2024 आईपीएल टीमों के कप्तान की पूरी लिस्ट

आईपीएल टीमों के कप्तान (Captains of IPL Teams) : आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमे कप्तानों की भूमिका सबसे ज्यादा मानी जाती है। वही 2024 आईपीएल को लेकर कई टीमों के पुराने कप्तान रहेंगे तो वही कुछ टीमों को नया कप्तान मिलेगा। टीम का कप्तान अगर अच्छा हो तो वो कैसी भी टीम को अच्छे से चला सकता है। यहाँ इस लेख में हम इसी की जानकारी देने वाले हैं की किस टीम का कौन सा कप्तान रहने वाला है इस सीजन में।

आईपीएल टीमों के कप्तान

आईपीएल 2024 में किस टीम की कमान किस खिलाड़ी को दी गई है इसका पूरा विवरण इस लेख में निचे दिया गया है। तो आइये जानते है की 2024 आईपीएल सीजन में कौन किस टीम का कप्तान रहने वाला है :

1:- चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड रहा है की वो 2008 से किसी दूसरे कप्तान का चयन नहीं किया है। 2008 यानी आईपीएल के पहले संस्करण से ही महेंद्र सिंह धोनी इस टीम के कप्तान बने हुए हैं। और एक बार फिर 2024 आईपीएल में भी धोनी ही चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी देखेंगे। कहा जा रहा है की धोनी आखरी बार आईपीएल में कप्तानी करते दिखेंगे क्योकि इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी सन्यास ले सकते हैं।

2:- मुंबई इंडियंस ने अपने कप्तान को बदल दिया है। मुंबई के सबसे सफल कप्तान जिन्होंने मुंबई को पांच बार आईपीएल ख़िताब दिलाया है यानी रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया है और हार्दिक पांड्या को अपना नया कप्तान चुना है। जब से रोहित को कप्तानी से हटाया गया है तब से मुंबई इंडियंस के फैन काफी नाराज चल रहे हैं  टीम मैनेजमेंट से। लेकिन तय यही हुआ है की आईपीएल 2024 में मुंबई की कमान हार्दिक पांड्या सँभालने वाले हैं।

3:- विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना कप्तान दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस को बना रखा है। पिछले साल भी फाफ डु प्लेसिस के कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना टूर्नामेंट ख़त्म किया था और इस साल भी इस टीम की कमान इन्ही को सौपी गई है। डु प्लेसिस अपनी टीम के ना सिर्फ कप्तान हैं बल्कि तेजतर्रार शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं।

4:- एक बार फिर लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी सँभालने के लिए केएल राहुल तैयार है। वैसे तो केएल राहुल ही इस टीम के कप्तान है जब से इस टीम ने आईपीएल में हिस्सा लिया है। लेकिन पिछले सीजन में केएल अपने चोट के वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे जिसके बाद टीम की कमान क्रुणाल पांड्या को दे दी गई थी। लेकिन इस बार केएल राहुल की वापसी होगी और वो फिर से एक बार टीम की कप्तानी करते दिखेंगे।

5:- कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल नितीश राणा को कप्तानी सौपी थी। लेकिन वो तब हुआ था जब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। लेकिन इस बार श्रेयस वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है और टीम की कप्तानी एक बार फिर करते दिखेंगे। अय्यर वर्ल्ड कप में अच्छे फॉर्म में भी देखे गए थे। तो टीम में वापस आने से पूरी टीम का मनोबल बढ़ेगा।

6:- सनराइजर्स हैदराबाद ने भले ही ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस पर सबसे ज्यादा पैसे खर्च किये हो लेकिन कप्तान अभी भी एडेन मार्कराम ही है। आगे क्या इन्हे हटाकर कमिंस को कप्तानी सौपी जाएगी इसके बारे में टीम के तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस लिए इस टीम की कप्तानी करते एडेन मार्कराम ही दिखेंगे। 

7:- आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की कमान शिखर धवन के हाथो में ही है। लेकिन पिछले साल कई मैचों में धवन चोट के वजह से खेल नहीं पाय थे। उनके गैरमौजूदगी में कप्तानी कौन देखेगा ये सबसे बड़ा प्रश्न चिन्ह रहता है पंजाब किंग्स के लिए। लेकिन धवन इस सीजन के लिए पूरी तरह से फिट हैं और वापसी करने के लिए तैयार हैं। इस बार हर्षल पटेल के आने से टीम कहीं ना कहीं मजबूत हुई है।

8:- संजू सैमसन के कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसका नतीजा है की इस टीम ने संजू को इस साल भी अपना कप्तान बनाए रखा है। 2022 के आईपीएल में जब राजस्थान रॉयल्स फाइनल खेल रही थी तब भी इस संजू सैमसन ही इस टीम के कप्तान थे। ये एक ऐसे कप्तान हैं जो विकेट के पीछे कीपिंग भी करते हैं और शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

9:- दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है। क्योकि अभी तय नहीं हो पाया है की ऋषभ पंत वापसी करेंगे या नहीं ? अगर पंत वापसी करते हैं तो दिल्ली को उनका पुराना कप्तान तो मिलेगा ही साथ ही साथ बल्लेबाजी भी मजबूत होगी। अगर किसी कारण पंत वापसी नहीं कर पाते हैं तो एक बार फिर डेविड वार्नर कप्तानी करते दिख सकते हैं।

10:- हार्दिक पांड्या को गुजरात से जाने के बाद सबसे बड़ा प्रश्न था की इस टीम का कप्तान कौन होगा लेकिन बिना देर किये गुजरात ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को अपना कप्तान चुन लिया। गिल पहली बार कप्तानी करते दिखेंगे और उनके सामने बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी की भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी। गुजरात वो टीम है जिसने मात्र दो आईपीएल खेले है और दोनों ही आईपीएल में फाइनल तक का सफर रहा है इस टीम का।

आईपीएल टीमों के कप्तान को लेकर महत्वपूर्ण बातें

  • हार्दिक पांड्या ऐसे कप्तान हैं जिनके कप्तानी में जीत का प्रतिशत 70.96 % है। 30.76
  • सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम का सबसे कम जीत प्रतिशत है। उनके नाम मात्र 30.76% जीत प्रतिशत दर्ज हो पाया है।
  • 200 से भी अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले एकमात्र कप्तान हैं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी।

आईपीएल टीमों के कप्तान का कप्तानी में रिकॉर्ड

टीम

कप्तान

मैच

जीत

हार

जीत %

हार %

चेन्नई सुपर किंग्स

महेंद्र सिंह धोनी

226

133

91

58.84

40.26

मुंबई इंडियंस

हार्दिक पांड्या

31

22

09

70.96

29.03

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

फाफ डु प्लेसिस

27

14

13

51.85

48.14

लखनऊ सुपर जायंट्स

केएल राहुल

51

25

24

49.01

47.05

कोलकाता नाइट राइडर्स

श्रेयस अय्यर

55

27

26

49.09

47.27

सनराइजर्स हैदराबाद

एडेन मार्कराम

13

04

09

30.76

69.23

पंजाब किंग्स

शिखर धवन

22

08

14

36.36

63.63

राजस्थान रॉयल्स

संजू सैमसन

45

22

23

48.88

51.11

गुजरात टाइटंस शुभमन गिल पहली बार कप्तानी करते दिखेंगे। वही दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है। अगर ऋषभ पंत वापसी करते हैं हैं तो निश्चित ही वो कप्तानी संभालेंगे। उनके गैरमौजूदगी में डेविड वार्नर कप्तानी देखेंगे।

आईपीएल टीमों के कप्तान पर आखरी विचार

आईपीएल टीमों के कप्तान (Captains of IPL Teams) के बारे में पूरी जानकारी आपको ऊपर इस लेख में दी गई है। अगर इसके आलावा और कुछ भी आईपीएल को लेकर जानना हो तो ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स से जुड़े रहना होगा।

आईपीएल टीमों के कप्तान (Captains of IPL Teams) FAQs :

1:- दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान 2024 के आईपीएल में कौन होगा ?

ऋषभ पंत अगर वापसी करते है तो दिल्ली की कमान संभालेंगे,उनके गैरमौजूदगी में डेविड वार्नर कप्तानी करते दिख सकते हैं।

हार्दिक पांड्या को मुंबई की कमान सौपी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *