आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज

आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक (Most half centuries in IPL) : विश्व भर में सबसे ज्यादा किसी क्रिकेट लीग को पसंद किया जाता है तो उसमे सबसे पहले पायदान पर आता है इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल। ये एक ऐसा टूर्नामेंट हैं जिसमे क्रिकेट खेलने वाले सभी खिलाड़ी हिस्सा लेना चाहते हैं लेकिन उनके प्रदर्शन से उनको आईपीएल टीमें अपनी टीम में जगह देती है। तो आज हम इस लेख में बात करने वाले हैं उन आईपीएल के बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज

1:- ऑस्ट्रेलिया के धासू बल्लेबाज डेविड वार्नर को आईपीएल खूब भाता है। जब भी रन बनाने की जरूरत पड़ती है तो डेविड वार्नर अपने टीम के लिए खड़े रहते है। जिस टूर्नामेंट में भारत के सबसे ज्यादा खिलाड़ी खेलते हो उस आईपीएल में डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं।

वार्नर 2009 में आईपीएल खेलना शुरू किया था और 176 मैचों में 6397 रन बनाए हैं जिसमे 61 अर्धशतक शामिल है।

2:- भारत के रन मशीन और आईपीएल में आरसीबी के तरफ से खेलने वाले विराट कोहली का बल्ला आईपीएल में भी खूब बोला है। तभी तो कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 

विराट ने आईपीएल में 237 मैचों में शानदार 37.24 के औसत से 7263 रन बनाए जिसमे 50 अर्धशतक भी शामिल है। और वो आईपीएल में दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ा है।

3:- भारत के ही एक और स्टार खिलाड़ी और शानदार ओपनर शिखर धवन का बल्ला भी आईपीएल में खूब बोला है। धवन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं।आईपीएल में रन बनाने के मामले में शिखर विराट के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

शिखर धवन ने आईपीएल के 217 मैचों में 6617 रन बनाए हैं जिसमे 50 अर्धशतक शामिल है।

4:- हिटमैन के नाम से लोकप्रिय रोहित शर्मा एक ऐसे बल्लेबाज जो शुरू से ही तेज पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं,सफल बल्लेबाज के साथ साथ वो बेहतरीन कप्तान भी हैं। अर्धशतक लगाने के मामले में शर्मा चौथे स्थान पर हैं।

रोहित ने आईपीएल में 243 मैच खेले हैं और 6211 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 42 अर्धशतक आए हैं।

5:- दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज और 360 डिग्री के नाम से  प्रचलित एबी डिविलियर्स भी आईपीएल में खूब गरजे हैं। जब भी टीम को तेजी से रन बनाने की जरूरत पड़ती थी तब डिविलियर्स उस भार को अपनी टीम के लिए उठाते थे। तभी तो वो पांचवे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाया है।

एबी डिविलियर्स ने खेले गए 184 मैचों मे 40 अर्धशतक लगाए हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक को लेकर महत्वपूर्ण सूचना

  • भारत के तरफ से विराट कोहली और शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 50-50 अर्धशतक लगाए हैं।
  • डेविड वार्नर ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं।
  • 50 से ज्यादा अर्धशतक तीन बल्लेबाजों ने लगाए हैं जिसमे पहले स्थान पर डेविड वार्नर,दूसरे पर विराट कोहली और तीसरे स्थान पर शिखर धवन हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक का पूरा विवरण

खिलाड़ी

मैच

रन

अर्धशतक

डेविड वार्नर

176

6397

61

विराट कोहली

237

7263

50

शिखर धवन

217

6617

50

रोहित शर्मा

243

6211

42

एबी डिविलियर्स

184

5162

40


आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक को लेकर आखरी विचार

आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक (Most half centuries in IPL) किन बल्लेबाजो के नाम दर्ज है इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस लेख में दे दी गई है। अगर ऐसे और रिकॉर्ड्स के बारे में पढ़ना और जानना चाहते हैं तो Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग के माध्यम से वो जानकारी आपको मिल जाएगी।

आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक (Most half centuries in IPL) FAQs 

आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक किस बल्लेबाज ने बनाया है?

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 61 अर्धशतक लगाए हैं।

आईपीएल में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा सात शतक लगाए हैं।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !