GT vs RCB हेड टू हेड : गुजरात और आरसीबी में किसका पलड़ा भारी?

GT vs RCB हेड टू हेड : आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीमों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम भी शामिल है। क्योकि इस टीम के पास दुनिया के एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी हैं। लेकिन इसके बावजूद भी आरसीबी ट्रॉफी को जीतने में पूरी तरह से नाकाम रही है। 16 साल के आईपीएल इतिहास में अभी तक आरसीबी एक भी ट्रॉफी आपने नाम नहीं कर पाई है।

उधर गुजरात का आईपीएल का दो साल का सफर शानदार रहा है। गुजरात ने दो साल लगातार फाइनल खेला और उसे एक में जीत भी मिली है। आज हम इन्ही दोनों टीमों के बारे में जानेंगे और समझेंगे की इनका एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड कैसा रहा है। तो आइये बिना देर किये इसके बारे में जानने का प्रयास करते हैं। 

GT vs RCB हेड टू हेड : गुजरात 2-1 से आरसीबी से आगे

1:- आईपीएल 2022 में पहली बार गुजरात टाइटंस को आईपीएल खेलने का गौरव प्राप्त हुआ था। और उसने पहले ही साल ट्रॉफी जीत कर इतिहास रच दिया था।

2:- 30 अप्रैल 2022 को पहली बार आरसीबी के सामने गुजरात टाइटंस की टीम थी,और गुजरात ने बड़े से लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी को छह विकेट से पटखनी दी थी।

3:- दूसरा मुकाबला भी उसी साल 19 मई को खेला गया जब आरसीबी ने पुरानी हार का बदला लेते हुए गुजरात को आठ विकेट से रौद दिया था। 

4:- आईपीएल 2023 में एक बार फिर दोनों का आमना सामना हुआ और बड़े सा लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने छह विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया था। 

5:- आईपीएल के अभी तक के इतिहास में दोनों टीमें मात्र तीन बार ही आपस में टकराई हैं। जिसमे गुजरात ने दो मैच जीते हैं और आरसीबी ने एक।

GT vs RCB हेड टू हेड : दोनों टीमों को लेकर जानकारी

  • आरसीबी का गुजरात टाइटंस के खिलाफ 197 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस का आरसीबी के सामने 198 सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • गुजरात टाइटंस का आरसीबी के सामने सबसे कम स्कोर 168 का रहा है वही आरसीबी का गुजरात टाइटंस के सामने 170 का रहा है।

GT vs RCB हेड टू हेड : आमने-सामने का पूरा रिकॉर्ड

खेले गए मैच

आरसीबी की जीत

गुजरात टाइटंस की जीत

रिजल्ट नहीं

3

1

2

0

GT vs RCB हेड टू हेड : दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज

अब तक आपने दोनों के बीच हुए मुकाबलों के बारे में जान रहे थे। लेकिन यहाँ हम दोनों टीमों के उन बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने एक दूसरे के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए और विकेट लिए हैं। तो आइये उन गेंदबाजों और बल्लेबाजों पर भी नजर डालते हैं।

आरसीबी के बल्लेबाज गुजरात के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

विराट कोहली

3

232

1

2

101*

116.00

ग्लेन मैक्सवेल

3

84

0

0

40*

42.00

फाफ डू प्लेसिस

3

72

0

0

44

24.00

रजत पटिदार

2

52

0

1

52

52.00

माइकल ब्रेसवेल

1

26

0

0

26

26.00


गुजरात के बल्लेबाज आरसीबी के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

शुभमन गिल

3

136

1

0

104*

68.00

डेविड मिलर

3

79

0

0

39*

39.50

ऋद्धिमान साहा

3

72

0

0

31

24.00

हार्दिक पांड्या

3

65

0

1

62*

65.00

विजय शंकर

1

53

0

1

53

53.00


आरसीबी के गेंदबाज गुजरात के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

वानिंदु हसरंगा

2

3

2/28

जोस हैज़लवूड

2

2

2/39

मोहम्मद सिराज

2

2

2/32

शाहबाज अहमद

2

2

2/26

ग्लेन मैक्सवेल

3

1

1/28


गुजरात टाइटंस के गेंदबाज आरसीबी के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

राशिद खान

3

4

2/32

मोहम्मद शमी

3

2

1/39

नूर अहमद

1

2

2/39

पीजे संगवान

1

2

2/19

लॉकी फर्ग्यूसन

2

1

1/36


GT vs RCB हेड टू हेड : समापन विचार

GT vs RCB हेड टू हेड के रिकॉर्ड के साथ-साथ आपको इस लेख में ये भी बताया गया है की कौन से वो बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। जो सबसे ज्यादा एक दूसरे के खिलाफ चले हैं। यानी बल्लेबाजों में वो कौन सा बल्लेबाज है जिसने दूसरी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाया है और गेंदबाज में वो कौन सा गेंदबाज है जिसने विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। साथ ही आपको बता दे की ऐसी ढेरों जानकारी के लिए आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं।

GT vs RCB हेड टू हेड : (GT vs RCB Head to Head) FAQs :

1:- गुजरात टाइटंस के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर क्या रहा है ?

गुजरात टाइटंस के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 197 रन रहा है।

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने गुजरात टाइटंस का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 198 का रहा है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *