अब तक का चिदंबरम स्टेडियम का आईपीएल रिकॉर्ड

चिदंबरम स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स (Chidambaram Stadium IPL Record) भारत के शानदार स्टेडियम में से एक एम० ए० चिदंबरम स्टेडियम को भी माना जाता है। आईपीएल में यहाँ कई मैच खेले गए। स्पिनर्स के लिए मददगार इस स्टेडियम को चेन्नई सुपर किंग्स का घर कहा जाता है क्योकि ये उनका होम ग्राउंड है।

2008 में जब पहली बार आईपीएल का आयोजन हुआ था तब से लेकर आज तक ये कई आईपीएल मैचों की मेजबाजी कर चुका हैं। यहाँ दो आईपीएल का फाइनल मैच भी खेला गया है। इस मैदान के बारे में विस्तार से जानने के लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।

चिदंबरम स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

1:- एम० ए० चिदंबरम को चेपॉक स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है जो चेन्नई में स्थित है।

2:- आईपीएल का पहला मैच इस स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 23 अप्रैल 2008 को खेला गया था।

3:- उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस जैसी बेहतरीन टीम को 6 रनों से हरा दिया था।

4:- इस मैदान में वो कौन से बल्लेबाज और गेंदबाज हैं जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके बारे में विस्तार से निचे इसी लेख में बताया गया है।

चिदंबरम स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ रन और बेहतरीन गेंदबाजी

  • इस मैदान में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाले बल्लेबाजों में चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलते हुए मुरली विजय ने शानदार 127 रन बनाए थे। ये रन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 3 अप्रैल 2010 को आया था।
  • वही गेंदबाजी में मुंबई इंडियंस के आकाश मधवाल ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 24 मई 2023 को पांच रन देकर पांच विकेट लिए थे।

चिदंबरम स्टेडियम का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर

तारीख

टीम

स्कोर

विरुद्ध

इनिंग

3 अप्रैल 2010

चेन्नई सुपर किंग्स

246/5

राजस्थान रॉयल्स

1

3 अप्रैल 2010

राजस्थान रॉयल्स

223/5

चेन्नई सुपर किंग्स

2

25 मई 2012

चेन्नई सुपर किंग्स

222/5

दिल्ली डेयरडेविल्स

1

3 अप्रैल 2023

चेन्नई सुपर किंग्स

217/7

लखनऊ

1

24 मई 2008

राजस्थान रॉयल्स

211/5

चेन्नई सुपर किंग्स

1

चिदंबरम का आईपीएल में सबसे कम स्कोर

तारीख

टीम

स्कोर

विरुद्ध

23 मार्च 2019

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

70

चेन्नई सुपर किंग्स

25 अप्रैल 2015

पंजाब किंग्स

95/9

चेन्नई सुपर किंग्स

1 May 2019

दिल्ली कैपिटल्स

99

चेन्नई सुपर किंग्स

24 May 2023

लखनऊ सुपर जायंट्स

101

मुंबई इंडियंस

9 अप्रैल 2019

कोलकाता नाईट राइडर्स

108/9

चेन्नई सुपर किंग्स

चिदंबरम स्टेडियम में सर्वाधिक स्कोरर

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

सुरेश रैना

56

1498

1

8

100*

महेंद्र सिंह धोनी

62

1445

0

7

75*

मुरली विजय

30

928

2

3

127

माइकल हसी

22

848

0

7

95

फाफ डू प्लेसिस

19

553

0

4

73

चिदंबरम स्टेडियम में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

आर अश्विन

41

48

3/16

ड्वेन ब्रावो

37

44

3/22

एल्बी मोर्कल

31

36

4/32

रविंद्र जाडेजा

42

30

4/11

डग बोलिंगर

14

20

3/24

 

चिदंबरम स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स पर समापन विचार

चिदंबरम स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स (Chidambaram Stadium IPL Record) अब तक के इतिहास में कैसा रहा है। इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से जानने को मिल चुका होगा। यहाँ आईपीएल से जुड़ी हर जानकारी तो मिलेगा ही बल्कि अन्य खेल के बारे में भी जानना चाहते हैं तो ज्यादा कुछ नहीं बल्कि आपको Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ने होंगे। यदि भारत में अन्य स्टेडियम के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके बारे में भी यहाँ सब कुछ जानने को मिलेगा।

चिदंबरम स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स (Chidambaram Stadium IPL Record) FAQs :

एम० ए० चिदंबरम में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों में आकाश मधवाल,आंद्रे रसेल,लक्ष्मीपति बालाजी और हर्षल पटेल जैसे गेंदबाजों का नाम शामिल हैं।

आईपीएल में एम० ए० चिदंबरम मैदान पर अब तक पांच शतक लग चुके हैं।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Get Your ID !