इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टी 20 का पूरा रिकॉर्ड समझिये

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टी 20 (England vs West Indies T20) : टी-20 फॉर्मेट में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ही दो ऐसी टीम है जिन्होंने अब तक के टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दो-दो ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं। इन दो के आलावा तीसरी ऐसी कोई भी टीम नहीं है जिन्होंने दो टी-20 वर्ल्ड कप जीता हो। बल्कि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीमें तो आज तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई हैं।

इंग्लैंड ने जहा पहली बार 2010 में पहला टी-20 का ख़िताब जीता था तो वही वेस्टइंडीज की टीम ने पहली बार 2012 में ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था। वही वेस्टइंडीज ने 2016 में दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया जब टूर्नामेंट का आयोजन भारत में किया गया था। उधर इंग्लैंड ने भी 2022 के वर्ल्ड कप को जीत कर वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

इन दोनों टीमों के आलावा तीसरी कोई भी टीम नहीं है जिसने दो बार वर्ल्ड कप जीता हो। इसी लिए आज हम इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमों के टी-20 में हुए सभी मैचों के बारे में जानेंगे और समझेंगे की कौन सी टीम किसपे भारी रही है। साथ ही उन खिलाड़ियों के बारे में भी जानेंगे जिन्होंने एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है।

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टी 20 हेड टू हेड रिकॉर्ड

1:- इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 2007 से ही टी-20 मैच खेला जा रहा है। और अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमे वेस्टइंडीज की टीम का पलड़ा इंग्लैंड से ज्यादा भारी रहा है।

2:- इंग्लैंड ने जहा 12 मुकाबलों में वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम को हराया है तो वही वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी मजबूती दिखाते हुए इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को 17 मैचों में परास्त किया है।

3:- इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच एक भी मुकाबला ऐसा नहीं रहा है जो बिना किसी नतीजे पर ख़त्म हुआ या फिर टाइ रहा हो।

4:- कुल मिलाकर देखा जाए तो इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टी-20 की दो बेहतरीन टीम हैं। और दोनों ने ही दो-दो टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुकी हैं। लेकिन हेड टू हेड मुकाबलों में वेस्टइंडीज का पलड़ा काफी ज्यादा भारी रहा है।

Read More:-इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टी 20 का पूरा रिकॉर्ड समझिये

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टी 20 रिकॉर्ड

मैच

इंग्लैंड जीता

वेस्टइंडीज जीता

टाई

रिजल्ट नहीं

29

12

17

0

0


इंग्लैंड के बल्लेबाज वेस्टइंडीज  के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

एलेक्स हेल्स

13

423

0

3

99

फिल साल्ट

8

391

2

1

119

जोस बटलर

16

365

0

3

67

इयोन मोर्गन

15

258

0

2

71*

रवि बोपारा

8

192

0

2

59


वेस्टइंडीज  के बल्लेबाज इंग्लैंड के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

क्रिस गेल

14

422

1

2

100*

निकोलस पूरन

14

384

0

3

82

मार्लोन सैम्युल्स

12

382

0

3

85*

रोवमैन पॉवेल

9

307

1

1

107

ब्रैंडन किंग

10

237

0

2

82*


इंग्लैंड के गेंदबाज वेस्टइंडीज  के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

आदिल रशिद

18

31

4/2

क्रिस जॉर्डन

12

12

4/6

मोईन अली

14

10

3/24

रवि बोपारा

8

10

4/10

रीस टोपली

8

10

3/37


वेस्टइंडीज  के गेंदबाज इंग्लैंड के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

जेसन होल्डर

13

23

5/27

अकील होसिन

11

16

4/30

ड्वेन ब्रावो

13

12

3/37

आंद्रे रसेल

14

11

3/19

शेल्डन कॉटरेल

9

10

3/29


इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टी 20 पर आखरी विचार

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टी 20 (England vs West Indies T20) का रिकॉर्ड अब तक कैसा रहा है इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस लेख में दी गई है। इसके आलावा अन्य कई और जानकारी भी इस लेख के माध्यम से आपके सामने रखा गया है। अन्य टीमों के रिकॉर्ड के बारे में भी जानना चाहते हैं तो आपको Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ने होंगे जहा क्रिकेट और अन्य कई खेल के बारे में जानकारी दी गई है।

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टी 20 (England vs West Indies T20) FAQs :

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टी20 में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स के नाम दर्ज है। उन्होंने 13 मैच में 423 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टी20 में सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के आदिल रशिद ने 18 मैचों में 31 विकेट लिए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *