CSK VS DC prediction : टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दिल्ली के सामने चेन्नई की चुनौती

CSK VS DC prediction : आईपीएल का कारंवा जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे टीमें अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं प्लेऑफ के रेस के लिए। अब समय ऐसा आ चुका है जहा कई टीमों को अगर एक हार भी मिलता है तो उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा। और उसी में दिल्ली कैपिटल्स भी है जहा उसका एक हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर सकता है। 

तो दिल्ली कैपिटल्स कभी नहीं चाहेगी की वो चेन्नई सुपर किंग्स से हार कर टूर्नामेंट से बाहर जाए। लेकिन जानकारी के लिए बता दे कि कैपिटल्स के लिए ये मैच आसान नहीं रहने वाला है क्योकि ये मैच चेन्नई के घरेलू मैदान पर अपने दर्शको के सामने होगा। मैच 10 मई को एम ए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। 

CSK VS DC prediction : चेन्नई की बल्लेबजी सबसे मजबूत

चेन्नई सुपर किंग्स इस टूर्नामेंट में आज जहा भी खड़ी है उसका सबसे बड़ा कारण उसके बल्लेबाज हैं जो लगातार रन बना रहे हैं। चाहे वो ओपनर ऋतुराज हो या फिर कान्वे दोनों ने गजब का प्रदर्शन किया है। चेन्नई को वो लगातार अच्छी शुरुआत दे रहे हैं जिसके बाद मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे भी लगातार खुल के खेल रहे हैं। अंत में धोनी भी आकर कुछ रन बना जाते है जो टीम के काम आता है। 

हां,टीम अगर थोड़ी बहुत कमजोर दिखती है तो वो उसकी गेंदबाजी है तभी तो 200 का टारगेट देने के बाद भी टीम को हार झेलना पड़ा है इस सीजन में। अगर चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज अच्छा कर जाते हैं तो निश्चित ही दिल्ली के लिए आसान नहीं रहने वाला है ये मैच। तो आइये चेन्नई के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

CSK VS DC prediction : चेन्नई के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

ऋतुराज गायकवाड़

46

1591

शिवम दुबे

45

978

डेवोन कॉनवे

17

710

CSK VS DC prediction : चेन्नई के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

तुषार देशपांडेय

18

23

रविंद्र जाडेजा

221

147

दीपक चाहर

68

61

CSK VS DC prediction : पिछले पांच मैचों से दिल्ली ने बदला गेयर

दिल्ली कैपिटल्स की इस टूर्नामेंट की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं था। टीम के शुरू के पांच मैचों में लगातार हार का मुँह देखना पड़ा था। लेकिन उसके बाद जिस तरह से टीम ने वापसी किया है वो वाकई में चौकाने वाला रहा है। अचानक से प्रदर्शन में उछाल आया है और वो अंतिम पांच मैचों में से चार जीत चुके हैं और अभी भी इस टूर्नामेंट में बने हुए हैं। 
दिल्ली के तरफ से कप्तान डेविड वार्नर ने अच्छी बल्लेबाजी की है तो अक्षर पटेल ने शानदार आलराउंड प्रदर्शन किया है। अगर उसे चेन्नई को हराना है तो उसके बल्लेबाजों को रोकना ही होगा किसी भी हाल में। तो आइये दिल्ली के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

CSK VS DC prediction : दिल्ली के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

डेविड वार्नर

172

6211

मिशेल मार्श

36

597

मनीष पांडेय

168

3781

CSK VS DC prediction : दिल्ली के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

इशांत शर्मा

98

79

अक्षर पटेल

132

108

कुलदीप यादव

69

69

ये तो तय है की ये मुकाबला रोमांचक होने वाला है क्योकि एक तरफ चेन्नई अपने को मजबूत करने उतरेगी तो दूसरी तरफ दिल्ली इस टूर्नामेंट में बने रहना चाहेगी। दोनों के रिकॉर्ड के अनुसार बात किया जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स काफी आगे दिखती है दिल्ली कैपिटल्स से क्योकि दोनों के बीच अभी तक कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे से चेन्नई ने 17 जीते है तो वही दिल्ली के नाम 10 जीत दर्ज हुआ है। 

अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको योलो 247 (Yolo247) पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

CSK VS DC prediction FAQs :

1 : चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से किस गेंदबाज ने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट हासिल किया है ?

चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से तुषार देशपांडेय ने सबसे ज्यादा 11 मैच में 19 विकेट अपने नाम किया है।

2: दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से किस गेंदबाज ने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट हासिल किया है ?

दिल्ली के तरफ से मिशेल मार्श ने सबसे ज्यादा 7 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *