Bangladesh vs India head to head : भारत से विश्व कप में एक बार जीत पाया है बांग्लादेश

Bangladesh vs India head to head : वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चुका है और सभी टीमें एक-एक मैच हर टीम के खिलाफ इस वर्ल्ड कप में खेलेंगी। वही पाकिस्तान को हराने के बाद भारत अगला मुकाबला बांग्लादेश से खेलेगा। वनडे विश्व कप में दोनों के बीच अभी तक कुल चार मैच खेले गए हैं लेकिन बांग्लादेश अभी तक मात्र एक ही मैच अपने नाम कर पाया है।

ये चार मैच कब कहा खेले गए हैं। इसके बारे में अगर जानना चाहते हैं तो इस लेख को आपको बड़े ही ध्यान से अंत तक पढ़ना होगा क्योकि इसमें वो सब कुछ बताया गया है,बड़े ही आसान भाषा में। तो आइये जानते हैं की कब भारत ने बांग्लादेश को हराया है और कब बांग्लादेश ने भारत को वर्ल्ड कप में पटखनी दी है।

Bangladesh vs India head to head : चार मैच में तीन भारत जीता

1: सबसे पहली बार जब ये दोनों आपस में टकराए थे तो बांग्लादेश ने भारत को हरा कर वर्ल्ड कप से ही बाहर कर दिया था। ये समय था 2007 का जब पोर्ट ऑफ स्पेन में बांग्लादेश ने भारत को पांच विकेट से शिकस्त दिया था। उस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से धरासायी हुई थी। गांगुली और युवी का बल्ला थोड़ा बहुत चला था। लेकिन वो हार नहीं बचा पाय।

192 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी बांग्लादेश की टीम के तरफ से बल्लेबाजी में मुश्फिकुर रहीम,तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को पांच विकेट से जीत दिलाया। बांग्लादेश के इस जीत के तुरंत बाद ही भारत विश्व कप से बाहर हो गया था।

2: 2007 के हार का दर्द भारत ने 2011 में तब खत्म किया जब बांग्लादेश को हरा दिया। इस मैच में भारत के बल्लेबाजो ने बांग्लादेशी गेंदबाजो की एक नहीं चलने दी और खूब रन बटोरे। ओपनर सहवाग दोहरे शतक के तरफ बढ़ रहे थे लेकिन 175 रनो पर वो आउट हो गए। लेकिन उसके पहले उन्होंने अपना काम कर दिया था। बाद में विराट कोहली ने भी शतक ठोक के स्कोर और बढ़ा दिया।

बोर्ड पे 370 रन थे और बांग्लादेश को जीतने के लिए एक रन अधिक बनाना था। जो आसान नहीं था लेकिन इसके बाद भी  लड़ी और अंत में  87 रन से मैच हार गई।उस मैच में भारत के तरफ से मुनाफ पटेल ने चार विकेट लिए थे।

3: 2015 में कारवां पंहुचा ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में। जहा उछाल लेती गेंदों को सामने टिके रहना आसान नहीं था लेकिन इसके बाद भी रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगा के बांग्लादेश के बल्लेबाजो के काम को बढ़ा दिया। भारत ने उस मैच में 303 का लक्ष्य रखा और अंत में 109 रनो से जीत लिया।

4: वर्ल्ड कप में दोनों टीम आखरी बार 2019 के वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुई थी। उस मैच में भी भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया था। एक बार फिर से रोहित शर्मा ने उस मैच में शतक लगाया और टीम का स्कोर 314 तक पहुंचाया था। बांग्लादेश ने अच्छा संघर्ष किया लेकिन अंत में 28 रन से हार गई। बुमराह ने उस मैच में चार विकेट अपने नाम किया था।

Read More:- Head To Head Ind Vs Pak : वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान पर भारत की अजय बढ़त

Bangladesh vs India head to head : भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

  • बांग्लादेश के खिलाफ भारत के सहवाग ने 175 रन 2011 वर्ल्ड कप के दौरान बनाए थे। 
  • रोहित शर्मा ने एक नहीं बल्कि इस टीम के खिलाफ दो शतक जड़े हैं। एक 2015 में 137 रनो की पारी खेली थी और उसमे बाद दूसरी बार 2019 104 रनो की पारी।
  • जिस मैच में सहवाग ने 175 रन बनाए थे तब विराट ने भी बेहतरीन 100 रनो की पारी खेली थी।

Bangladesh vs India head to head

दोनों टीमों का मैच काब खेला गया था,कहा खेला गया था और किसने किसको हराया था। अगर इसके बारे में और आसान तरीके से जानना चाहते हैं तो निचे दिए हुए टेबल को देखिये।

Bangladesh vs India head to head

विजेता टीम

जीत का अंतर

जगह

तारीख

भारत

28 रन

एजबेस्टन

2 जुलाई 2019

भारत

109 रन

मेलबर्न

19 मार्च 2015

भारत

87 रन

ढाका

19 फरवरी 2011

बांग्लादेश

5 विकेट

पोर्ट ऑफ स्पेन

17 मार्च 2007

Bangladesh vs India head to head का रिकॉर्ड आपके सामने अच्छे तरीके से रखा गया है। अगर आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें होंगे तो निश्चित तौर पे आपको समझ आया होगा। अगर ऐसे और भी रिकार्ड्स के बारे में जानना चाहते हैं तो Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ स



Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *