CWC Qualifiers 2023 : क्वॉलीफायर्स मुकाबले में ओमान ने आयरलैंड को हराया

CWC Qualifiers 2023 : वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स अब शुरू हो चुका है। जो टीम यहाँ जीतेंगी उन्हें वर्ल्ड कप के लिए टिकट मिलेगा। लेकिन आपको पता होना चाहिए की वेस्टइंडीज और श्रीलंका क्रिकेट अपने उस दौर से गुजर रहा है जहा उसे क्वॉलीफायर्स मुकाबले खेलने पड़ रहे हैं। सही ही कहा जाता है कि क्रिकेट ऐसा खेल है जहा कुछ भी हो सकता है। 

किसी ने भी नही सोचा होगा की दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज की टीम भी कभी क्वॉलीफायर्स मुकाबले खेलेगी। लेकिन क्रिकेट को यही पसंद था। क्वॉलीफायर्स के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में ओमान की टीम ने तब उलटफेर कर दिया जब उसने आयरलैंड जैसी टीम को पटखनी दे दी। ओमान की जीत चौकानी वाली थी लेकिन उसका प्रदर्शन शानदार रहा था इस मैच में। 

ओमान की टीम ने इस फॉर्मेट में पहली बार आयरलैंड को हरा कर इतिहास रच दिया है।आयरलैंड की टीम ने ओमान के सामने 282 का सम्मानजनक स्कोर दिया था। जिसे ओमान ने अपने 5 विकेट खोकर 48.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। साथ ही ओमान के लिए वनडे में सर्वाधिक रन चेस भी रहा।

CWC Qualifiers 2023 : टॉस जीत कर ओमान ने आयरलैंड को बल्लेबाजी के लिए किया आमंत्रित

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए,जो की एक सम्मान जनक स्कोर था। और अपने विरोधी ओमान के सामने 282 रनो का लक्ष्य रखा जो आसान नहीं था। 

आयरलैंड के तरफ से जॉर्ज डॉकरैल ने शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने अपनी टीम के तरफ से सबसे ज्यादा 89 गेंदों पर नाबाद 91 रनों की एक शानदार पारी खेली। उनके इस पारी में 7 शानदार चौके और 2 छक्के शामिल थे। जॉर्ज डॉकरैल के आलावा हैरी ट्रैक्टर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और उन्होंने 82 गेंदों का सामना करके 52 रन अपनी टीम के लिए बनाए। 

उनके इस पारी में शानदार 5 चौके शामिल थे। उधर गेंदबाजी कर रही ओमान के तरफ से बिलाल खान और फय्याज भट्ट ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। तो वहीं जीशान मकसूद,आयान खान और जय ओडेरा को 1-1 विकेट मिले। अब बारी थी लक्ष्य का पीछा करने की।

CWC Qualifiers 2023 : ओमान ने उलटफेर कर रचा इतिहास

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 48.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर के इतिहास रच दिया। क्रिकेट में इसी को उलटफेर कहते हैं। ओमान की टीम के ओपनर बल्लेबाज कश्यप प्रजापति ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के तरफ से सबसे ज्यादा 74 गेंदों पर 72 रनो का योगदान दिया। 

इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्के भी लगाए। तो वही आकिब लयास ने 49 गेंदों पर 52 रनो की शानदार बल्लेबाजी की और अपने टीम को जीत के दहलीज तक ले गए। उन्होंने अपनी पारी में शानदार 8 चौके लगाए। जीशान मकसूद ने भी अपने बल्ले का दम दिखाते हुए 67 गेंदों पर 59 रनो की एक बेहतरीन पारी खेली। जिसमे 4 चार चौके और 1 छक्का शामिल था।

 मोहम्मद नदीम 53 गेंदों पर 46 रन बनाए और अंततः वो नाबाद लौटे अपनी टीम को जीत दिला के। उधर आयरलैंड के तरफ से जोशुआ लिटिल और मार्क एडेयर ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। तो जॉर्ज डॉकरैल को 1 विकेट मिला। 

अगर आप चाहते हैं कि वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स की सारी जानकारी आप तक पहुँचती रहे तो आपको हमारे Yolo247 के ब्लॉग्स से जुड़े रहना होगा। हम क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलो के बारे में भी बताते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कौन सा गेम कैसे खेलना है इसकी पूरी जानकारी आपको Yolo247 के ब्लॉग्स में मिल जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *