विश्व कप में सर्वाधिक जीत हासिल करने वाले कप्तान,पूरा विवरण

विश्व कप में सर्वाधिक जीत हासिल करने वाले कप्तान (Captain with most wins in World Cup) : वर्ल्ड कप में खेलने वाली टीम तब बेहतरीन हो जाती है जब उसका कप्तान भी शातिर हो। एक टीम को आगे बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों की प्रमुख भूमिका होती है लेकिन टीम को एक स्थान पर बनाए रखना उसके कप्तान की जिम्मेदारी होती है।

कोई भी कप्तान अपने एक सही फैसले से कोई भी मैच पलट सकता है। इसी लिए वर्ल्ड कप में टीम की जिम्मेदारी उस काबिल खिलाड़ी को दी जाती है जो फैसला लेने में सक्षम हो। तो आइये ऐसे ही कुछ कप्तान के बारे में जानते हैं जिनका वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड अच्छा रहा है।

विश्व कप में सर्वाधिक जीत हासिल करने वाले कप्तान | पांच कप्तान

जब भी वर्ल्ड कप में कप्तानी की बात होती है तो ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। लेकिन उनके आलावा भी चार ऐसे कप्तान हैं जिनका रिकॉर्ड सर्वश्रेष्ठ पांच में रहा है। तो आइये उनके बारे में भी जानते हैं।

1: कप्तानी के मामले में ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग को कैसे भुलाया जा सकता है। ये कहना गलत होगा की वो सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के सफल कप्तान हैं। बल्कि वो विश्व के सबसे सफलतम कप्तान में से एक हैं। उन्होंने 29 मैचों में टीम की कमान संभाली थी वर्ल्ड कप में जिसमे से 26 में जीत हासिल हुई और दो में हार।

2: न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग का भी रिकॉर्ड कप्तानी के मामले में अच्छा रहा है। उनके कप्तानी में न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में  27 मैच खेले जिसमे से 16 में जीत और 10 में हार झेलना पड़ा। लेकिन वो रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की थी।

3: मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत के सफल कप्तान में से एक है। वर्ल्ड कप में उन्होंने 23 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी जिसमे से 10 में जीत और 12 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा था। ये कोई अच्छा रिकॉर्ड नहीं है लेकिन सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाले लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। 

4: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान भी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। वर्ल्ड कप में उन्होंने पाकिस्तान की कमान  22 मैचों में संभाली है जिसमे से 14 में जीत और 08 में हार का सामना करना पड़ा है। 

5: भारत के सबसे सफल कप्तान में माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कौन नहीं जानता है। एक ऐसा कप्तान जिसके कोटे में हर आईसीसी ट्रॉफी शामिल है। वर्ल्ड कप के इतिहास में उन्होंने 17 मैचों में कप्तानी संभाली है जिसमे से 14 में टीम इंडिया को जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा था। 

विश्व कप में सर्वाधिक जीत हासिल करने वाले कप्तान | महत्वपूर्ण जानकारी

  • वर्ल्ड कप में अगर सबसे सफल कप्तान की बात की जाए तो सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं। उनका वनडे वर्ल्ड कप में जीत प्रतिशत 92.85% है,जो सबसे ज्यादा है अन्य के तुलना में।
  • दूसरे नंबर पे आते है वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड जिनका जीत प्रतिशत 88.23% है।
  • भारत के सबसे सफल कप्तान और मिस्टर फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी का जीत प्रतिशत 85.29% रहा है।

विश्व कप में सर्वाधिक जीत हासिल करने वाले कप्तान

अब यहाँ हम विस्तार से जानने का कोशिश करेंगे की किसने कब से कब तक कप्तानी संभाली और अपनी टीम को जीत दिलाया। साथ ही साथ ये भी जानेंगे की उनका जीत प्रतिशत कितना रहा था। 

सर्वाधिक जीत हासिल करने वाले कप्तान की पूरी लिस्ट

देश

खिलाड़ी

साल

मैच

जीत

हार

टाई

जीत %

ऑस्ट्रेलिया

रिकी पोंटिंग

2003-2011

29

26

02

00

92.85

न्यूजीलैंड

स्टीफन फ्लेमिंग

1999-2007

27

16

10

00

61.53

भारत

मोहम्मद अजहरुद्दीन

1992-1999

23

10

12

00

45.45

पाकिस्तान

इमरान खान

1983-1992

22

14

08

00

63.63

भारत

महेंद्र सिंह धोनी

2011-2015

17

14

02

01

85.29

विश्व कप में सर्वाधिक जीत हासिल करने वाले कप्तान (Captain with most wins in World Cup) के आलावा भी अगर आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप तुरंत Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स से वो जानकारी ले सकते हैं। 






Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *