CSK vs RCB हेड टू हेड : जानिए चेन्नई और आरसीबी में किसका पलड़ा भारी

CSK vs RCB हेड टू हेड : आईपीएल इतिहास की सबसे बेहतरीन टीम अगर चेन्नई सुपर किंग्स को कहा जाता है तो दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है जो क्रिकेट का पूरा मनोरंजन करने का अवसर देती है। लेकिन आरसीबी ने अभी तक के आईपीएल इतिहास के 16 सालों में एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। जिस समय विराट कोहली कप्तान थे उस समय ट्रॉफी के नजदीक पहुंच कर इस टीम को हार झेलना पड़ा है।

लेकिन आज हम आईपीएल की दो बेहतरीन टीमों के रिकॉर्ड के बारे में जानने की कोशिश करेंगे जिसमे एक चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है। दोनों के आमने-सामने का रिकॉर्ड अभी तक कैसा रहा है। इसके बारे में जानना है तो आप इस लेख को अंत तक पढ़िए क्योकि इसमें उन खिलाड़ियों के बारे में भी बताया गया है जिन्होंने एक दूसरे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है।

CSK vs RCB हेड टू हेड : आरसीबी के सामने चेन्नई बहुत आगे

1:- पहली बार जब 28 Apr 2008 को आरसीबी के सामने चेन्नई थी तब ही सुपर किंग्स ने रॉयल्स को हरा लार पहले ही मैच में बढ़त हासिल कर लिया था।

2:- लेकिन उसी सीजन में दूसरी बार आरसीबी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सामने आई तब उसने पिछले हार का बदला लिया।

3:- 21 मई 2008 को दोनों के बीच एक ही सीजन में दूसरा मुकाबला खेला जा रहा था जिसमे बेंगलरू की टीम ने चेन्नई को 14 रनों से पटखनी दे दिया था। 

4:- अगर बात दोनों के अब तक के रिकॉर्ड का किया जाए तो उसमे चेन्नई सुपर किंग्स आरसीबी से काफी आगे है।

5:- अब तक दोनों के बीच कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे चेन्नई के नाम 20 मुकाबले रहे हैं तो दूसरी तरफ आरसीबी के नाम मात्र 10 वही एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं आया था।

CSK vs RCB हेड टू हेड : दोनों टीमों को लेकर जानकारी

  1. चेन्नई सुपर किंग्स का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 226 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  2. दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का चेन्नई के सामने 218 सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का चेन्नई के सामने सबसे कम स्कोर 70 का रहा है वही चेन्नई का आरसीबी के सामने 82 का रहा है।

CSK vs RCB हेड टू हेड : आमने-सामने का पूरा रिकॉर्ड

खेले गए मैच

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत

रिजल्ट नहीं

31

20

10

1

 

CSK vs RCB हेड टू हेड : दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज

अब तक आपने जाना की कौन से टीम का जीत प्रतिशत ज्यादा रहा है। लेकिन अब आपको हम बताने वाले हैं की दोनों के कौन से वो बल्लेबाज और गेंदबाज हैं जो एक दूसरे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किये हैं। तो आइये सबसे पहले चेन्नई के बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं। जिन्होंने आरसीबी के सामने शानदार प्रदर्शन किया है।
 

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

महेंद्र सिंह धोनी

30

740

0

4

84*

41.11

सुरेश रैना

26

616

0

4

73*

30.80

फाफ डु प्लेसिस

11

322

0

3

71

40.25

अम्बाती रायडू

11

322

0

1

82

32.20

मुरली विजय

10

268

0

2

95

26.80


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

विराट कोहली

31

985

0

9

90*

37.88

एबी डी विलियर्स

21

399

0

3

68

19.95

क्रिस गेल

9

270

0

2

75*

38.57

देवदत्त पडिक्कल

4

159

0

1

70

39.75

दिनेश कार्तिक

6

149

0

0

34

29.80


चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

रविंद्र जाडेजा

20

18

3/13

ड्वेन ब्रावो

18

17

3/24

एल्बी मोर्कल

13

15

4/32

आशीष नेहरा

4

13

4/10

आर अश्विन

13

11

3/16


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

युजवेंद्र चहल

13

14

3/40

जहीर खान

8

13

4/17

हर्षल पटेल

8

13

3/35

विनय कुमार

10

13

4/40

प्रवीण कुमार

7

7

2/37


CSK vs RCB हेड टू हेड : समापन विचार

ऊपर जितने भी खिलाड़ियों के आंकड़े रखे गए हैं। उसमे कई खिलाड़ी ऐसे भी है जो सन्यास ले चुके हैं वही कई ऐसे भी हैं जो आज के समय में दूसरी टीम के सदस्य हैं। लेकिन उनका रिकॉर्ड एक दूसरे के खिलाफ शानदार रहा था। संभवतः आपको ये समझ आ चुका होगा की CSK vs RCB हेड टू हेड के रिकॉर्ड में चेन्नई सुपर किंग्स कैसे आगे है। बाकी की दूसरी टीमों के यही आंकड़े जानने के लिए Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के तरफ रुख कर सकते हैं।

CSK vs RCB हेड टू हेड : (CSK vs RCB Head to Head) FAQs :

1:- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने चेन्नई सुपर किंग्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर क्या रहा है ?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने चेन्नई सुपर किंग्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 226 रन रहा है।

चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 218 का रहा है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *