CSK vs RR हेड टू हेड : जानिए चेन्नई और राजस्थान में किसका पलड़ा भारी

CSK vs RR हेड टू हेड : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। और पहले ही सीजन में सबको चौकाते हुए अपने प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा कर ख़िताब अपने नाम कर लिया था। ये पहला ही साल था और दोनों टीमों ने क्या गजब का प्रदर्शन किया था लेकिन अंत में जीत राजस्थान को ही मिली थी।

आज उसी आईपीएल के इतिहास में देखेंगे की दोनों में से कौन से टीम एक दूसरे पर भारी पड़ी है। यहाँ हम इस लेख में जानेंगे की दोनों के बीच अब तक आईपीएल में कितने मुकाबले खेले गए हैं और किस टीम का पलड़ा भारी है। साथ ही उन खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने एक दूसरे के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये हैं।

CSK vs RR हेड टू हेड : लगभग दोनों का बराबर का रिकॉर्ड लेकिन दो मैच से चेन्नई आगे

1:- 2008 में पहली बार आईपीएल खेला जा रहा था। और एक ही सीजन में राजस्थान और चेन्नई तीन बार भिड़े और तीनों का तीनों आरआर के नाम रहा था। 

2:- 4 मई 2008 को दोनों के बीच पहली भिड़ंत हुई जिसमे राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स पर आठ विकेट की बड़ी जीत दर्ज की।

3:- वही उसी सीजन में 24 मई को दोनों टीम एक बार फिर आमने सामने थी लेकिन इस बार भी नतीजा राजस्थान के पक्ष में रहा। आरआर ने सीएसके को 10 रनों से हरा दिया।

4:- भले ही चेन्नई आरआर से अपने दोनों मैच हार चुका था लेकिन उसका प्रदर्शन बाकी टीमों के खिलाफ शानदार रहा था और फाइनल में वो एक बार फिर राजस्थान के सामने था।

5:- लेकिन फाइनल में भी नतीजा राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में ही रहा और चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया। इस दौरान एक ही सीजन में चेन्नई की राजस्थान के खिलाफ तीसरी हार थी।

CSK vs RR हेड टू हेड : दोनों टीमों को लेकर जानकारी

  1. चेन्नई सुपर किंग्स का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 246 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  2. दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स का चेन्नई के सामने 223 सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  3. राजस्थान रॉयल्स का चेन्नई के सामने सबसे कम स्कोर 126 का रहा है वही चेन्नई का राजस्थान रॉयल्स के सामने 109 का रहा है।

CSK vs RR हेड टू हेड : आमने-सामने का पूरा रिकॉर्ड

खेले गए मैच

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत

राजस्थान रॉयल्स की जीत

रिजल्ट नहीं

28

15

13

0


CSK vs RR हेड टू हेड : दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज

अभी तक तो आपको दोनों के हेड टू हेड मुकाबलों के बारे में बताया गया है कि कौन सी टीम आगे हैं। लेकिन अब हम बताने वाले हैं की वो कौन से बल्लेबाज और गेंदबाज हैं जो एक दूसरे के खिलाफ सबसे ज्यादा चले हैं।
 

चेन्नई के बल्लेबाज राजस्थान के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

सुरेश रैना

23

630

0

4

98

27.39

महेंद्र सिंह धोनी

28

553

0

2

75*

42.53

मुरली विजय

9

316

1

2

127

35.11

फाफ डु प्लेसिस

10

295

0

2

73

29.50

माइकल हसी

5

272

0

2

88

68.00

 

राजस्थान के बल्लेबाज चेन्नई के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

शेन वाटसन

12

480

1

4

101

43.63

जोस बटलर

9

346

0

3

95*

49.42

अजिंक्य रहाणे

14

265

0

2

76*

20.38

संजू सैमसन

15

214

0

1

74

15.28

यशस्वी जायसवाल

5

202

0

3

77

40.40

 

चेन्नई के गेंदबाज राजस्थान के सामने 

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

रविंद्र जाडेजा

18

20

4/11

एल्बी मोर्कल

10

14

2/21

ड्वेन ब्रावो

11

13

2/16

शार्दुल ठाकुर

7

10

2/18

आर अश्विन

10

9

2/20


राजस्थान के गेंदबाज चेन्नई के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

सोहैल तनवीर

3

10

6/14

राहुल तेवतिया

4

8

3/37

जोफ्रा आर्चर

5

7

2/17

शेन वार्न

9

7

2/35

जेम्स फॉकन

6

6

3/20

 

CSK vs RR हेड टू हेड : समापन विचार

ऊपर के खिलाड़ियों के आंकड़े जो भी दिए हुए हैं वो सिर्फ एक दूसरे के खिलाफ के हैं। संभवतः आपको CSK vs RR हेड टू हेड के रिकॉर्ड के बारे में अच्छे से पता चल चुका होगा क्योकि यहाँ एक अच्छे शोध के बाद हमने ये पूरा का पूरा आंकड़ा आपके सामने रखा है। ऐसी और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ने होंगे।
 

CSK vs RR हेड टू हेड : (CSK vs RR Head to Head) FAQs :

1:- राजस्थान रॉयल्स के सामने चेन्नई सुपर किंग्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर क्या रहा है ?

राजस्थान रॉयल्स के सामने चेन्नई सुपर किंग्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 246 रन रहा है।

 

चेन्नई सुपर किंग्स के सामने राजस्थान रॉयल्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 223 का रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *