आईपीएल 2024 ऑक्शन के बाद कैसी दिखती है कोलकाता नाइट राइडर्स

आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होने में अभी चार महीने का समय बाकी है लेकिन इसकी तैयारी लगातार तेज होती जा रही है। पहली बार आईपीएल इतिहास में भारत के बाहर नीलामी की गई। दुबई में बीते 19 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी संपन्न हुई और बहुत कुछ ऐसा हुआ जो आईपीएल के इतिहास में पहली बार देखा गया। 

सबसे बड़ा जो रिकॉर्ड बना वो किसी खिलाड़ी का 24.75 करोड़ में बिकना रहा। और इस रिकॉर्ड को बनाया भी केकेआर ने। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबको चौकाते हुए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के लिए 24.75 करोड़ रूपये झोक दिए। ये आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी बोली रही जो केकेआर ने लगाई।

इस लेख में हम जानेंगे की इतनी महंगी बोली लगाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने और किन-किन खिलाड़ियों को ऑक्शन में ख़रीदा है और केकेआर की टीम अब कैसी दिखती है। आपको इस लेख से अंत तक जुड़े रहना है। तभी आपको इस टीम के बारे में बारीकी से समझ आएगी। 

आईपीएल 2024 ऑक्शन में केकेआर का 11 खिलाड़ियों पर दांव 

1:- कोलकाता नाइट राइडर्स हर नीलामी में सबको चौकाती आई है। और ठीक वैसा ही ही हुआ आईपीएल ऑक्शन 2024 में। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को अपनी टीम में शामिल करने के लिए केकेआर ने एड़ी चोटी का दम लगा दिया था। और अंत में 24.75 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल कर लिया। 

स्टार्क के लिए गुजरात और केकेआर में गजब का बिड देखने को मिल रहा था लेकिन अंत में गुजरात ने हाथ खड़ा कर दिया और कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। वर्ल्ड कप में मिचेल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और इसका नतीजा रहा की वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

2:- वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.5 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया है। इस से उनका मिडिल आर्डर कही ना कही मजबूत दिखेगा। लेकिन शेरफेन रदरफोर्ड केकेआर के विश्वास पर कितना खड़ा उतर पाते है ये आने वाला समय बताएगा।

3:- अफगानिस्तान के शानदार स्पिनर मुजीब उर रहमान को पहले राउंड में कोई खरीदार नहीं मिला था। लेकिन दूसरे राउंड में केकेआर ने उन्हें दो करोड़ रुपए में खरीद के अपनी टीम में शामिल कर लिया। मुजीब का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है आईपीएल में।

4:- इंग्लैंड के गस एटकिंसन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 करोड़ रूपये खर्च किये है। लेकिन उनका प्रदर्शन कैसा रहता है ये देखने वाली बात होगी।

5:- केएस भरत,श्रीकर भरत,चेतन सकारिया और मनीष पांडे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 50-50 लाख रूपये में ख़रीदा है। मनीष पांडेय पहले राउंड में अनसोल्ड रहे थे लेकिन दूसरे राउंड में उन्हें केकेआर ने अपनी टीम में शामिल कर लिया।

6:- शाकिब हुसैन,अंगकृष रघुवंशी और रमनदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों पर केकेआर ने 20-20 लाख रूपये खर्च किये हैं।

आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले केकेआर के रिटेन खिलाड़ी

  1. बल्लेबाज- श्रेयस अय्यर,नीतीश राणा,रिंकू सिंह,रहमनुल्लाह गुरबाज,जेसन रॉय,अनुकूल रॉय 
  2. गेंदबाज- सुनील नरेन, सुयश शर्मा,वरुण चक्रवर्ती,हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा
  3. ऑलराउंडर- आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर

आईपीएल 2024 ऑक्शन के बाद केकेआर की पूरी टीम

किस खिलाड़ी का क्या रोल है,उसके साथ केकेआर की पूरी टीम

सलामी बल्लेबाज

जेसन रॉय,वेंकटेश अय्यर और अंगकृष्ण रघुवंशी

मध्य क्रम

श्रेयस अय्यर,नीतीश राणा,रिंकू सिंह,मनीष पांडे और शेरफेन रदरफोर्ड

विकेटकीपर

रहमानुल्लाह गुरबाज और केएस भरत

ऑलराउंडर

आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय और रमनदीप सिंह

तेज गेंदबाज

मिचेल स्टार्क,गस एटकिंसन,हर्षित राणा,वैभव अरोड़ा,चेतन सकारिया और साकिब हुसैन

स्पिनर

सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा और मुजीब उर रहमान


आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) पर अंतिम विचार

आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के बाद केकेआर की टीम कितनी मजबूत है इसके बारे में आपको इस लेख के माध्यम से समझ आ गया होगा। साथ ही आपको बता दे की केकेआर ने गौतम गंभीर को टीम का मेंटर बना दिया है जिस से इस टीम को और भी मजबूती मिलने वाली है। अगर बात करें की इस टीम का संभावित ग्यारह क्या है तो उसमे श्रेयस अय्यर (कप्तान),रहमनुल्लाह गुरबाज,वेंकटेश अय्यर,नीतीश राणा,आंद्रे रसेल,रिंकू सिंह,सुनील नरेन,मिचेल स्टार्क,हर्षित राणा,वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा खेल सकते हैं।

अगर आईपीएल से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बल्कि Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के माध्यम से आप कोई भी जानकारी ले सकते हैं। साथ ही साथ अगर आप किसी और खेल के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको इसके ब्लॉग्स के माध्यम से जानकारी मिल सकती है।

आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) FAQs :

1:- केकेआर ने आईपीएल सीजन 2024 के लिए सबसे महंगी बोली किस खिलाड़ी के लिए लगाई ?

कोलकाता नाइट राइडर्स ने ना सिर्फ अपने लिए बल्कि पूरे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया। केकेआर ने मिचेल स्टार्क पर 24.75 करोड़ रूपये खर्च किये।

केकेआर ने गौतम गंभीर को अपनी टीम के मेंटर की जिम्मेदारी दी है।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !