बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड टी20 का पूरा रिकॉर्ड

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड टी20 (Bangladesh vs New Zealand T20) : टी-20 क्रिकेट का एक ऐसा फॉर्मेट बन चुका है जिसे ज्यादा से ज्यादा देखा जाता है। आज के समय में लोगो के पास समय का आभाव है और लोग क्रिकेट के छोटे प्रारूप को देखना चाहते हैं क्योकि वो चार से पांच घंटे के समय लेता है और उसमे पूरा मनोरंजन भी होता है।

आज हम दो ऐसे देशो के टी-20 रिकॉर्ड के बारे में बताएँगे जो अभी तक एक भी वर्ल्ड कप इस फॉर्मेट में नहीं जीत पाय हैं। बात होगी बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में। ये टीमें जब भी इस फॉर्मेट में आमने-सामने हुई है तब किसका रिकॉर्ड कैसा रहा है इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिलने वाला है। वैसे देखा जाए तो न्यूजीलैंड एक बेहतरीन टीम है लेकिन फिर भी वर्ल्ड कप जीतने में नाकामयाब साबित रही है।

वही दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम चौकाने के लिए जानी जाती है। बांग्लादेश कभी ऑस्ट्रेलिया को हरा कर इतिहास रच देगा तो वही भारत जैसी मजबूत टीम को वर्ल्ड कप के लीग मैच में हरा कर उसे बाहर का रास्ता दिखा देगा। लेकिन बांग्लादेश भी किसी वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं खेल पाई है।

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड

1:- दोनों के बीच 2010 से टी-20 मैच खेला जा रहा है। और अभी तक बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच कुल 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमे बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड से काफी पीछे नजर आती है।

2:- न्यूजीलैंड ने जहा 15 मुकाबलों में बांग्लादेश जैसी चौकाने वाली टीम को पटखनी दी है तो वही बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को मात्र चार मैचों में ही शिकस्त दिया है।

3:- बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच एक टी-20 ऐसा भी रहा है जिसका कोई रिजल्ट नहीं आ सका था,और बिना किसी नतीजे पर मैच खत्म हुआ था।

4:- बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच जितने भी टी-20 मुकाबले हुए उसमे से ज्यादातर टी-20 सीरीज न्यूजीलैंड के नाम रहा है।

Read More:- दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 का पूरा रिकॉर्ड

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड टी20

मैच

बांग्लादेश जीता

न्यूजीलैंड जीता

टाई

रिजल्ट नहीं

20

4

15

0

1


बांग्लादेश के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

महमुदुल्लाह

14

306

0

1

52

सौम्य सरकार

12

206

0

1

51

शाकिब अल हसन

12

203

0

1

70

मोहम्मद नईम

8

189

0

0

39

अफिफ हुसैन

13

156

0

0

49*


न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बांग्लादेश के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

फिन एलन

11

245

0

1

71

डेवोन कॉनवे

5

241

0

3

92*

केन विलियमसन

6

217

0

2

73*

कॉलिन मुनरो

5

209

1

1

101

ग्लेन फिलिप्स

8

189

0

2

60


बांग्लादेश के गेंदबाज न्यूजीलैंड के सामने टी-20 में
 

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

मुस्तफ़िज़ूर रहमान

11

16

5/22

मेहदी हसन

10

13

2/12

शोरिफुल इस्लाम

9

12

3/26

नासम अहमद

8

10

4/10

मोहम्मद सैफुद्दीन

7

8

2/7


न्यूजीलैंड के गेंदबाज बांग्लादेश के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

टिम साउदी

11

19

3/15

ईश सोढ़ी

10

14

4/28

अजाज पटेल

5

10

4/16

एडम मिल्ने

7

9

3/24

मिशेल सैंटनर

7

9

4/16

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड टी20 पर आखरी विचार

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड टी20 (Bangladesh vs New Zealand T20) का अब तक का रिकॉर्ड क्या रहा है इसकी जानकारी आपको इस लेख में विस्तार से दी गई है। अगर आप इन दो टीमों के आलावा भी किसी अन्य टीम के बारे में जानना चाहते हैं तो Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। क्योकि यहाँ हर एक टीम के बारे में जानकारी दी गई है।

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड टी20 (Bangladesh vs New Zealand T20) FAQs :

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड टी20 में सबसे ज्यादा रन बांग्लादेश के महमुदुल्लाह के नाम दर्ज है। उन्होंने 14 मैच में 306 रन बनाए हैं।

 

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड टी20 में सबसे ज्यादा विकेट न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने 11 मैचों में 19 विकेट लिए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *