इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टी 20 का पूरा रिकॉर्ड समझिये

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टी 20 (England vs Pakistan T20) : इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों ही टी-20 फॉर्मेट की बेहतरीन टीमों में आती है। इंग्लैंड टी-20 की वो बेहतरीन टीम है जिसने सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। अंग्रेजो ने सबसे पहले 2010 टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था जो वेस्टइंडीज में खेला गया था। वही दूसरी बार 2022 टी-20 वर्ल्ड कप भी इंग्लैंड के नाम रहा था। इस बार ऑस्ट्रेलिया में इसका आयोजन हुआ था। और ऑस्ट्रेलिया में जाकर कंगारू को पठखनी देना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है।

उधर अगर पाकिस्तान के बारे में बात करे तो इस टीम ने भी टी-20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान ने जब पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था तब फाइनल में भारत के सामने भिड़ा था लेकिन भारत ने उसे हरा कर वर्ल्ड कप जीत लिया था। लेकिन पाकिस्तान ने भी अपनी मेहनत कम नहीं की और 2009 में वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा जमा लिया।

आज हम इन्ही दोनों टीमों के बारे में बात करेंगे और समझेंगे की ये दोनों जब भी टी-20 में आमने-सामने हुए हैं तो इनका रिकॉर्ड कैसा रहा है और किस टीम ने सबसे ज्यादा बार मैच जीता है। इसके आलावा हम उन खिलाड़ियों के बारे में भी बात करेंगे जिनका प्रदर्शन एक दूसरे के सामने बेहतरीन रहा है।

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टी 20 हेड टू हेड रिकॉर्ड

1:- इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 2006 से ही टी-20 मैच खेला जा रहा है। और अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमे इंग्लैंड की पाकिस्तान पर अच्छी खासी बढ़त हासिल है।

2:- इंग्लैंड ने जहा 18 मुकाबलों में पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को परास्त किया है वही पाकिस्तान ने भी इंग्लैंड को 9 मुकाबलों में हराने में सफल साबित हुई है।

3:- इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच एक मुकाबला ऐसा भी रहा है जो बिना किसी नतीजे पर ही ख़त्म हुआ है। वही एक मुकाबला टाई भी रहा है।

4:- कुल मिलाकर देखा जाए तो इंग्लैंड कभी भी पाकिस्तान पर भारी ही नजर आया है। और दोनों के रिकॉर्ड भी यही इशारा कर रहे हैं।

Read More:-भारत बनाम श्रीलंका टी 20 का पूरा रिकॉर्ड समझिये

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टी 20 रिकॉर्ड

मैच

इंग्लैंड जीता

पाकिस्तान जीता

टाई

रिजल्ट नहीं

29

18

9

1

1


इंग्लैंड के बल्लेबाज पाकिस्तान के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

इयोन मोर्गन

17

427

0

3

67*

केविन पीटरसन

8

348

0

4

73*

डेविड मलान

12

291

0

2

78*

मोईन अली

17

282

0

3

61

हैरी ब्रूक

8

258

0

1

81*


पाकिस्तान के बल्लेबाज इंग्लैंड के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

बाबर आज़म

16

592

1

4

110*

मोहम्मद रिज़वान

15

537

0

6

88*

मोहम्मद हफीज़

15

324

0

2

86*

शोएब मलिक

13

248

0

1

75

उमर अकमल

11

198

0

0

36


इंग्लैंड के गेंदबाज पाकिस्तान के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

आदिल रशिद

19

19

4/35

ग्रीन स्वान

9

17

3/13

स्टुअर्ट ब्रॉड

10

15

3/17

डेविड विले

12

11

3/36

सैम करन

7

10

3/12


पाकिस्तान के गेंदबाज इंग्लैंड के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

हारिस रऊफ

12

16

3/32

शादाब खान

10

14

3/34

सईद अजमल

9

11

4/23

शाहिद अफरीदी

12

11

3/15

इमाद वसीम

8

10

2/17


इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टी 20 पर आखरी विचार

संभवतः आपको इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टी 20 (England vs Pakistan T20) के रिकॉर्ड के बारे में इस लेख के माध्यम से समझ आ चुका होगा। अगर ऐसी ही और टीमों के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बल्कि Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के माध्यम से वो जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं।

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टी 20 (England vs Pakistan T20) FAQs :

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टी20 में सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम दर्ज है। उन्होंने 16 मैच में 592 रन बनाए हैं।


इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टी20 में सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के आदिल रशिद ने 19 मैचों में 19 विकेट लिए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *