अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम T20 (Afghanistan national cricket team T20) : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बहुत कम समय में ही विश्व पटल पर अपने बेहतरीन क्रिकेट के दम पर पहचान बनाई है। इस टीम के कई ऐसे खिलाड़ी है जो विश्व के अलग-अलग लीग में हिस्सा लेते हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस टीम में कितने बेहतरीन खिलाड़ी हैं। आईपीएल में तो इस टीम के आठ ऐसे खिलाड़ी हैं जो विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट लीग के हिस्सा बने हुए हैं।
आज हम इस लेख के माध्यम से इस टीम के बारे में बताएँगे और जानेंगे की टी-20 वर्ल्ड कप किसको-किसको मौका दिया है। साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को कब किस टीम के खिलाफ खेलने उतरना है इसकी भी जानकारी आपको इस लेख में जानने को मिलेगा। लेकिन उसके पहले ये जान लेते हैं कि अफगानिस्तान के वो कौन-कौन से खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में अभी किसी ना किसी टीम के तरफ से खेल रहे हैं।
गुजरात टाइटंस के सबसे बेहतरीन स्पिनर राशिद खान अफगानिस्तान के भी सबसे अनुभवी और सबसे दमदार खिलाड़ी हैं। राशिद के आलावा गुलबदीन नईब,रहमानुल्लाह गुरबाज,मोहम्मद नबी,नवीन उल हक,फजलहक फारूकी,नूर अहमद और अजमतुल्लाह ओमारजई आईपीएल में विभिन्न टीमों के हिस्सा हैं। लेकिन अब आइये जान लेते हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के तरफ से किसको टीम में मौका दिया गया है।
अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए
1- बल्लेबाज- इब्राहिम जदरान,नजीबुल्लाह जदरान और मोहम्मद इशाक
2- ऑल राउंडर- राशिद खान (कप्तान),अजमतुल्लाह ओमारजई,मोहम्मद नबी,गुलबदीन नईब,करीम जनात और नांगेयालिया खरोटे
3- विकेटकीपर- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर)
4- गेंदबाज- मुजीब उर रहमान,नूर अहमद,नवीन उल हक,फजलहक फारूकी और फरीद अहमद
5- रिजर्व- सेदीकुल्लाह अटल, हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद सलीम साफी
अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम T20 : इनपे रहेंगी नजरे
- राशिद खान : अफगानिस्तान ने इस बार वर्ल्ड कप के लिए अपना कप्तान राशिद खान को बनाया है। राशिद खान स्पिन के लिए तो जाने ही जाते हैं बल्कि टीम को जब बल्लेबाजी की जरूरत होती है तो राशिद खान बल्लेबाजी क्रम में ऊपर उतर कर रन भी बनाते हैं।
- रहमानुल्लाह गुरबाज : अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज से इस बार इस टीम को काफी उम्मीद रहने वाली है क्योकि इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। रहमानुल्लाह गुरबाज ने अगर टीम को अच्छी शुरुआत दे दी तो निश्चित तौर पर उनकी टीम को फायदा होगा।
- मोहम्मद नबी : अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी करते हैं और टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी भी हैं। अगर अफगानिस्तान को सबसे ज्यादा किसी से उम्मीद रहने वाली है तो इस खिलाड़ी से रहने वाली है। और विरोधी टीम के लिए ये खिलाड़ी सरदर्द भी बन सकता है।
- मुजीब उर रहमान : गेंदबाजी में मुजीब उर रहमान के स्पिन के सामने टिक पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा क्योकि इस खिलाड़ी ने अपने स्पिन से अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को धूल चटवाया है। कही ना कही अफगानिस्तान की गेंदबाजी ज्यादा अच्छी दिख रही है।
- नवीन उल हक : तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी नवीन उल हक के ऊपर रहने वाली है जो आईपीएल में लखनऊ के तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था।
अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का टाइम टेबल
तारीख |
मुकाबला |
जगह |
3 जून 2024 |
अफगानिस्तान बनाम युगांडा |
गुयाना |
7 जून 2024 |
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड |
गुयाना |
13 जून 2024 |
अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी |
त्रिनिदाद |
17 जून 2024 |
अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज सेंट |
लूसिया |
अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम T20 पर आखरी विचार
अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम T20 (Afghanistan national cricket team T20) वर्ल्ड कप 2024 मे कैसी है इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख मे दिया गया है। अफगानिस्तान को कब किस टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप में मैदान पर उतरना है इसकी भी जानकारी आपको इस लेख में दे दिया गया है। अगर आप ऐसी जानकारी बाकी की अन्य टीमों के बारे में जानना चाहते हैं तो Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स से जानकारी ले सकते हैं।
अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम T20 (Afghanistan national cricket team T20) FAQs :
1:- टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग मुकाबलों मे अफगानिस्तान कौन-कौन सी टीमों से भिड़ने वाला है ?
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग मुकाबलों मे अफगानिस्तान का सामना युगांडा,न्यूजीलैंड,पापुआ न्यू गिनी और वेस्टइंडीज से होना है।
2:- टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफगानिस्तान की कप्तानी किसको सौपी गई है ?
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफगानिस्तान की कप्तानी राशिद खान को सौपी गई है।