आईपीएल टीम : 2024 के आईपीएल में हिस्सा होंगी ये 10 टीमें 

आईपीएल टीम (IPL Team) : इस बार के आईपीएल यानी 2024 में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। और वो 10 टीम कौन-कौन सी है। इसके बारे में आप इस लेख के माध्यम से विस्तार से जानने वाले है। यहाँ आपको ये भी जानने को मिलेगा की कौन सी वो दो टीम है जो आईपीएल की सबसे सफल टीम मानी जाती है। 

आईपीएल टीम : 10 टीमें होंगी आईपीएल 2024 की हिस्सा

1: मुंबई इंडियंस- एक ऐसी टीम जिसकी शुरुआत तो उतनी ख़ास नहीं होती,लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता है वैसे मुंबई इंडियंस की टीम खतरनाक होती चली जाती है। इस टीम ने सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीता है और इसके कप्तान रोहित शर्मा हैं।

2: चेन्नई सुपर किंग्स- महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 2023 की आईपीएल ट्रॉफी जीत कर मुंबई इंडियंस के ट्रॉफी जीतने की बराबरी की थी। मुंबई के बराबर ही चेन्नई ने भी सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया है।

3: गुजरात टाइटंस- पहली बार 2022 में इस टीम को आईपीएल का हिस्सा बनाया गया। युवाओं से भरी इस टीम ने अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीत कर सबको चौका दिया था। इस टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है।

4: कोलकाता नाइट राइडर्ड-  केकेआर भी एक शानदार टीम है और छोटे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करके बड़ा बनाना में इस टीम को महारत हासिल है। इस टीम ने भी दो बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम किया है।

5: दिल्ली कैपिटल्स- दिल्ली की टीम भी अच्छी मानी जाती रही है। इसके कप्तान युवा ऋषभ पंत है लेकिन पिछले साल उनके ना खेलने के वजह से टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर को बनाया गया था। इस टीम के नाम अभी तक एक भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं है।

6: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- आईपीएल की सबसे शानदार टीमों में से एक है आरसीबी। विराट कोहली इस टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ी है और कप्तानी का जिम्मा फाफ डुप्लेसिस के नाम है। इस बार ये टीम चाहेगी की पहली बार आईपीएल जीत कर अपने रिकॉर्ड को अच्छा करे।

7: सनराइजर्स हैदराबाद- एडेन मार्करम की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम में युवाओं की कोई कमी नहीं है और इस टीम ने भी एक बार आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया है।

8: राजस्थान रॉयल्स– संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम भी देखा जाए तो काफी अच्छी है। इस टीम के पास संजू जैसा कप्तान तो है ही बल्कि जयसवाल जैसा युवा बल्लेबाज भी है। इस टीम के नाम भी एक आईपीएल ख़िताब है।

9: पंजाब किंग्स- शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स का पिछले साल प्रदर्शन काफी ख़राब रहा था। इस साल इस टीम से काफी उम्मीदे रहने वाली है।

10: लखनऊ सुपर जायंट्स- 2022 में पहली बार आईपीएल की हिस्सा बनी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी हैं। लेकिन इस टीम ने दो साल अच्छा क्रिकेट खेलने के बाद भी सभी को निराश ही किया है। इस टीम के कप्तान केएल राहुल हैं।

आईपीएल टीम : किस टीम के नाम कितनी ट्रॉफी

  • चेन्नई सुपर किंग्स– सुपर किंग्स के पास पांच आईपीएल ट्रॉफी है। 2010,2011,2018,2021 और 2023 में इन्होने ट्रॉफी जीती थी।
  • मुंबई इंडियंस- मुंबई के पास भी पांच ट्रॉफी है। 2013,2015,2017,2019 और 2020 में इन्होने ट्रॉफी जीती थी।
  • डेक्कन चार्जर– डेक्कन चार्जर जो अब आईपीएल की हिस्सा नहीं है उसने 2009 में ट्रॉफी जीती थी।
  • राजस्थान रॉयल्स– पहले ही आईपीएल सीजन 2008 में चेन्नई को हरा कर ख़िताब जीता था।
  • कोलकाता नाइट राइडर्ड– गंभीर के कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में ट्रॉफी जीती थी।
  • सनराइजर्स हैदराबाद- सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में ट्रॉफी जीती थी।
  • गुजरात टाइटंस– अपने पहले ही आईपीएल सीजन 2022 में गुजरात ने ट्रॉफी अपने नाम कर लिया था।

आईपीएल टीम

आईपीएल टीम (IPL Team) 2024 में कितनी रहने वाली हैं और उनके कप्तान कौन हैं। इन सभी प्रश्नो के उत्तर आपको ऊपर लेख में मिल चुके होंगे। 2024 का आईपीएल शुरू होने में कुछ ही समय बाकी है और अगर आप आईपीएल 2024 से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहते हैं तो Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !