साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का T20 वर्ल्ड कप को लेकर ऐलान

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम T20 (South Africa Cricket Team T20) : विश्व क्रिकेट मे अगर जब भी मजबूत टीम की बात होती है तो उसमे से एक टीम दक्षिण अफ्रीका की भी है। भले ही आईसीसी टूर्नामेंट मे अफ्रीका की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुई हो लेकिन ये टीम कभी कमजोर नहीं रही है। इस टीम के पास पहले भी अच्छे खिलाड़ी थे और आज भी इस टीम के पास बेहतरीन खिलाड़ी है।

दो जून से टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत वेस्टइंडीज और अमेरिका में हो रहा है और उसकी तैयारी भी जोरो पर है। वही कई देश के कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल का हिस्सा बने हुए हैं और अपनी-अपनी टीमों को जीताने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। इस बार आईपीएल में हैदराबाद की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडन माक्ररम को कप्तानी से हटा कर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को कप्तान बनाया था।

लेकिन जब दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा की तो उसमे एडन माक्ररम को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। ये वही एडन माक्ररम है जिन्हे आईपीएल में कई मौको पर प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया है। लेकिन इसमें कोई संदेह नही की वो एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। तो आइये समझते हैं कि दक्षिण अफ्रीका के तरफ से वर्ल्ड कप के लिए कीन्हे मौका दिया गया है।

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए

1- बल्लेबाज- एडन माक्ररम (कप्तान),रीजा हेंड्रिक्स,डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स

2- ऑल राउंडर- मार्को यान्सन

3- विकेटकीपर- हेनरिक क्लासेन,क्विंटन डी कॉक और रियान रिक्लटन

4- गेंदबाज- ओटिनल बार्टमैन,गेराल्ड कोएत्जी,बेरोन फार्च्युन,केशव महाराज,एनरिक नॉर्खिया,कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी

5- रिजर्व खिलाड़ी- नांद्रे बर्गर और लुंगी एन्गीडी

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम T20 : इनपे रहेंगी नजरे

  • एडन माक्ररम : किसी भी टीम के कप्तान का दायित्व होता है की वो अपने टीम के लिए वो सब करे जो उसे जीत तक ले जाती हो। और यही उम्मीद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन माक्ररम से वर्ल्ड कप में रहने वाली है।
  • ट्रिस्टन स्टब्स : ट्रिस्टन स्टब्स एक युवा बल्लेबाज है और उन्होंने आईपीएल में अपने बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। टी-20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को उनसे काफी उम्मीद रहने वाली है।
  • कगिसो रबाडा : टी-20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के पेस की जिम्मेदारी कगिसो रबाडा को दी गई है। रबाडा ऐसे खिलाड़ी हैं जो बड़े मौके का इंतजार करते हैं और आपने सर्वश्रेष्ठ देते हैं।
  • हेनरिक क्लासेन : विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। आईपीएल में हैदराबाद के लिए इन्होने जैसी पारियां खेली है वो वाकई इस बल्लेबाज की क्षमता को दिखाता है।

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम T20 : टाइम टेबल

तारीख

मुकाबला

जगह

03 जून

दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका

न्यूयॉर्क

08 जून

दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स

न्यूयॉर्क

10 जून

दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश

न्यूयॉर्क

14 जून

दक्षिण अफ्रीका बनाम नेपाल

सेंट विंसेंट


साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम T20 पर आखरी विचार

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम T20 (South Africa Cricket Team T20) में वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में किसे मौका दिया है। इसकी पूरी जानकारी विस्तार से इस लेख में बताया गया है। इसके अलावा वर्ल्ड कप में खेल रही किसी अन्य टीम के बारे में कोई जानकारी चाहिए तो आप बेझिझक Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ कर जानकारी ले सकते हैं। यहाँ आसान भाषा में टी-20 वर्ल्ड कप से सम्बंधित हर जानकारी दी गई है।

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम T20 (South Africa Cricket Team T20) FAQs :

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग मुकाबलों मे दक्षिण अफ्रीका,श्रीलंका,नीदरलैंड्स,बांग्लादेश और नेपाल से भिड़ने वाला है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी एडन माक्ररम को सौपी गई है।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Get Your ID !