SRH vs RR हेड टू हेड : हैदराबाद और राजस्थान में किसका पलड़ा भारी?

SRH vs RR हेड टू हेड (SRH vs RR Head to Head) : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक-एक बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल की दो महत्वपूर्ण टीम मानी जाती है। लेकिन ये बहुत ही कम लोगो को जानकारी है की इन दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड अब तक के आईपीएल में कैसा रहा है।

लेकिन आज हम इस लेख में आपको बताने वाले हैं कि राजस्थान और हैदराबाद में कौन सी टीम किस टीम पर भारी रही है। चुकी सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल में पहली बार 2013 में खेलने का मौका दिया गया था। तो आइये इसके बारे में और भी विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं।

SRH vs RR हेड टू हेड : बराबर की लड़ाई

1:- आईपीएल सीजन 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल तीन मुकाबले खेले गए थे।

2:- पहला मुकाबला 27 अप्रैल 2013 को खेला गया था जब राजस्थान रॉयल्स ने उस मुकाबले को आठ विकेट से अपने नाम किया था।

3:- उसी सीजन में 17 मई को दोनों के बीच एक और मुकाबला खेला गया जब पिछली हार का बदला लेते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को 23 रनों से शिकस्त दे दिया था।

4:- उसी सीजन में फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मुकाबला खेला गया था जहा राजस्थान ने हैदराबाद को 4 विकेट से हरा कर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।

5:- अब तक के आईपीएल इतिहास में दोनों टीमें 18 बार आमने-सामने हुई है और दोनों ने ही 9-9 मुकाबले जीते हैं।

SRH vs RR हेड टू हेड : दोनों टीमों को लेकर जानकारी

  1. सनराइजर्स हैदराबाद का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 217 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  2. दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स का सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 220 सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  3. सनराइजर्स हैदराबाद का राजस्थान रॉयल्स के सामने सबसे कम स्कोर 127 का रहा है वही राजस्थान का सनराइजर्स के सामने 102 का रहा है।

SRH vs RR हेड टू हेड : आमने-सामने का पूरा रिकॉर्ड

खेले गए मैच

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत

राजस्थान रॉयल्स की जीत

रिजल्ट नही

18

9

9

0

 

SRH vs RR हेड टू हेड : दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज

अब तक आपने जाना की सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स कब-कब आपस में आईपीएल में टकराए हैं और कौन सी टीम किसपे भारी पड़ी है। लेकिन यहाँ हम बताने वाले हैं की कौन सा बल्लेबाज और गेंदबाज एक दूसरे के खिलाफ शानदार रहा है।

हैदराबाद के बल्लेबाज राजस्थान के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

शिखर धवन

9

253

0

2

78*

31.62

मनीष पांडेय

7

246

0

3

83*

49.20

डेविड वार्नर

8

241

0

1

69

30.12

केन विलियमसन

8

221

0

2

63

44.20

डैरेन सेमी

4

118

0

1

60

29.50


राजस्थान के बल्लेबाज हैदराबाद के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

संजू सैमसन

17

688

1

4

102*

49.14

जोस बटलर

9

354

1

2

124

39.33

अजिंक्य रहाणे

11

347

0

4

70

34.70

शेन वॉटसन

6

159

0

1

98*

31.80

यशस्वी जायसवाल

5

157

0

1

54

31.40

हैदराबाद के गेंदबाज राजस्थान के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

भुवनेश्वर कुमार

12

12

4/14

राशिद खान

8

9

2/25

डेल स्टेन

5

8

2/17

एस कौल

5

6

2/17

कर्ण शर्मा

7

6

2/33


राजस्थान के गेंदबाज हैदराबाद के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

जेम्स फॉकनर

7

12

5/16

युजवेंद्र चहल

3

11

4/17

शेन वॉटसन

6

7

3/13

जोफरा आर्चर

4

6

3/26

जयदेव उनादकट

6

6

2/26

SRH vs RR हेड टू हेड : समापन विचार

अब टाक आपने जाना की SRH vs RR हेड टू हेड का रिकॉर्ड कैसा रहा है और कौन सी टीम किसपे भारी रही है। साथ ही इस लेख में ये भी बताया गया है कि एक दूसरे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी कौन-कौन से हैं। इसके आलावा भी अगर आईपीएल से सम्बंधित या फिर किसी अन्य खेल के बारे में जानना चाहते हैं तो Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स से वो सारी जानकारी ले सकते हैं।

SRH vs RR हेड टू हेड (SRH vs RR Head to Head) FAQS :

1:- सनराइजर्स हैदराबाद के सामने राजस्थान रॉयल्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर क्या रहा है?

सनराइजर्स हैदराबाद के सामने राजस्थान रॉयल्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 220 रन रहा है।

 

राजस्थान रॉयल्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 217 का रहा है।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Get Your ID !