बल्लेबाजो ने बनाया है। ये क्रिकेट के दृष्टिकोण से सबसे बड़ा प्रश्न है और इसे जानना भी जरूरी है। अभी वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने वाला है। और तब सबसे ज्यादा इसी प्रश्न के बारे में बात होगी की विश्व कप में सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज ने बनाया है।

आपको बता दे की हम यहाँ अपने इस लेख के माध्यम से उन पांच बल्लेबाजो के बारे में बताने वाले हैं जो वनडे वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से खूब हल्ला बोला है। तो आइये बिना देर किये ये जानने का प्रयास करते हैं की आखिर वो पांच बल्लेबाज कौन-कौन से हैं।

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

1: सचिन तेंदुलकर – सचिन को ऐसे ही क्रिकेट का भगवान नहीं कहा जाता है। बल्कि उनके बल्ले ने उन्हें इस महान उपाधि से नवाजा है। सचिन का बल्ला विश्व कप में सबसे ज्यादा चला है। सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप में सबसे ज्यादा 2278 रन बनाए हैं।

2: रिकी पोंटिंग – ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज में से एक रिकी पोंटिंग भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उनके कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन विश्व कप में शानदार रहा है। पोंटिंग सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान भी हैं। पोंटिंग ने सचिन के बाद सबसे ज्यादा वनडे वर्ल्ड कप में रन बनाए हैं। उन्होंने 1743 रन बनाए हैं।

3: कुमार संगकारा – श्रीलंका के शानदार बल्लेबाज संगकारा का भी इस लिस्ट में नाम है। उन्होंने अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप में कई बेहतरीन पारी खेली हैं। नतीजतन वर्ल्ड कप में उनका बल्ला खूब गरजा है। उन्होंने वर्ल्ड कप में 1532 रन बनाए हैं।

4: ब्रायन लारा – वेस्टइंडीज के सबसे तगड़े बल्लेबाज में से एक ब्रायन लारा के बारे में जितना लिखा और पढ़ा जाए उतना कम है। लारा का रिकॉर्ड भी वर्ल्ड कप में शानदार रहा है। उन्होंने 42.24 की औसत से 1225 रन बनाए हैं।

5: एबी डी विलियर्स – दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डी विलियर्स जिन्हे मिस्टर 360 भी कहा जाता है। उनका भी रिकॉर्ड वर्ल्ड कप के मैचों में काफी ज्यादा अच्छा रहा है। वनडे विश्व कप में डी विलियर्स रन बनाने के मामले में पांचवे स्थान पर है। उन्होंने 63.52 के औसत से 1207 रन बनाए हैं।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी | जानकारी

  • बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 29 मैचों में 1146 रन बनाए हैं और वो 2023 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए तैयार हैं।
  • वही भारत के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
  • कोहली इस बार होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे हैं और उन्होंने 26 मैचों में 1030 रन बनाये हैं।

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

अब यहाँ हम इन पांच विश्व विख्यात खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने अपने बल्ले के दम पे पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई है। तो आइये जानते हैं की किसने कितने औसत से कितने मैचों में कितने रन बनाए हैं।

सचिन तेंदुलकर

वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूचि में सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे पहले आता है। सचिन ने वर्ल्ड कप में 1992 से 2011 तक हिस्सा लिया और उन्होंने इस बीच  45 मैच खेले और उनके बल्ले से 56.95 की औसत से 2278 रन निकले। जो अपने आप में सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।


खिलाड़ी


देश


समय


मैच


रन


बेस्ट स्कोर


100


50


सचिन तेंदुलकर


भारत


1992 से 2011


45


2278


152


06


15

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग का नंबर इस सूचि में दूसरे नंबर पे आता है जिन्होंने वर्ल्ड कप में खेले गए अपने 46 मैच में 45.86 के औसत से 1743 रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप में उनका योगदान 1996 से शुरू होके 2011 में ख़त्म हुआ था।

खिलाड़ी

देश

समय

मैच

रन

बेस्ट स्कोर

100

50

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया

1996 से 2011

46

1743

140*

05

06

कुमार संगकारा

श्रीलंका के कुमार संगकारा का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आता है। जिन्होंने वर्ल्ड कप में खेले गए अपने 37 मैच में 56.74 के औसत से 1532 रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप में उनका योगदान 2003 से शुरू होके 2015 में ख़त्म हुआ था।

खिलाड़ी

देश

समय

मैच

रन

बेस्ट स्कोर

100

50

कुमार संगकारा

श्रीलंका

2003 से 2015

37

1532

124

05

07

ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा इस सूचि में चौथे स्थान पर आते हैं। जिन्होंने वर्ल्ड कप में खेले गए अपने 34 मैच में 42.24 की औसत से 1225 रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप में उनका योगदान 1992 से शुरू होके 2007 में ख़त्म हुआ था।

खिलाड़ी

देश

समय

मैच

रन

बेस्ट स्कोर

100

50

ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज

1992 से 2007

34

1225

116

02

07

एबी डी विलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के शानदार धाकड़ बल्लेबाज और 360 डिग्री के नाम से लोकप्रिय एबी डी विलियर्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं और उनका नंबर पांचवे स्थान पर आता है। उन्होंने वर्ल्ड कप में खेले गए अपने 23 मैच में 63.52 की औसत से 1207 रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप में उनका योगदान 2007 से शुरू होके 2015 में ख़त्म हुआ था।

खिलाड़ी

देश

समय

मैच

रन

बेस्ट स्कोर

100

50

एबी डी विलियर्स

दक्षिण अफ्रीका

2007 से 2015

23

1207

162*

04

06

अगर आपको इसके आलावा कोई भी जानकारी क्रिकेट से लेकर चाहिए तो आप तुरंत Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स से पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहां आपको वर्ल्ड कप से लेकर हर वो जानकारी मिलेगी जो आपके लिए एक अच्छी जानकारी हो सकती है। 








Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *