आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीम में चेन्नई सबसे आगे

आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीम (Best Team of IPL) : आईपीएल में कई ऐसी टीमें हैं जो 2008 से ही इस टूर्नामेंट की हिस्सा हैं। तो कुछ ऐसी भी रह चुकी हैं जो एकाध साल के लिए हिस्सा बनी थी। इसी को लेकर आज हम चर्चा करने वाले हैं कि वो पांच आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीम कौन-कौन सी रहीं हैं।

आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीम | पांच टीम

1: चेन्नई सुपर किंग्स- चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की वो टीम है जो दो साल बैन झेलने के बाद भी सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने में सफल हुई है। इस टीम ने पिछले साल यानी 2023 में अपनी पांचवी ट्रॉफी जीत कर मुंबई इंडियंस की बराबरी की थी। अगर सीएसके के जीत प्रतिशत को देखा जाए तो 2022 तक इस टीम का जीत प्रतिशत  60.27 रहा है जो सबसे ज्यादा है। इस टीम ने पहली बार 2010 में ट्रॉफी जीती थी उसके बाद 2011 में फिर से जीत कर परचम लहराया।

फिर 2018,2020 और आखरी बार 2023 में सबसे ज्यादा और मुंबई के बराबर पांच आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम बनी। इस टीम ने जब भी आईपीएल जीता है तब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रहे हैं।

2: मुंबई इंडियंस- आईपीएल की दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम मुंबई इंडिंयस है। इस टीम के प्रदर्शन को देख कर कहा जाता है की शुरूआती मुकाबलों में हार के बाद ये टीम वापसी करती है। कई बार तो ऐसा हुआ है की टीम टॉप-4 में कैसे भी कर के पहुंची और उसके बाद ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया। मुंबई ने भी चेन्नई जितना पांच कप अपने नाम कर रखा है। रोहित शर्मा के कप्तानी में इस टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है।

2013,2015,2017,2019 और 2020 में इस टीम ने आईपीएल पर अपना कब्ज़ा जमाया। चेन्नई के बाद ये दूसरी ऐसी टीम है जिसका 2022 तक जीत प्रतिशत  59.04 रहा है।

3: कोलकाता नाइट राइडर्स- आईपीएल की शुरुआत केकेआर के लिए कुछ खास नहीं रहा था। टीम 2010 तक अपने प्रदर्शन को लेकर जूझती रही। लेकिन 2011 में गौतम गंभीर को इस टीम ने ख़रीदा और अपना कप्तान बनाया। 2011 में प्रदर्शन भी शानदार रहा था लेकिन कप जीतने में नाकामयाब साबित हुई थी टीम। लेकिन अगले ही साल 2012 में इस टीम ने ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमा कर पहली बार आईपीएल जीती।

2013 में टीम की फिर से लय बिगड़ी और ख़राब प्रदर्शन के वजह से टॉप-4 से भी दूर रहें। लेकिन 2014 में अपनी गलतियों से सीख कर वापसी की और एक बार फिर दूसरी बार कप अपने नाम कर लिया। दोनों ही बार कप्तान गौतम गंभीर थे। इस टीम का जीत प्रतिशत 51.25 रहा है 2022 तक।

4: राजस्थान रॉयल्स- आईपीएल के पहले ही सीजन में इतिहास रचने वाली राजस्थान रॉयल्स भी आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीम मानी जाती है। लेकिन 2008 में कप जीतने के बाद से अभी तक इस टीम का हाथ खाली है। कई मौको पर इस टीम का बदलाव किया गया लेकिन टीम ट्रॉफी जीतने में असफल साबित हुई है। टीम ने 2015 और 2018 के प्लेऑफ़ में जगह बनाई तो वही 2022 में फाइनल हार गई।

5: गुजरात टाइटंस- गुजरात टाइटंस को 2022 में पहली बार आईपीएल खेलने का मौका मिला और इस टीम ने हार्दिक पांड्या के कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीत कर इतिहास रच दिया था। इस का प्रदर्शन 2023 में भी शानदार रहा लेकिन फाइनल में चेन्नई के हाथों टीम को हार झेलनी पड़ी थी।

आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीम | इन टीमों के पास एक भी ट्रॉफी नही 

  • रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (आरसीबी)
  • पंजाब किंग्स  (पीबीकेएस)
  • लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी)
  • दिल्ली कैपिटल्स (डीसी)

आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीम पर समापन विचार

संभवतः आपको आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीम (Best Team of IPL) के बारे में सारी जानकारी इस लेख में मिल गई होगी। अगर आप ऐसे ही आईपीएल के रिकार्ड्स के बारे में जानना चाहते हैं तो Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *