CSK VS PBKS Prediction : चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने

CSK VS PBKS Prediction : आईपीएल सीजन 2023 के एक अहम मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना शिखर धवन के पंजाब किंग्स से होने वाला है। चेन्नई का सफर इस टूर्नामेंट में जहा अभी तक शानदार रहा है तो दूसरी तरफ सीजन का शानदार आगाज करने वाली पंजाब किंग्स लड़खड़ाती नजर आई है। अब जब दोनों आमने-सामने होंगे तो चेन्नई राजस्थान से मिली हार से निकल कर वापसी करना चाहेगी तो दूसरी तरफ पंजाब किंग्स मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल में अपनी पकड़ मजबूत करेगी। 

लेकिन पंजाब के लिए ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला क्योकि ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर 30 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा।

CSK VS PBKS prediction : चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी कमजोर

अभी तक इस सीजन में चेन्नई का सफर शानदार रहा है वो उसके गेंदबाजों के बदौलत नहीं बल्कि उनके बल्लेबाजों के वजह से,सुपर किंग्स की गेंदबाजी कुछ ऐसी नहीं रही है जैसी होनी चाहिए या ये कहें की धोनी के पास कोई अनुभवी गेंदबाज नहीं जिसकी कमी उन्हें खल रही हैं। तुषार देशपांडेय विकेट तो ले रहे हैं लेकिन उनकी इकॉनमी 10.90 की रही है जो बहुत ख़राब है। वही नय गेंदबाज आकाश सिंह भी रन बचाने में सफल नहीं हुए हैं। 

बेन स्टोक्स अपने चोट के कारण अभी तक वापसी नहीं कर पाए हैं। अगर चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स को हराना है तो गेंदबाजों को जल्दी-जल्दी विकेट निकालना होगा। तो आइये सुपर किंग्स के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

CSK VS PBKS prediction : चेन्नई के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

ऋतुराज गायकवाड़

44

1524

शिवम दुबे

43

924

डेवोन कॉनवे

15

574

CSK VS PBKS prediction : चेन्नई के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

तुषार देशपांडेय

15

18

रविंद्र जाडेजा

218

143

आकाश सिंह

06

05

CSK VS PBKS prediction : बिना शिखर धवन के पंजाब की बल्लेबाजी अधूरी

पंजाब किंग्स ने सीजन की शुरुआत तो शानदार दो जीत के साथ किया था लेकिन उसके बाद से टीम लड़खड़ाई। टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान शिखर धवन चोट के कारण कई मुकाबलों से बाहर है और टीम को उनकी कमी खूब खल रही है। अगर चेन्नई के खिलाफ उनकी वापसी होती है तो निश्चित ही पंजाब को फायदा होने वाला है। 

गेंदबाजी में किंग्स का प्रदर्शन अच्छा रहा है और अर्शदीप सिंह ने  फिर से अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। अब देखना ये होगा की चेन्नई सुपर किंग्स के सामने पंजाब का कैसा प्रदर्शन रहता है। तो आइए पंजाब के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

CSK VS PBKS prediction : पंजाब के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

शिखर धवन

210

6477

भानुका राजपक्षे

12

277

शाहरुख़ खान

26

348

CSK VS PBKS prediction : पंजाब के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

कगिसो रबाडा

65

102

अर्शदीप सिंह

44

53

राहुल चाहर

62

59

अंत में अगर दोनों टीमों की तुलना किया जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स काफी आगे दिखती है पंजाब किंग्स से,क्योकि अभी तक दोनों के बीच 28 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे से कि चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 मैचों में जीत दर्ज किया है और पंजाब किंग्स ने 12 में। 

इसके आलावा इस सीजन में भी सीएसके की टीम पंजाब से आगे नजर आ रही है। तो निश्चित ही चेन्नई का पलड़ा भारी रहने वाला है। अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको योलो 247 (Yolo247) पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

CSK VS PBKS prediction FAQs :

1: चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से इस सीजन में किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 8 मैचों में 322 रन बनाए हैं।

2: पंजाब किंग्स के तरफ से किस गेंदबाज ने इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं ?

पंजाब किंग्स के तरफ से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 7 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किया है।

3: दोनों के बीच अभी तक कितने मुकाबले खेले गए हैं और कौन विजेता रहा है ?

अभी तक दोनों के बीच कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं,जिसमे चेन्नई ने 16 और पंजाब ने 12 मुकाबले अपने नाम किया है।  


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *