अब तक का ईडन गार्डन स्टेडियम का आईपीएल रिकॉर्ड

ईडन गार्डन स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड (Eden Gardens Stadium IPL Record) : भारत के सबसे शानदार स्टेडियम में से एक ईडन गार्डन को माना जाता है। पहले इस स्टेडियम में दर्शको की संख्या कम होती थी लेकिन इसे दुबारा से एक नया आकार देकर इसकी क्षमता 65000 कर दिया गया है। मौसम जब आईपीएल का रहता है तो इसमें दर्शको की संख्या देखने लायक होता है।

ईडन गार्डन कोलकाता नाइट राइडर्स का होम ग्राउंड भी है। वही केकेआर जिसने दो बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया है। अक्सर फाइनल के लिए उन्ही मैदानों को चुना जाता है जिसकी क्षमता अच्छी हो और मैदान भी अच्छा हो। इसके जानकारी के लिए बता दे कि इस मैदान पर दो बार आईपीएल का फाइनल भी खेला जा चुका है। एक बार 2013 और दूसरी बार 2015 में। इस लेख में और भी बहुत कुछ जानेंगे इस मैदान को लेकर।

ईडन गार्डन स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड

1:- ईडन गार्डन स्टेडियम भारत के प्रतिष्ठित स्टेडियम में से एक माना जाता है,जो स्पिनर्स और बल्लेबाज के लिए हमेसा से मददगार रहा है।

2:- आईपीएल का पहला मैच इस स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और डेक्कन चार्जर्स के बीच 20 अप्रैल 2008 को हुआ था।

3:- उस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेक्कन चार्जर को पांच विकेट से शिकस्त दिया था।

4:- अपने घरेलू मैदान पर कई केकेआर के बल्लेबाज और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा है। इसकी भी जानकारी आपको आंकड़ों के साथ इस लेख में देने वाले हैं।

ईडन गार्डन स्टेडियम में सर्वश्रेष्ठ रन और बेहतरीन गेंदबाजी

  • रजत पाटीदार वो बल्लेबाज हैं जिन्होंने ईडन गार्डन में सबसे बड़ी पारी नाबाद 112 रनों की लखनऊ के खिलाफ 25 मई 2022 को खेला था।
  • इस स्टेडियम में सुनील नरेन का जलवा रहा है। उन्होंने इस मैदान पर गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ दिया है। नरेन ने पंजाब के खिलाफ 19 रन देकर 5 विकेट 2012 आईपीएल सीजन में लिया था।

ईडन गार्डन स्टेडियम का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर

तारीख

टीम

स्कोर

विरुद्ध

इनिंग

23 अप्रैल 2023

चेन्नई सुपर किंग्स

235/4

केकेआर

1

28 अप्रैल 2019

केकेआर

232/2

मुंबई इंडियंस

1

14 अप्रैल 2023

सनराइजर्स हैदराबाद

228/4

केकेआर

1

27 मार्च 2019

केकेआर

218/4

किंग्स-11पंजाब

1

19 अप्रैल 2019

आरसीबी

213/4

केकेआर

1


ईडन गार्डन्स का आईपीएल में सबसे कम स्कोर

तारीख

टीम

स्कोर

विरुद्ध

23 अप्रैल 2017

आरसीबी

49

केकेआर

17 अप्रैल 2011

राजस्थान रॉयल्स

81

केकेआर

5 अप्रैल 2012

केकेआर

97/9

दिल्ली डेयरडेविल्स

10 अप्रैल 2016

दिल्ली कैपिटल्स

98

केकेआर

14 मई 2016

राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स

103/6

केकेआर


ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सर्वाधिक स्कोरर

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

गौतम गंभीर

47

1407

0

11

93

रॉबिन उथप्पा

41

1159

0

8

83*

युसूफ पठान

49

861

0

3

72

आंद्रे रसेल

36

804

0

4

80*

नितीश राणा

22

638

0

6

85*


ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

सुनील नरेन

52

61

5/19

 

पियूष चावला

35

41

4/32

आंद्रे रसेल

36

31

4/20

कुलदीप यादव

22

21

4/20

शाकिब अल हसन

22

21

3/17


ईडन गार्डन स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड पर समापन विचार

ईडन गार्डन स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड (Eden Gardens Stadium IPL Record) में अब तक कैसा रहा है इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में विस्तार से समझाया गया है। यहाँ उन बल्लेबाज और गेंदबाजों के बारे में जिक्र किया गया है जिन्होंने इस मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है। अगर आप इसके आलावा भारत के किसी अन्य स्टेडियम के बारे में जानना चाहते हैं जहा आईपीएल खेला गया हो तो उसके लिए आपको Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ने होंगे। जहा हर मैदान के बारे में विस्तार से बताया गया है।

ईडन गार्डन स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड (Eden Gardens Stadium IPL Record) FAQs :

 
1:- ईडन गार्डन्स में पांच विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है?

सुनील नरेन ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आईपीएल में पांच विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। जिन्होंने आईपीएल सीजन 2012 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 5/19 विकेट लिए थे।

आईपीएल में ईडन गार्डन्स मैदान पर अब तक छह शतक लग चुके हैं।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *