अब तक का धर्मशाला स्टेडियम का आईपीएल रिकॉर्ड

धर्मशाला स्टेडियम (Dharamshala Stadium) : धर्मशाला स्टेडियम को आधिकारिक तौर पर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के रूप में जाना जाता है। पहाड़ो के बीचो बीच बसा ये खूबसूरत स्टेडियम वाकई में खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों को भी लुभाता है। ठंड के मौसम में यहाँ क्रिकेट खेलना बहुत ही मुश्किल है क्योकि मैदान बर्फ के कारण दिखता भी नहीं।

वैसे ये स्टेडियम हिमाचल प्रदेश में है और यहाँ की कोई भी टीम आईपीएल में नहीं खेलती इसके बावजूद भी पंजाब किंग्स की टीम का या घरेलू मैदान माना जाता है और पंजाब ने कई मुकाबले यहाँ खेले हैं।

धर्मशाला स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड

1:- धर्मशाला का मैदान जितना देखने में खूबसूरत हैं उतना ही यहाँ मैच होने पर दर्शको की भीड़ भी देखने को मिलता है।

2:- इंडियन प्रीमियर लीग का शुरुआत जब 2008 में पहली बार हुआ था तब ये स्टेडियम अभी बन के तैयार भी नहीं हुआ था।

3:- वर्ष 2010 में पहली बार हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम को आईपीएल की मेजबानी मिली और पहला ही मैच पंजाब और डेक्कन चार्जर के बीच खेला गया था।

धर्मशाला स्टेडियम में सर्वश्रेष्ठ रन और बेहतरीन गेंदबाजी

  • धर्मशाला स्टेडियम में एडम गिलक्रिस्ट के नाम एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने पंजाब की टीम के तरफ से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शानदार 106 रन बनाए थे।
  • वही गेंदबाजी में डेक्कन चार्जर के तरफ से खेलते हुए अमित मिश्रा ने 9 रन देकर 4 विकेट लिए थे। सामने किंग्स-11 पंजाब की टीम थी।

धर्मशाला स्टेडियम का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर

सीजन

टीम

स्कोर

विरुद्ध

2011

किंग्स-11 पंजाब

232

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

2023

दिल्ली कैपिटल्स

213

पंजाब किंग्स

2011

डेक्कन चार्जर

198

किंग्स-11 पंजाब

2023

पंजाब किंग्स

198

दिल्ली कैपिटल्स

2010

चेन्नई सुपर किंग्स

195

किंग्स-11 पंजाब


धर्मशाला स्टेडियम का आईपीएल में सबसे कम स्कोर

सीजन

टीम

स्कोर

विरुद्ध

2011

किंग्स-11 पंजाब

232

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

2023

दिल्ली कैपिटल्स

213

पंजाब किंग्स

2011

डेक्कन चार्जर

198

किंग्स-11 पंजाब

2023

पंजाब किंग्स

198

दिल्ली कैपिटल्स

2010

चेन्नई सुपर किंग्स

195

किंग्स-11 पंजाब

धर्मशाला स्टेडियम में सर्वाधिक स्कोरर

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

शान मार्श

7

334

0

3

88*

एडम गिलक्रिस्ट

8

295

1

2

106

महेला जयवर्धने

4

161

0

1

93*

डेविड वार्नर

4

154

0

1

79

अज़हर महमूद

4

134

0

1

80

धर्मशाला स्टेडियम में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

पियूष चावला

9

13

4/17

रयान हैरिस

6

9

3/28

अज़हर महमूद

4

6

2/23

मोर्ने मोर्कल

3

6

4/20

प्रवीण कुमार

7

5

2/18

 

धर्मशाला स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड पर समापन विचार

धर्मशाला स्टेडियम (Dharamshala Stadium) यानी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम आईपीएल के दृष्टिकोण से कैसा रहा है अब तक। इसकी जानकारी आपको इस लेख में विस्तार पूर्वक दी गई है। ऐसी तमाम और भी जानकारी आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। या फिर आईपीएल के हर एक अपडेट को जानना चाहते हैं तो Yolo247 (योलो247) से जुड़े रहिये।

धर्मशाला स्टेडियम (Dharamshala Stadium) FAQs :

धर्मशाला स्टेडियम में अब तक कोई भी गेंदबाज पांच विकेट नहीं ले सका है।

आईपीएल में धर्मशाला स्टेडियम में अब तक मात्र एक शतक एडम गिलक्रिस्ट के नाम दर्ज है।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Get Your ID !