Asia Cup Super 4 : एशिया कप सुपर 4 का शेड्यूल,इस दिन होगा भारत-पाक का मुकाबला

Asia Cup Super 4 (एशिया कप सुपर 4) की वो चार टीमें तय हो चुकी जो अब फाइनल में जगह बनाने के लिए आपस में टकराएंगी। वही नेपाल और अफगानिस्तान एशिया कप से बाहर हो चुका है। नेपाल और अफगानिस्तान एशिया कप के मुकाबलों में एक मैच भी नहीं जीत पाई जिसका नतीजा रहा की उन्हें बाहर होना पड़ा। नेपाल जिस ग्रुप में था उसमे मजबूत भारत और पाकिस्तान थे तो दूसरी ओर अफगानिस्तान के ग्रुप में श्रीलंका और बांग्लादेश थे।

अब समय सुपर-4 का है जहा भारत,बांग्लादेश,पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इन चारो टीमों में श्रीलंका एकमात्र टीम थी जिसने अपने दोनों मैच जीत कर सुपर-4 में जगह बनाई है। अब यहाँ हम जानेंगे कि भारत सहित बाकी की तीन टीमों का मुकाबला कब और किस समय पे खेला जाना है।

Asia Cup Super 4 : चार टीम सुपर-4 के लिए क्वालीफाई

1: पाकिस्तान : पाकिस्तान एशिया कप की पहली ऐसी टीम थी जिसने सुपर-4 में सबसे पहले जगह बनाने में कामयाब रही थी। अपने पहले ही मुकाबले में नेपाल को बड़े अंतर से हराने के बाद ये लगभग तय हो चुका था की वो सुपर-4 में जायँगे। लेकिन जब भारत के साथ मुकाबला हुआ तब मैच रद्द करना पड़ा बारिश के वजह से। जिसके बाद पाकिस्तान एशिया कप के सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर गई।

2: भारत : भारत भी एशिया कप के सुपर-4 में जगह बनाने में सफल हुआ। भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था जिसमे उसके बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। फिर भी ईशान किशन और हार्दिक पांड्या के पारी के बदौलत एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाय थे। 

लेकिन बार-बार बारिश के वजह से अंत में फैसला किया गया की मैच रद्द ही करना पड़ेगा जिसके बाद भारत को एक पॉइंट दे दिया गया। उसके बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम ने नेपाल को 10 विकेट से हरा के सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली।

3: बांग्लादेश : भले ही बांग्लादेश एक ही मैच जीतने में कामयाब रही हो लेकिन वो सीधे क्वालीफाई कर गई थी। अफगानिस्तान के एक भी मैच न जीतने का फायदा सीधे तौर पे बांग्लादेश को मिला। लेकिन आपको बता दे कि इस टीम ने अपना पहला मैच सुपर-4 का खेल लिया है जिसमे उसको पाकिस्तान के हाथो हार मिली है।

4: श्रीलंका : अफगानिस्तान ने एक बार तो ऐसा लगा था की श्रीलंका को सुपर-4 में जाने से रोक दिया। लेकिन गेंदबाजों के सूझबूझ और अफगानिस्तान के मैनेजमेंट के गलती के वजह से श्रीलंका आज सुपर-4 मे है। अफगानिस्तान को पता ही नहीं था की उसे कितने गेंद रहते मैच जीतना है जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा एशिया कप से बाहर होकर।

Asia Cup Super 4 में भारत के मुकाबले

  • अब तय हो चुका है कि भारत,पाकिस्तान,बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच बाकी के मैच खेला जाना है।
  • जिसमे भारत का पहला सुपर-4 मैच 10 सितम्बर यानी रविवार को खेला जाएगा। आपको पता होगा कि जब एशिया कप के ग्रुप मैच में भारत और पाकिस्तान आपस में भीड़े थे तब भारत की स्थिति काफी ख़राब थी। 
  • पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भारत के टॉप आर्डर की कमर तोड़ के रख दी थी। उम्मीद है भारत इस से सीख के आने वाले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगा।
  • दूसरा मैच 12 सितम्बर को श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा। श्रीलंका ग्रुप मैच में अपने अपने ग्रुप की टेबल टॉपर थी।
  • सुपर-4 का आखरी मुकाबला भारत को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।

तारीख

मैच

समय

जगह

10 सितम्बर

पाकिस्तान बनाम भारत

दोपहर 3 बजे

कोलंबो

12 सितम्बर

भारत बनाम श्रीलंका

दोपहर 3 बजे

कोलंबो

15 सितम्बर

भारत बनाम बांग्लादेश

दोपहर 3 बजे

कोलंबो

Asia Cup Super 4 : पूरा शेड्यूल

तारीख

मैच

समय

जगह

6 सितम्बर

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश

दोपहर 3 बजे

लाहौर

9 सितम्बर

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

दोपहर 3 बजे

कोलंबो

10 सितम्बर

पाकिस्तान बनाम भारत

दोपहर 3 बजे

कोलंबो

12 सितम्बर

भारत बनाम श्रीलंका

दोपहर 3 बजे

कोलंबो

14 सितम्बर

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका

दोपहर 3 बजे

कोलंबो

15 सितम्बर

भारत बनाम बांग्लादेश

दोपहर 3 बजे

कोलंबो

जैसा की आपको पता होगा कि एशिया कप का फाइनल रविवार को 17 सितम्बर को खेला जाएगा। अब फ़ाइनल में कौन सी टीम जगह बनाने में कामयाब होती है वो आने वाले समय में पता चलेगा। साथ ही साथ आपको ये भी बताते चले की अगर क्रिकेट या खेल से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पे जाकर पढ़ सकते हैं।






प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *