आईपीएल 2024 ऑक्शन : रिलीज होने के बाद भी चमके ये पांच खिलाड़ी

आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) : आईपीएल में जब नीलामी होने वाली होती है तब फ्रेंचाइजी अपने कई खिलाड़ियों को रिलीज कर देती है जो उनके उम्मीद पर खरा नही उतर पाते हैं। अपनी पर्स वैल्यू बढ़ाने के लिए कई टीमें खिलाड़ियों की रिलीज कर देती है। लेकिन जब नीलामी होती है तब वहीं खिलाड़ी और भी ज्यादा पैसे में किसी अन्य टीम में चला जाता है। ऐसा हर साल के नीलामी में देखने को मिलता है और इस साल भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

लेकिन यहाँ हम उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हे ऑक्शन से पहले उनकी पुरानी टीमों द्वारा रिलीज तो कर दिया गया लेकिन जब नीलामी हुई तो उन्हें उम्मीद से और भी ज्यादा पैसे मिले। तो आइये इस लेख के माध्यम से उन खिलाड़ियों के बारे में जानने का प्रयास करते हैं और समझते हैं की उनका ऑक्शन में बेस प्राइस क्या था और उन्हें कितना मिला।

आईपीएल 2024 ऑक्शन में मिले करोड़ो रुपए

1:- हर्षल पटेल- हर्षल पटेल का पिछले साल का प्रदर्शन मिला जुला रहा था। बल्लेबाजी में वो ज्यादा कुछ कर नहीं पाय थे और गेंदबाजी में वो लगातार महंगे साबित हो रहे थे। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा था की उन्हें आरसीबी रिलीज कर देगी। लेकिन ऑक्शन से ठीक पहले उन्हें रिलीज कार दिया गया। 2022 के नीलामी में आरसीबी ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपए में ख़रीदा था लेकिन प्रदर्शन कुछ खास ना होने के वजह से उन्हें इस साल रिलीज कर दिया गया था।

अब नतीजा ये रहा की ऑक्शन में उनके पीछे कई टीमें भागी और अंत में पंजाब किंग्स ने बाजी मार ली। पंजाब ने पटेल को 11.75 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा। कहीं ना कहीं हर्षल पटेल को रिलीज होने से फायदा ही हुआ।

2:- रोवमैन पॉवेल- आईपीएल में हमेसा से वेस्टइंडीज के खिलाड़ी छाय रहते हैं। लेकिन रोवमैन पॉवेल एक ऐसे खिलाड़ी जिनपे उनकी टीम को विश्वास नहीं था और इसका परिणाम ये रहा की ऑक्शन से पहले उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था। पिछली बार पॉवेल पर दिल्ली ने 2.8 करोड़ रुपए खर्च किये थे। लेकिन प्रदर्शन ख़राब के वजह से रिलीज कर दिया गया था।

अब इस बार जब ऑक्शन हुआ तो रोवमैन पॉवेल के बारे में किसी ने सोचा नहीं था की उन्हें राजस्थान रॉयल्स अपनी टीम में शामिल करने के लिए 7.4 करोड़ खर्च कर देगी। मतलब कही ना कही रोवमैन पॉवेल को रिलीज होने का इस सीजन पूरा फायदा मिला है।

3:- राइली रूसो- दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज और दुनिया भर के पिचों पर कमाल दिखाने वाले इस खिलाड़ी ने आईपीएल में पिछली बार कोई कमाल नहीं किया था। दिल्ली ने उन्हें 4.6 करोड़ में पिछली बार ख़रीदा था। आईपीएल के पिछले सीजन में अच्छा ना कर पाने के वजह से उन्हें रिलीज कर दिया गया था। और नीलामी के पहले राउंड में किसी ने राइली रूसो के लिए इंट्रेस्ट नहीं दिखाया था।

जैसे ही नीलामी का दूसरा राउंड शुरू हुआ तब टीमें रूसो को अपनी टीम में जगह देने के लिए लड़ती दिखाई दी। और अंत में पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ देकर दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल कर लिया। और ये चौकाने वाला भी था क्योकि पहले राउंड में किसी टीम ने इनके लिए बिड नहीं किया था।

4:- यश दयाल- यूपी के प्रयागराज के यश दयाल का पिछला साल बहुत ख़राब रहा था। रिंकू सिंह ने उनके एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर दयाल का आत्मविश्वास तोड़ दिया था। यश को गुजरात टाइटंस ने रिलीज भी कर दिया था। लेकिन ऑक्शन में आरसीबी ने इस खिलाड़ी को 5 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है।

यश दयाल को भी रिलीज होने से घाटा नहीं बल्कि पूरा फायदा ही हुआ है। पिछली बार जब इस खिलाड़ी की गुजरात ने बोली लगाई थी तब इनको 3.2 करोड़ रुपये मिले थे लेकिन अब आरसीबी ने यश को पांच करोड़ दिए हैं।

5:- अल्जारी जोसेफ- वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ ने तो सबको चौका दिया है। अल्जारी एक बेहतरीन तेज गेंदबाज है और वो 2.4 करोड़ रुपए में गुजरात के तरफ से आईपीएल खेल रहे थे। पिछला साल ख़राब रहने के वजह से उन्हें उनकी पिछली टीम ने रिलीज कर दिया था। लेकिन ऑक्शन में उनके लिए आरसीबी ने 11.5 करोड़ रूपये खर्च कर डाले। अगर इन पांच खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा किसी खिलाड़ी को फायदा हुआ है तो उसमे अल्जारी जोसेफ पहले पायदान पर हैं।

आईपीएल 2024 ऑक्शन | पांचो खिलाड़ियों का आईपीएल में रिकॉर्ड

खिलाड़ी

टीम

मैच

रन

विकेट

हर्षल पटेल

पंजाब किंग्स

91

236

111

रोवमैन पॉवेल

राजस्थान रॉयल्स

17

257

1

राइली रूसो

पंजाब किंग्स

14

262

यश दयाल

आरसीबी

14

13

अल्जारी जोसेफ

आरसीबी

19

27

20


आईपीएल 2024 ऑक्शन में पांच खिलाड़ियों पर अंतिम विचार

आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में इस लेख में बताया गया है। जिनको ऑक्शन से पहले टीमों ने रिलीज कर दिया था। लेकिन जब नीलामी में इन पांचो का नाम आया तब कई टीमें इन्हे अपने में शामिल करने के लिए पूरी जोर लगा रही थी और अंत में नतीजा ये रहा की इन्हे उम्मीद से ज्यादा रुपए मिल गए। अगर ऐसी ही और जानकारी आपको चाहिए तो इसके लिए आपको Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ने होंगे।

आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) FAQs :


1:- हर्षल पटेल का बेस प्राइस क्या था और उन्हें कितने करोड़ मिले ?

ऑक्शन के लिए हर्षल पटेल का बेस प्राइस दो करोड़ था लेकिन उन्हें पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया।

आईपीएल में खेले गए 91 मैचों में हर्षल पटेल अभी तक 111 विकेट ले चुके हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *