GT vs CSK हेड टू हेड : गुजरात टाइटंस और सीएसके में किसका पलड़ा भारी ?

GT vs CSK हेड टू हेड : गुजरात टाइटंस को पहली बार 2022 मे आईपीएल खेलने का मौका मिला था। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस टीम ने ना सिर्फ 2022 में खेला बल्कि राजस्थान रॉयल्स की तरह अपने पहले ही सीजन में आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा भी जमा लिया था। इस टीम ने मात्र दो ही सीजन अभी तक खेले हैं और दोनों ही बार फाइनल तक का सफर तय किया है। 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को हरा कर पांचवी बार ख़िताब जीता था।

आज हम इन्ही दोनों टीमों के हेड टू हेड मैच के बारे में बात करने वाले हैं। साथ ही बात होगी उन बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बारे में भी जिन्होंने एक दूसरे के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और विकेट दर्ज किया है। तो आइये बिना किसी देरी के दोनों के आमने-सामने का रिकॉर्ड जानते हैं।

GT vs CSK हेड टू हेड : चेन्नई सुपर किंग्स से थोड़ा आगे गुजरात टाइटंस

1:- पहली बार दोनों टीमों का आमना-सामना 17 अप्रैल 2022 को हुआ था जब गुजरात ने चेन्नई को हरा दिया था।

2:- उस मैच को गुजरात टाइटंस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट से जीत लिया था।

3:- 15 मई 2022 में ही फिर एक बार दोनों आमने-सामने थे,लेकिन रिजल्ट एक बार फिर गुजरात के नाम रहा। इस बार गुजरात ने चेन्नई को सात विकेट से हराया। 

4:- लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने इन सब का बदला एक ही मैच में लिया,जब 2023 के आईपीएल के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया था।

5:- अभी तक के आईपीएल में दोनों के बीच मात्र पांच मुकाबले खेले गए हैं जिसमे गुजरात के नाम तीन और चेन्नई के नाम दो रहे हैं।

GT vs CSK हेड टू हेड : दोनों टीमों को लेकर जानकारी

  • चेन्नई सुपर किंग्स का गुजरात टाइटंस के खिलाफ 223 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस का चेन्नई के सामने 192 सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • गुजरात टाइटंस का चेन्नई के सामने सबसे कम स्कोर 134 का रहा है वही चेन्नई का गुजरात टाइटंस के सामने 132 का रहा है।

GT vs CSK हेड टू हेड : आमने-सामने का पूरा रिकॉर्ड

खेले गए मैच

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत

गुजरात टाइटंस की जीत

रिजल्ट नहीं

5

2

3

0

GT vs CSK हेड टू हेड : दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज

ये सब कुछ जानने के बाद अब समय है ये जानने का की वो कौन से बल्लेबाज और गेंदबाज हैं जो दूसरी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन और विकेट निकाले हैं। इसकी भी पूरी जानकारी आपको निचे टेबल के माध्यम से बताया गया है।

चेन्नई के बल्लेबाज गुजरात के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

ऋतुराज गायकवाड़

5

304

0

4

92

60.80

अम्बाती रायडू

4

94

0

0

46

23.50

डेवॉन कॉनवे

4

93

0

0

47

23.25

शिवम दुबे

5

71

0

0

32*

17.75

रविंद्र जाडेजा

4

60

0

0

22*

30.00


गुजरात के बल्लेबाज चेन्नई के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

रिद्धिमान साहा

5

169

0

2

67*

42.25

शुभमन गिल

5

162

0

1

63

32.40

साई सुदर्शन

2

118

0

1

96

59.00

डेविड मिलर

4

113

0

1

94*

113.00

राशिद खान

5

80

0

0

40

26.66


चेन्नई के गेंदबाज गुजरात के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

मथीशा पथिराना

3

6

2/24

रविंद्र जाडेजा

4

5

2/18

महीश तीक्षणा

3

4

2/24

ड्वेन ब्रावो

1

3

3/23

दीपक चाहर

3

3

2/29


गुजरात के गेंदबाज चेन्नई के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

मोहम्मद शमी

5

7

2/19

अल्जारी जोसेफ

3

5

2/33

मोहित शर्मा

2

5

3/36

राशिद खान

5

4

2/26

नूर अहमद

2

3

2/17


GT vs CSK हेड टू हेड : समापन विचार

ऊपर के टेबल में जितने भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के आंकड़े रखे गए हैं वो सब सिर्फ एक दूसरे टीम के खिलाफ खेले गए मैचों के आंकड़े हैं। वही इस लेख को पढ़ने के बाद अब तक आपको ये समझ आ चुका होगा की GT vs CSK हेड टू हेड कैसा रहा है और कौन से टीम किसपे भारी पड़ी है। अन्य की आईपीएल टीमों के रिकॉर्ड के लिए आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं।

GT vs CSK हेड टू हेड : (GT vs CSK Head to Head) FAQs :

1:- गुजरात टाइटंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर क्या रहा है ?

गुजरात टाइटंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 178 रन रहा है।

 

चेन्नई सुपर किंग्स के सामने गुजरात टाइटंस का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214 का रहा है।

 
Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *