GT VS RR Prediction : गुजरात टाइटंस के सामने मजबूत राजस्थान के रॉयल्स

GT VS RR prediction : आईपीएल सीजन 2023 का सबसे महत्वपूर्ण और रोमांचक मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच देखने को मिलेगा क्योकि दोनों ही टीम इस सीजन की सबसे मजबूत टीम मानी जा रही है। और दोनों ही पॉइंट्स टेबल में आगे-पीछे हैं। एक तरफ हार्दिक होंगे तो दूसरी तरफ संजू सैमसन जो चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में मात देकर टाइटंस के घर में खेलेंगे। 

राजस्थान ने चेन्नई को उसके घर में 15 साल बाद हराया था। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है की उनका फॉर्म कैसा है। ये मुकाबला गुजरात के घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 16 अप्रैल को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।

GT VS RR prediction : गुजरात टाइटंस को हराना आसान नहीं

गुजरात टाइटंस वही टीम है जिसने अपने पहले ही सीजन में आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया था। इस टीम के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी परिस्थिति में से मैच अपनी ओर खींच सकते हैं। टीम के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन का हालिया फॉर्म काफी अच्छा है और वो हरेक मैच में रन बना रहे हैं। अब देखना ये होगा कि राजस्थान के स्पिनर्स के सामने उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। 

टीम को अच्छी शुरुआत तो मिलती है लेकिन रिद्धिमान साहा अपने अच्छे शुरुआत को लंबा नही खीच पाते और जल्दी आउट हो जाते। शुभमन गिल भी अच्छी शुरुआत के बाद अच्छा नही कर पा रहे। लेकिन गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा हैं। राशिद खान तो इस सीजन में केकेआर के खिलाफ हैट्रिक भी ले चुके हैं। तो आइए गुजरात के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

GT VS RR prediction : गुजरात के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

शुभमन गिल

78

2083

ऋद्धिमान साहा

148

2513

हार्दिक पांड्या

110

1984

GT VS RR prediction : गुजरात के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

राशिद खान

96

121

मोहम्मद शमी

97

106

हार्दिक पांड्या

110

50

GT VS RR prediction :  राजस्थान का प्रदर्शन भी रहा है बढ़िया 

राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मुकाबले में जिस तरह से धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था उसकी चर्चा हर जगह थी। महेंद्र सिंह धोनी को आखरी ओवर में रोकना किसी भी टीम के लिए बड़ी बात होती है। और रॉयल्स ने वही किया। राजस्थान के बल्लेबाजों के साथ साथ उसके स्पिनर्स भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 

युजवेंद्र चहल के साथ साथ आर अश्विन भी विकेट निकाल रहे हैं। साथ ही पहले ओवर में ट्रेंट बोल्ट विरोधियों को झटका दे रहे हैं। इस लिए गुजरात के लिए ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। तो आइए राजस्थान के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

GT VS RR prediction : राजस्थान के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

संजू सैमसन

142

3623

जोस बटलर

86

3035

यशसवी जायसवाल

27

682

GT VS RR prediction : राजस्थान के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

युजवेन्द्र चहल

135

176

रविचंद्रन अश्विन

188

163

ट्रेंट बोल्ट

81

97

अंत में अगर दोनों टीम के बारे में बात किया जाए तो आपको बता दे कि गुजरात का पलड़ा थोड़ा सा भारी है क्योकि पिछले सीजन में ही फाइनल  मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को हरा दिया था। अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको Yolo247 पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

GT VS RR prediction FAQs:

1: गुजरात और राजस्थान के बीच कितने मुकाबले खेले गए हैं और विजेता कौन रहा है?

दोनों टीम के बीच अभी तक 3 मुकाबले खेले गए हैं और तीनो मुकाबला गुजरात टाइटंस ने जीता है। 

2: पिछले साल हुए फाइनल में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स पे कितने विकेट से जीत दर्ज किया था?

फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया था। 

3: गुजरात टाइटंस ने इस सीजन के पहले दो मुकाबले किस टीम के खिलाफ जीते?

टाइटंस ने अपने पहले मुकाबले में मजबूत चेन्नई को तो दूसरे में दिल्ली को हराया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *