इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टी 20 का पूरा रिकॉर्ड समझिये

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टी 20 (England vs Australia) : विश्व क्रिकेट की दो सबसे बेहतरीन टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जब भी आमने-सामने आते हैं तो क्रिकेट का रोमांच देखने लायक होता है। और ये रोमांच तब दुगना हो जाता है जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में आमने-सामने होते है। आप इन दोनों के मैच का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इन दोनों का आपस का रिकॉर्ड लगभग बराबर है।

इंग्लैंड ने भले ही दो टी-20 वर्ल्ड कप जीता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया भी किसी से कम नहीं है क्योकि इस टीम ने भी 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। कंगारूओ को कोई भी टीम हल्के में लेने की कोशिश नहीं करती है क्योकि ये क्रिकेट के बादशाह हैं। अभी हाल में ही भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हरा कर सबसे ज्यादा बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड बनाया था।

लेकिन यहाँ ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ फॉर्मेट बदला है उनका खेल वैसा का वैसा ही रहता है। इस लेख में हम आपको ये बताएँगे की इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया कब-कब आमने-सामने हुए हैं और उसमे कौन सी टीम का रिकॉर्ड सबसे ज्यादा अच्छा रहा है। साथ ही ये भी बताएँगे की वो कौन से बल्लेबाज और गेंदबाज हैं जिन्होंने एक दूसरे के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टी 20 हेड टू हेड रिकॉर्ड

1:- इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2005 से ही टी-20 मैच खेला जा रहा है। और अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमे दोनों ही टीमों के बीच अच्छा खासा संघर्ष देखने को मिला है।

2:- इंग्लैंड ने जहा 11 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराया है तो वही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी मजबूती दिखाते हुए इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को 10 मुकाबलों में परास्त किया है।

3:- इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मुकाबले ऐसे भी हैं जो बिना किसी नतीजे पर ही ख़त्म हुआ है।

4:- कुल मिलाकर देखा जाए तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ा संघर्ष देखा गया है लेकिन अभी एक मैच से इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से आगे है।

Read More:- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टी 20 का पूरा रिकॉर्ड समझिये

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टी 20 रिकॉर्ड

 

मैच

इंग्लैंड जीता

ऑस्ट्रेलिया जीता

टाई

रिजल्ट नहीं

23

11

10

0

2


इंग्लैंड के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

जोस बटलर

15

542

0

5

77*

एलेक्स हेल्स

12

311

0

2

94

डेविड मलान

9

304

0

3

82

इयोन मोर्गन

14

259

0

1

74

जो रूट

6

187

0

1

90*


ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज इंग्लैंड के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

एरोन फिंच

16

619

1

3

156

ग्लेन मैक्सवेल

15

315

1

0

103*

कैमरून व्हाइट

8

305

0

3

75

डेविड वार्नर

14

295

0

3

73

मार्कस स्टोइनिस

11

165

0

0

35


इंग्लैंड के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया  के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

आदिल रशिद

11

12

3/21

क्रिस जॉर्डन

9

11

3/17

स्टुअर्ट ब्रॉड

8

8

3/30

डेविड विले

6

8

3/28

जेड डर्नबैक

5

7

3/23


ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज इंग्लैंड के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

मिशेल जॉनसन

7

11

3/22

एश्टन अगर

7

8

2/15

नाथन कल्टर-नील

5

8

4/31

जोस हैज़लवूड

7

8

4/30

ग्लेन मैक्सवेल

15

8

3/10


इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टी 20 पर आखरी विचार

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टी 20 (England vs Australia T20) रिकॉर्ड अब तक कैसा रहा है और किसके हक़ में रहा है। इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में दे दिया गया है। ऐसी तमाम जानकारी के लिए आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के माध्यम से जान सकते हैं। क्योकि यहाँ आपको ना सिर्फ क्रिकेट की जानकारी बल्कि अन्य कई और खेल के बारे में जानने को मिलेगा।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टी 20 (England vs Australia T20) FAQs :

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच के नाम दर्ज है। उन्होंने 16 मैच में 619 रन बनाए हैं।

 

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 में सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के आदिल रशिद ने 11 मैचों में 12 विकेट लिए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *