विश्व कप इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का आंकड़ा किस गेंदबाज के नाम ?

Best bowling figures in ODI World Cup history : वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में कई ऐसे भी रिकॉर्ड हैं जिनके बारे में जिक्र बहुत कम होता है। लेकिन हम अपने लेख के माध्यम से ऐसे भी रिकार्ड्स पर नजर डालेंगे। आज हम बात करने वाले हैं विश्व कप इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी करने वाले गेंदबाज की,जिन्होंने वर्ल्ड कप के किसी एक मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

आपको जानकारी देंगे की किस गेंदबाज ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की है और किस टीम के खिलाफ किया है। बल्कि आपको ये जानने को भी मिलेगा की उनका प्रदर्शन क्या रहा है और उन्होंने कितने रन देकर कितने विकेट अपने नाम किया है। तो आइये देर किस बात की,तुरंत समझते है विस्तार से।

Best bowling figures in ODI World Cup history : सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

1: ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्राथ- मैकग्रा के बारे में उस समय का कौन सा बल्लेबाज होगा जो उनके बारे में नहीं जानता होगा और एक बार उनसे आउट नहीं हुआ होगा। ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज में विश्व कप में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 

27 फरवरी 2003 को नामिबिया के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मात्र 7 ओवर में 7 विकेट लिए थे। ये रिकॉर्ड आज तक वैसे का वैसा ही है और शायद ही भविष्य में कभी टूटे।

2: ऑस्ट्रेलिया के एंडी बिचेल- एंडी बिचेल भी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। जो रिकॉर्ड ग्लेन मैकग्राथ के नाम दर्ज है वही इस गेंदबाज के नाम भी है। बस कुछ ओवर और रन का अंतर है। 2 मार्च 2003 को एंडी बिचेल की गेंदों ने इंग्लैंड की कमर तोड़ कर रख दी थी। 

उस समय उन्होंने अपने 10 ओवर में 20 रन खर्च करके 7 विकेट झटके थे। ये वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दूसरे खिलाड़ी तो थे ही बल्कि उसके साथ-साथ वो ऑस्ट्रेलिया के भी दूसरे खिलाड़ी थे। 

3: न्यूजलैंड के टिम साउदी- कई वर्षो तक न्यूजीलैंड की गेंदबाजी को चलाने वाले टिम साउदी भी इस लिस्ट में अपने प्रदर्शन के बल पर शामिल हैं। 20 फरवरी 2015 को विश्व कप में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के सामने 9 ओवर में 33 रन देकर 7 विकेट झटके थे। 

ये किसी भी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी द्वारा वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है।

4: वेस्टइंडीज के विंस्टन डेविस- एक समय था जब वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने जल्दी कोई खेलना नहीं चाहता था। उनका रफ़्तार ही उनका सब कुछ था। 

उस समय के वेस्टइंडीज के खिलाड़ी विंस्टन डेविस ने 1983 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 10.3 ओवर में 7 विकेट झटके थे। तब वनडे क्रिकेट 60-60 ओवर का खेला जाता था।

5: ऑस्ट्रेलिया के गैरी गिल्मर- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में सबसे सफल टीम हुआ है। कोई भी रिकॉर्ड हो उसमे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का नाम जरूर आता है। ऑस्ट्रेलिया के ही ग्लेन मैकग्राथ और एंडी बिचेल के बाद वर्ल्ड कप में गैरी गिल्मर का भी शानदार प्रदर्शन रहा है। 

18 जून 1975 में इस गेंदबाज ने अपने 12 ओवर के कोटे से 6 ओवर मेडन डाल कर बल्लेबाजों पार दबाव तो बनाया ही बल्कि मात्र 14 देकर 6 विकेट हासिल किये थे। ये सर्वश्रेष्ठ पांच में ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज हैं। इस से अंदाजा लगाया जा सकता है की कंगारूओं का क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन रहा है

Best bowling figures in ODI World Cup history : भारतीय गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

  • भारत के तरफ से भले ही कोई बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ पांच में न रहा हो लेकिन उसके बाद भी कई ऐसे भारत के गेंदबाज हैं जिनका प्रदर्शन वर्ल्ड कप में शानदार रहा है।
  • पहला नाम आता है भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का जिन्होंने 26 फरवरी 2003 को डरबन में इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए एक मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 23 रन खर्च करके 6 विकेट लिए थे।
  • दूसरे गेंदबाज हैं भारत के वेंकटेश प्रसाद,जिन्होंने 1999 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ क्या गजब की गेंदबाजी की थी। और शानदार तरीके से 9.3 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट झटके थे। ये वर्ल्ड कप में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा दूसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था।

Best bowling figures in ODI World Cup history

अगर आपने लेख नहीं पढ़ा है और फिर भी इन गेंदबाजों के रिकॉर्ड के बारे में जानना चाहते है तो निचे आसान भाषा में एक टेबल बनाया गया है जिसमे बताया गया है कि कब कौन सा मैच हुआ है और किस गेंदबाज ने कितने विकेट लिए हैं।

Best bowling figures in ODI World Cup history

टीम

खिलाड़ी

ओवर

रन दिए

विकेट

खिलाफ

तारीख

ऑस्ट्रेलिया

ग्लेन मैकग्राथ

7

15

7

नामिबिया

27 फरवरी 2003

ऑस्ट्रेलिया

एंडी बिचेल

10

20

7

इंग्लैंड

02 मार्च 2003

न्यूजलैंड

टिम साउदी

9

33

7

इंग्लैंड

20 फरवरी 2015

वेस्टइंडीज

विंस्टन डेविस

10.3

51

7

ऑस्ट्रेलिया

11 जून 1983

ऑस्ट्रेलिया

गैरी गिल्मर

12

14

6

इंग्लैंड

18 जून 1975

Best bowling figures in ODI World Cup history किसका है। इसके बारे में इस लेख से आपको पता चल चुका होगा। अगर इसके आलावा क्रिकेट से सम्बंधित और कोई जानकारी चाहिए तो आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स को पढ़ कर जानकारी ले सकते हैं।




प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *