आईपीएल ऑरेंज कैप में इन भारतीयों का रहा है जलवा

आईपीएल ऑरेंज कैप (IPL Orange Cap) : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एक ऐसा टूर्नामेंट है जहा से कई युवा खिलाड़ियों को अपने आप को परखने का सही प्लेटफार्म है। आईपीएल ही है जिसने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज भारत को दिए हैं। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताने वाले हैं कि आईपीएल के किस सीजन में कौन सा भारत का बल्लेबाज ऑरेंज कैप जीतने में सफल रहा है। तो आइये बिना देर किये इसके बारे में विस्तार से समझते हैं।

आईपीएल ऑरेंज कैप में भारतीय खिलाड़ी

1:- सचिन तेंदुलकर- क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर से शायद ही कोई क्रिकेट का रिकॉर्ड बचा हो। तेंदुलकर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में तो रन बनाने में माहिर तो थे ही बल्कि आईपीएल में भी खूब उनका बल्ला गर्जा है। सचिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलते थे और उन्होंने 2010 के आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाया था। सचिन के बल्ले से उस समय 618 रन आए थे। और वो पहले भारतीय थे जिन्होंने आईपीएल में ऑरेंज कैप जीता था।

2:- रॉबिन उथप्पा- 2010 में सचिन के ऑरेंज कैप जीतने के बाद सीधे 2014 में दूसरा भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा हुए जिन्होंने भारत के तरफ से ऑरेंज कैप अपने नाम किया था। उथप्पा उस समय कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के तरफ से खेल रहे थे। और उन्होंने ऑरेंज कैप जीत कर दूसरे बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 2014 के आईपीएल में शानदार बल्लेबाज करते हुए 44 के औसत से ताबड़तोड़ 660 रन बनाए थे।

3:- विराट कोहली- रिकॉर्ड मशीन कहिये या फिर रन मशीन विराट कोहली के लिए दोनों ही शब्द सही लगता है। क्योकि इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के हर जगत में अपने कद को बढ़ाया है। समय था 2016 के आईपीएल सीजन का जब कोहली अपने बल्ले से जादूगर की तरह रन बना रहे थे। उस दौरान उनका औसत आईपीएल में सबसे ज्यादा 81.08 का रहा था। उन्होंने 973 रन बनाए थे,जिसके बाद से कोई भी खिलाड़ी एक सीजन में इतना ज्यादा नहीं बना पाया है। भारत के तरफ से कोहली तीसरे भारतीय बल्लेबाज है जिन्होंने आईपीएल में ऑरेंज कैप जीता है।

4:- केएल राहुल- केएल राहुल ने 2020 में अपने बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। किंग्स इलेवन पंजाब के तरफ से खेलते हुए राहुल ने 55.83 के औसत से शानदार 670 रन बनाए थे। आईपीएल इतिहास में वो चौथे भारतीय बल्लेबाज बन चुके थे जिन्होंने आईपीएल में ऑरेंज कैप अपने नाम किया। उस समय वो अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन बाकियो के प्रदर्शन में दम नहीं था जिसके कारण टीम को नुकसान उठाना पड़ा था और टीम हार गई थी।

5:- रुतुराज गायकवाड़- आईपीएल युवाओं को टीम इंडिया में जगह दिलाने का सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है। लेकिन ये पहली बार था की रुतुराज गायकवाड़ जैसा युवा बल्लेबाज 2021 के आईपीएल में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार रन बना रहा था। गायकवाड़ को उसी प्रदर्शन के बाद से टीम इंडिया में खेलने का मौका दिया गया। 2021 में रुतुराज को ऑरेंज कैप से नवाजा गया था जब उन्होंने 45.35 की औसत से 635 रन बनाए थे।

6:- शुबमन गिल- एक और भारत का युवा बल्लेबाज शुबमन गिल ने 2023 के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके हर भारतीय का दिल जीता था। एक समय तो ऐसा भी लगा था की विराट कोहली के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड गिल तोड़ देंगे। लेकिन अंत समय में ऐसा नहीं हो पाया और वो करीब जाकर विराट के रिकॉर्ड के पास तोड़ नहीं पाए। गिल ने 2023 में में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59.33 के औसत से 890 रन बनाने में सफल हुए थे। और वो भारत के छठे बल्लेबाज थे जिन्होंने आईपीएल में भारत के तरफ से ऑरेंज कैप अपने नाम किया था।

आईपीएल ऑरेंज कैप को लेकर भारतीयों की महत्वपूर्ण जानकारी

  1. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भारत के बल्लेबाज विराट कोहली है उन्होंने शानदार सात शतक लगाए हैं।
  2. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन भी विराट कोहली के नाम ही है। कोहली ने 237 मैचों में 7263 रन बनाए हैं।
  3. आईपीएल में विराट कोहली और शिखर धवन के नाम 50-50 अर्धशतक है।

आईपीएल ऑरेंज कैप को लेकर अंतिम विचार

आईपीएल ऑरेंज कैप (IPL Orange Cap) में किन-किन भारतीय बल्लेबाज ने ऑरेंज कैप अपने नाम किया है। इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में दे दी गई है। आपको हर वो बल्लेबाज के बारे में बताया गया है। जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। ये तो हो गई आईपीएल की बात लेकिन अगर आप इसके आलावा कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स आपके लिए हर वो जानकारी तैयार रखा है।आईपीएल ऑरेंज कैप (IPL Orange Cap) FAQs :


1:- आईपीएल इतिहास में भारत के तरफ से किन दो बल्लेबाजों ने 50 अर्धशतक लगाया है ?

भारत के तरफ से विराट कोहली और शिखर धवन ने 50 अर्धशतक जड़े हैं।


डेविड वार्नर ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 61 अर्धशतक लगाए हैं।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !