GT vs KKR हेड टू हेड : गुजरात और केकेआर में किसका पलड़ा भारी?

GT vs KKR हेड टू हेड : एक तरफ आईपीएल की दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स तो दूसरी तरफ मात्र दो सालो के आईपीएल में दो बार फाइनल खेलने वाले गुजरात टाइटंस,जिसमे इस टीम को एक ख़िताब भी मिला है। दोनों का आईपीएल रिकॉर्ड कैसा रहा है जब ये एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरते हैं। अगर इस प्रश्न का जवाब आप भी जानना चाहते हैं तो इस लेख से अंत तक बने रहिये।

क्योकि यहाँ हम गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए सभी मुकाबलों के बारे में तो बताएँगे ही बल्कि उसके साथ-साथ एक दूसरे के खिलाफ अच्छे खेल का प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज और गेंदबाजों के बारे में भी चर्चा करेंगे।

GT vs KKR हेड टू हेड : दोनों के बीच अब तक मात्र तीन मुकाबले हुए हैं 

1:- गुजरात टाइटंस ने अपना आईपीएल का पहला सीजन 2022 में खेला था और पहले ही सीजन में राजस्थान को हरा कर आईपीएल का ख़िताब भी अपने नाम किया था।

2:- लेकिन इस दौरान पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स से गुजरात का भिड़ंत 23 अप्रैल 2022 में हुआ था,जिसमे आठ रनों से गुजरात ने मुकाबला जीत लिया था।

3:- उसके बाद बाकी के दो मुकाबले आईपीएल सीजन 2023 में हुआ। जब एक मुकाबले में रिंकू सिंह ने गुजरात के गेंदबाज यश दयाल पर लगातार पांच छक्के लगाकर मैच को तीन विकेट से जीत लिया था।

4:- उसी सीजन में एक और मुकाबला खेला गया जिसमे गुजरात ने पुरानी हार का बदला लेते हुए मैच सात विकेट से जीत लिया था।

5:- कुल मिलाकर दोनों के बीच इन दो सालो में मात्र तीन मैच हुए जिसमे गुजरात ने दो और केकेआर ने एक मैच जीता है।

GT vs KKR हेड टू हेड : दोनों टीमों को लेकर जानकारी

  1. कोलकाता नाइट राइडर्स का गुजरात टाइटंस के खिलाफ 207 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  2. दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस का कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 204 सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  3. गुजरात टाइटंस का कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने सबसे कम स्कोर 156 का रहा है वही केकेआर का गुजरात टाइटंस के सामने 148 का रहा है।

GT vs KKR हेड टू हेड : आमने-सामने का पूरा रिकॉर्ड

खेले गए मैच

कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत

गुजरात टाइटंस की जीत

रिजल्ट नहीं

3

1

2

0


GT vs KKR हेड टू हेड : दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज

अब तक आपने गुजरात और केकेआर के हेड टू हेड मुकाबलों के बारे में जान रहे थे लेकिन अब आप जानेंगे की कौन सा बल्लेबाज और गेंदबाज एक दूसरे के खिलाफ बेहतरीन खेले हैं। 
 

केकेआर के बल्लेबाज गुजरात टाइटंस के सामने 

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

वेंकटेश अय्यर

3

111

0

1

83

37.00

रिंकू सिंह

3

102

0

0

48*

51.00

रहमानुल्लाह गुरबाज़

2

96

0

1

81

48.00

आंद्रे रसेल

3

83

0

0

48

27.66

नितीश राणा

3

51

0

0

45

17.00


 गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज  केकेआर के सामने 

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

विजय शंकर

2

114

0

2

63*

57.00

शुभमन गिल

3

95

0

0

49

31.66

हार्दिक पांड्या

2

93

0

1

67

46.50

डेविड मिलर

3

61

0

0

32*

61.00

साईं सुदर्शन

1

53

0

1

53

53.00


केकेआर के गेंदबाज  गुजरात टाइटंस के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

आंद्रे रसेल

3

5

4/5

सुनील नरेन

3

4

3/33

टिम साउदी

1

3

3/24

हर्षित राणा

1

1

1/25

शिवम मावी

1

1

1/36


गुजरात टाइटंस के गेंदबाज केकेआर के सामने 
 

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

मोहम्मद शमी

3

6

3/33

राशिद खान

3

5

3/37

अलज़ारी जोसेफ

2

3

2/27

जोश लिटिल

2

3

2/25

नूर अहमद

1

2

2/21


GT vs KKR हेड टू हेड : समापन विचार

जितने भी आंकड़े आपके सामने इस लेख के माध्यम से आप तक पंहुचा गया है वो सब के सब आईपीएल 2023 तक के हैं। इतना सब कुछ लेख में बताने के बाद ये कहा जा सकता है की आपको GT vs KKR हेड टू हेड के साथ-साथ उन खिलाड़ियों के बारे में भी पता चल चुका होगा जिन्होंने एक दूसरे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। अधिक जानकारी के लिए आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स भी पढ़ सकते हैं।
 

GT vs KKR हेड टू हेड : (GT vs KKR Head to Head) FAQs :

1:- गुजरात टाइटंस के सामने केकेआर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर क्या रहा है ?

गुजरात टाइटंस के सामने केकेआर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 207 रन रहा है।

 

केकेआर के सामने गुजरात टाइटंस का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 204 का रहा है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *