GT vs KKR Prediction : आईपीएल सीजन 2023 में दूसरी बार गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का आमना सामना होने वाला है। आप को बता दे कि इसी सीजन में दोनों टीमें इस से पहले भी आपस में भीड़ चुकी है जिसमे केकेआर को एक रोमांचक जीत हासिल हुई थी जब यश दयाल के अंतिम ओवर में रिंकू सिंह ने शानदार पांच छक्के लगाकर मैच ही पलट दिया था।
अब गुजरात टाइटंस उस हार को भुला कर चाहेगी की वो इस मैच को केकेआर के घर में जीते और अपने पिछले हार का बदला पूरा करें। ये मुकाबला कोलकाता के घरेलू मैदान ईडन गार्डन के मैदान पर 29 अप्रैल को दोपहर 3:30 पे खेला जाएगा।
GT vs KKR prediction : केकेआर के बल्लेबाजों पर दारोमदार
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस टूर्नामेंट में अभी तक जीतने भी मैच जीते हैं। उसमे सबसे ज्यादा अगर किसी का योगदान है तो वो हैं उसके बल्लेबाज क्योकि गेंदबाज लगातार रन दे रहे हैं और विकेट लेने में अभी तक असफल साबित हुए हैं। अगर एक मात्र स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को छोड़ दिया जाए तो सभी गेंदबाज महंगे ही साबित हुए है। अगर इस टीम को गुजरात को फिर से अपने मैदान पे हराना है तो गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करनी पड़ेगी।
वही रॉय के आने के बाद से बल्लेबाजी और मजबूत हो गई है। कप्तान नितीश राणा और वेंकटेश रन बना हे रहे थे। तो रिंकू सिंह टीम को शानदार फिनिश दे रहे हैं। अब देखना ये होगा की टाइटंस के सामने इन सब का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है।
GT vs KKR Prediction : केकेआर के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर
खिलाड़ी |
आईपीएल मैच |
रन |
नितीश राणा |
99 |
2410 |
जेसन रॉय |
16 |
489 |
वेंकटेश अय्यर |
30 |
837 |
GT vs KKR Prediction : केकेआर के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर
खिलाड़ी |
आईपीएल मैच |
विकेट |
वरुण चक्रवर्ती |
50 |
55 |
सुयश शर्मा |
06 |
09 |
उमेश यादव |
141 |
136 |
GT vs KKR Prediction : पिछले हार को भुलाना चाहेगी गुजरात
पिछली बार इसी सीजन में जब दोनों टीमें आपस में टकराई थी तो कई रिकार्ड्स बने थे साथ ही आईपीएल इतिहास का सबसे रोमांचक मैच भी था। उस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेले थे और कप्तानी का जिम्मा राशिद खान ने उठाया था। टीम ने लगभग जीत अपने झोली में डाल भी लिया था लेकिन आखरी ओवर में गेंदबाजी सौपी गई यश दयाल को और सामने थे रिंकू सिंह।
किसी को पता नहीं था की रिंकू लगातार 5 गेंदों पर पांच छक्के जड़ देंगे। और वही हुआ,उन्होंने कर के दिखाया और मैच गुजरात के हाथ से छीन लिया। इस मैच में गुजरात उसी हार के बदले के नियत से उतरेगी।
GT vs KKR Prediction : गुजरात के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर
खिलाड़ी |
आईपीएल मैच |
रन |
शुभमन गिल |
81 |
2184 |
ऋद्धिमान साहा |
151 |
2568 |
हार्दिक पांड्या |
113 |
2091 |
GT vs KKR Prediction : गुजरात के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर
खिलाड़ी |
आईपीएल मैच |
विकेट |
राशिद खान |
99 |
126 |
मोहम्मद शमी |
100 |
109 |
हार्दिक पांड्या |
113 |
52 |
अंत में आपको बता दे की इस मुकाबले में रोमांच पूरा आने वाला है और दोनों ही टीम अच्छी है लेकिन अगर इस सीजन के प्रर्दशन के हिसाब से देखा जाए तो कहीं ना कहीं गुजरात टाइटंस की टीम थोड़ी आगे है केकेआर से,अब देखना ये होगा की केकेआर अपनी जीत बरकरार रखेगी या फिर गुजरात अपने हार का बदला लेने में कामयाब हो जाएगा।
अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको योलो 247 (Yolo247) पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।
GT vs KKR Prediction FAQs:
1: केकेआर के तरफ से किस बल्लेबाज ने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?
वेंकटेश अय्यर ने केकेआर के तरफ से सबसे ज्यादा 8 मैचों में 285 रन बनाए हैं।
2: गुजरात के तरफ से किस बल्लेबाज ने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?
शुभमन गिल ने गुजरात के तरफ से सबसे ज्यादा 7 मैचों में 284 रन बनाए हैं।
3: दोनों के बीच अभी तक कितने मुकाबले हुए हैं और कौन विजेता रहा है ?
अभी तक दोनों के बीच मात्र दो मुकाबले खेले गए हैं। दोनों ने ही एक-एक मुकाबले जीते हैं।