इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका टी 20 का पूरा रिकॉर्ड समझिये

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका टी 20 (England vs South Africa T20) : विश्व की क्रिकेट फिल्ड की दो बेहतरीन टीम,एक तरफ टी-20 वर्ल्ड कप की दो बार की विजेता इंग्लैंड तो दूसरी तरफ अभी तक अपने पहले ख़िताब के होड़ में खड़ी दक्षिण अफ्रीका की टीम। इंग्लैंड जहा आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा खेलने में अभी तक सफल साबित हुई है तो वही दक्षिण अफ्रीका की टीम कहीं न कहीं चूक जाती है और इसी का नतीजा है की अफ्रीकन टीम अभी तक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी पर कब्ज़ा नहीं जमा पाई है।

आज हम बात करेंगे इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए अब तक के टी-20 के रिकॉर्ड के बारे में और समझेंगे की कौन सी टीम किसपे ज्यादा भारी रही है। वैसे तो देखा जाए तो इंग्लैंड ने अब तक दो टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा जमा चुकी है लेकिन दक्षिण अफ्रीका अभी तक एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है। 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका में ही खेला गया था लेकिन वहा भारत ने पकिस्तान को हरा कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था।

इस लेख के माध्यम से हम ये तो जानेंगे ही की दोनों में से कौन सी टीम भारी पड़ी है बल्कि उसके साथ-साथ उन खिलाड़ियों के बारे में भी विस्तार से समझेंगे की कौन से खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने में सफल साबित हुए हैं।

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका टी 20 हेड टू हेड रिकॉर्ड

1:- इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2007 से ही टी-20 मैच खेला जा रहा है। और अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमे दोनों ही टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखा गया है और दोनों ने ही बराबर मुकाबलों में एक दूसरे को मात दिया है।

2:- इंग्लैंड ने जहा 12 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को हराया है तो वही दक्षिण अफ्रीका भी इंग्लैंड से पीछे नहीं रही है और उसने भी 12 मुकाबलों में दो बार की विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हराया है।

3:- इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक मुकाबला ऐसा भी रहा है जो बिना किसी नतीजे पर ही ख़त्म हुआ है।

4:- कुल मिलाकर देखा जाए तो इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला है। क्योकि कोई भी टीम किसी से आगे नहीं है। दोनों ने बराबर मुकाबले जीते हैं।

Read More:-इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश टी 20 का पूरा रिकॉर्ड समझिये

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका टी 20 रिकॉर्ड

मैच

इंग्लैंड जीता

दक्षिण अफ्रीका जीता

टाई

रिजल्ट नहीं

25

12

12

0

1


इंग्लैंड के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकाश के सामने टी-20 मे

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

जॉनी बैरस्टो

15

485

0

4

90

जोस बटलर

20

481

0

3

67*

इयोन मोर्गन

19

402

0

3

85*

जेसन रॉय

16

382

0

2

70

डेविड मलान

9

350

0

3

99*


दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज इंग्लैंड के सामने टी-20 मे

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

एबी डी विलियर्स

15

390

0

3

71

क्विंटन डी कॉक

12

340

0

2

65

रस्सी वैन डेर डूसन

7

315

0

2

94*

हाशिम आमला

6

288

0

3

69*

रीजा हेंड्रिक्स

9

221

0

3

70


इंग्लैंड के गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

क्रिस जॉर्डन

17

17

3/23

टॉम कर्रन

8

12

3/33

आदिल रशिद

15

11

2/17

मोईन अली

11

9

2/22

ग्रीम स्वान

6

8

3/24


दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज इंग्लैंड के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

लुंगी एनगिडी

9

19

5/39

तबरेज़ शम्सी

12

16

5/24

एंडाइल फेहलुकवेओ

9

14

3/39

कागिसो रबाडा

8

10

3/48

इमरान ताहिर

6

9

4/21


इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका टी 20 पर आखरी विचार

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका टी 20 (England vs South Africa T20) का रिकॉर्ड अब तक कैसा रहा है इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से दी गई है। अगर आप ऐसे ही किसी दूसरी अन्य टीम के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के माध्यम से वो जानकारी मिल जायगी। क्योकि यहाँ बहुत ही आसान भाषा में खेल के बारे में बताया जाता है।

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका टी 20 (England vs South Africa T20) FAQs :

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के जॉनी बैरस्टो के नाम दर्ज है। उन्होंने 15 मैच में 485 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 में सबसे ज्यादा विकेट दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिडी ने 9 मैचों में 19 विकेट लिए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *