इंग्लैंड क्रिकेट टीम T20 (England Cricket Team T20) : दो बार की आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की विजेता इंग्लैंड इस फॉर्मेट की बेहतरीन टीम है और टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की प्रबल दावेदार भी है। वेस्टइंडीज के बाद दूसरी ऐसी टीम है इंग्लैंड जिसने सबसे ज्यादा दो बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। इस टीम के पास ऐसे बल्लेबाज और गेंदबाज अभी भी मौजूद है जिसके कारण इस टीम को वर्ल्ड कप का दावेदार माना जा रहा है।
फिलहाल इंग्लैंड के खिलाड़ी अभी आईपीएल खेल रहे हैं और भारत में मौजूद है लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि बहुत जल्दी वो आईपीएल छोड़ अपने देश वापस लौटेंगे और वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करेंगे। देखा जाए तो जितने भी इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। इंग्लैंड के टी-20 के कप्तान जोस बटलर ने भी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है बल्कि उन्होंने के शतक भी लगाया है।
वही मोईन अली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा कर रहे हैं तो सैम करन को पंजाब की कप्तानी सौपी गई है। करन का प्रदर्शन तो इतना खास नहीं रहा है लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी अच्छी निभाई है। टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्क्वाड में किस खिलाड़ी को शामिल किया गया है और अंग्रेजो को वर्ल्ड कप में कब किससे भिड़ना है इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में दिया गया है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए
1- बल्लेबाज- जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक,बेन डकेट और फिल साल्ट
2- ऑल राउंडर- मोईन अली,सैम करन,विल जैक्स और लियाम लिविंगस्टोन
3- विकेटकीपर- जोस बटलर(कप्तान) (विकेटकीपर)
4- गेंदबाज- जोफ्रा आर्चर,टॉम हार्टले,क्रिस जॉर्डन,आदिल रशीद,रीस टॉपले और मार्क वुड
इंग्लैंड क्रिकेट टीम T20 : इनपे रहेंगी नजरे
- जोस बटलर : किसी भी टीम के कप्तान का दायित्व होता है की वो अपनी टीम को अच्छे से संभाले। यही काम इस बार के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए जोस बटलर को करना होगा। क्योकि अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के उन्हें इंग्लैंड टीम का कप्तान बनाया गया है।
- जॉनी बेयरस्टो : किसी भी टीम को अगर बल्लेबाज तेज शुरुआत देने में कामयाब हो जाता है तो निश्चित ही टीम के लिए फायदेमंद रहता है और यही काम के लिए जानते जाते हैं इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो। इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए वो अच्छा कर सकते हैं क्योकि आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।
- जोफ्रा आर्चर : इंग्लैंड की गेंदबाजी की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के हाथों मे होगी। वो काफी समय बाद क्रिकेट में वापसी करेंगे साथ ही वो एक बेहतरीन गेंदबाज हैं ही बल्कि उसके साथ-साथ जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। इस लिए टीम को उनपे भरोसा रहता है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम T20 : टाइम टेबल
तारीख |
मुकाबला |
जगह |
4 जून 2024 |
इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड |
बारबाडोस |
8 जून 2024 |
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया |
बारबाडोस |
13 जून 2024 |
इंग्लैंड बनाम ओमान |
एंटीगा |
15 जून 2024 |
इंग्लैंड बनाम नामीबिया |
एंटीगा |
इंग्लैंड क्रिकेट टीम T20 पर आखरी विचार
संभवतः आपको इंग्लैंड क्रिकेट टीम T20 (England Cricket Team T20) वर्ल्ड कप में कैसी रहने वाली है इसके बारे में पूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से प्राप्त हो चुका होगा क्योकि आपको इस टीम के बारे में पूरी जानकारी दी गई है साथ ही ये भी बताया गया है कि इंग्लैंड को कब किस टीम के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में टकराना है।
ऐसी तमाम और भी जानकारी के लिए आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं क्योकि यहाँ बहुत ही आसान भाषा मे क्रिकेट से जुड़ी हुई सारी जानकारी दी जाती है। क्रिकेट के आलावा भी कई गेम की जानकारी यहाँ विस्तार पूर्वक समझाया गया है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम T20 (England Cricket Team T20) FAQs:-
1:- टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग मुकाबलों मे इंग्लैंड कौन-कौन सी टीमों से भिड़ने वाला है?
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग मुकाबलों मे इंग्लैंड,स्कॉटलैंड,ऑस्ट्रेलिया,ओमान और नामीबिया से भिड़ने वाला है।
2:- टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड की कप्तानी किसको सौपी गई है ?
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर को सौपी गई है।