SRH vs DC हेड टू हेड : हैदराबाद और दिल्ली में किसका पलड़ा भारी?

SRH vs DC हेड टू हेड (SRH vs DC Head to Head) : एक तरफ सनराइजर्स हैदराबाद तो दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स। इस सीजन हैदराबाद में पैट कमिंस के आने से टीम जरूर मजबूत हुई है लेकिन दूसरी तरफ ऋषभ पंत के दिल्ली में वापस लौट आने से टीम को नई धार मिलने वाली है क्योकि पंत कई महीनों से क्रिकेट से कार एक्सीडेंट के वजह से दूर थे।

अब देखना ये होगा की जब ये दोनों आमने-सामने होंगे तो सबसे ज्यादा भारी कौन किसपे पड़ेगा क्योकि इन दोनों का पहले का आपस का रिकॉर्ड कैसा इसके बारे में हमने इस लेख में विस्तार से आपको समझाया है।

SRH vs DC हेड टू हेड : दोनों का शानदार रिकॉर्ड

1:- उस मैच को देखने वाले भी ज्यादा होते हैं जो मैच रोमांचक हो,वैसी ही लड़ाई तब देखने को मिलती है जब सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होते हैं।

2:- सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल में हिस्सा 2013 में बनाया गया था।तब पहली बार उसी सीजन में दिल्ली और हैदराबाद की आपस में भिड़ंत हुई थी।

3:- सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स एक दूसरे के खिलाफ पहली बार 12 अप्रैल 2013 को भिड़े थे,इस मुकाबले में सनराइजर्स ने दिल्ली को तीन विकेट से शिकस्त दिया था।

4:- दूसरा मुकाबला भी उसी सीजन में खेला गया,जो दोनों के बीच चार मई को खेला गया और नतीजा एक बार फिर 6 विकेट से हैदराबाद के पक्ष में रहा था।

5:- अब तक दोनों के बीच कुल 23 मुकाबले हुए हैं। जिसमे से 12 हैदराबाद के नाम और 11 दिल्ली कैपिटल्स के नाम रहा है।

SRH vs DC हेड टू हेड : दोनों टीमों को लेकर जानकारी

  • सनराइजर्स हैदराबाद का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 219 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स का सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 207 सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • सनराइजर्स हैदराबाद का दिल्ली कैपिटल्स के सामने सबसे कम स्कोर 116 का रहा है वही दिल्ली का सनराइजर्स के सामने 80 का रहा है।

SRH vs DC हेड टू हेड : आमने-सामने का पूरा रिकॉर्ड

खेले गए मैच

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत

दिल्ली कैपिटल्स की जीत

रिजल्ट नही

23

12

11

0

 

SRH vs DC हेड टू हेड : दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज

अब तक आपने जाना की सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के इतिहास में अब तक कितनी बार आमने-सामने हो चुके हैं और उस दौरान कौन सी टीम किसपे भारी पड़ी है लेकिन अब आपको बताने वाले हैं कि वो कौन-कौन से बल्लेबाज और गेंदबाज हैं जिन्होंने एक दूसरे के खिलाफ अपना बेहतर प्रदर्शन किया है।

हैदराबाद के बल्लेबाज दिल्ली के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

केन विलियमसन

13

493

0

4

89

54.77

डेविड वार्नर

15

448

0

4

73

34.46

शिखर धवन

11

357

0

2

92*

35.70

जॉनी बैरस्टो

4

180

0

1

53

45.00

मनीष पांडेय

8

146

0

0

44*

24.33


दिल्ली के बल्लेबाज हैदराबाद के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

ऋषभ पंत

15

492

1

0

128*

44.72

श्रेयस अय्यर

13

378

0

2

60

34.36

शिखर धवन

8

218

0

1

78

27.25

पृथ्वी शॉ

8

211

0

3

65

26.37

करुण नायर

4

175

0

1

83*

58.33


हैदराबाद के गेंदबाज दिल्ली के सामने

 

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

भुवनेश्वर कुमार

18

17

2/11

राशिद खान

12

15

3/7

डेल स्टेन

5

9

2/11

केके अहमद

5

7

3/30

एस कौल

6

7

2/31


दिल्ली के गेंदबाज हैदराबाद के सामने

 

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

कगिसो रबाडा

8

14

4/22

अमित मिश्रा

12

9

2/19

अक्षर पटेल

10

9

2/21

क्रिस मॉरिस

5

8

4/26

नाथन कल्टर-नील

4

6

2/25


SRH vs DC हेड टू हेड : समापन विचार

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल की दो बेहतरीन टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में आपको इस लेख के माध्यम से विस्तार से बताया गया है। यहाँ आपको हर वो जानकारी दी गई है जो इस लेख से सम्बंधित रही है।अगर आप इसके आलावा भी किसी की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स को पढ़ कर जानकारी जुटा सकते हैं।

SRH vs DC हेड टू हेड (SRH vs DC Head to Head) FAQS :

सनराइजर्स हैदराबाद के सामने दिल्ली कैपिटल्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 207 रन रहा है।

 

दिल्ली कैपिटल्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 219 का रहा है।

 

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Get Your ID !