GT VS MI prediction : गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद

GT VS MI prediction : आईपीएल सीजन 2023 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में जब गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस आमने सामने होंगी तो मैच का रोमांच देखने लायक होगा। एक तरफ अच्छे गेंदबाजों से भरी गुजरात तो दूसरी तरफ अपने बल्लेबाजो के दम पर अच्छा प्रदर्शन कर रही मुंबई इंडियंस की टीम। दोनों ही टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में संतुलित नजर आई है। 

मुंबई ने जहा शुरू मे हारने के बाद अच्छी वापसी की है तो वही गुजरात का प्रदर्शन शुरू से ही अच्छा रहा है। आपको बता दे कि ये मुकाबला  25 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

GT VS MI prediction : गुजरात के बल्लेबाजो का स्ट्राइक रेट कम

गुजरात टाइटंस ने अभी तक इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन उसमे सबसे ज्यादा योगदान उसके गेंदबाजो का रहा है। वो चाहे पॉवरप्ले में शमी की अच्छी गेंदबाजी हो या फिर पॉवरप्ले के बाद राशिद खान की फिरकी। इन दोनो ने काफी प्रभावित किया है। अगर बल्लेबाजो की बात करें तो रन आ रहे हैं लेकिन गेंद ज्यादा खेल रहे हैं। 

हार्दिक पांड्या ने आखरी मैच में लखनऊ के खिलाफ पारी तो अच्छी खेली थी लेकिन वो टी20 के हिसाब से बहुत धीमी पारी थी। अगर मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करनी है तो फिर बल्लेबाजो को टी20 की तरह खेलना होगा। तो आइए गुजरात टाइटंस के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

GT VS MI prediction : गुजरात के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

शुभमन गिल

80

2128

ऋद्धिमान साहा

150

2564

हार्दिक पांड्या

112

2078

GT VS MI prediction : गुजरात के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

राशिद खान

98

124

मोहम्मद शमी

99

109

हार्दिक पांड्या

112

51

GT VS MI prediction : मुंबई के बल्लेबाजो पे दारोमदार

मुंबई इंडियंस एक ऐसी टीम मानी जाती है जो किसी भी सीजन की शुरुआत ख़राब करती है लेकिन उसके बाद इनकी गाड़ी धीरे-धीरे पटरी पे वापस आती है। इस सीजन भी ऐसा ही हाल हुआ इस टीम का,शुरूआती मुकाबलों में हार झेलने के बाद टीम ने क्या गजब की वापसी की। खुद कप्तान रोहित शर्मा ने आगे से आकर टीम को लीड किया और रन बनाए। 

बाद में तिलक वर्मा सहित सूर्यकुमार यादव ने भी अपने बल्ले का दम दिखाना शुरू कर दिया। निश्चित ही जसप्रीत बुमराह के ना रहने से टीम की गेंदबाजी कमजोर है लेकिन इसके बाउजूद भी पियूष चावला ने अपने फिरकी से प्रभावित किया है। अगर टीम ऐसे ही खेली रही तो गुजरात टाइटंस को उसी के घर में चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए मुंबई इंडियंस के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

GT VS MI prediction :मुंबई के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

रोहित शर्मा

233

6058

सूर्यकुमार यादव

129

2767

तिलक वर्मा

20

614

GT VS MI prediction : मुंबई के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

पियूष चावला

171

166

जोफ्रा आर्चर

37

47

जेसन बेहरेनडॉर्फ

10

12

दोनों ही टीमें काफी मजबूत हैं और इनमे से किसी एक को ये कहना कि ये टीम विजेता रहेगी थोड़ी जल्दीबाजी होगी। क्योकि दोनों के ही रिकार्ड्स बेहतर है। अभी तक मुंबई और गुजरात का सामना एक बार हुआ है जिसमे मुंबई विजेता रही थी लेकिन इस सीजन में गुजरात टाइटंस मुंबई से अच्छा करती आई है। 

अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको योलो 247 (Yolo247) पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

GT VS MI prediction FAQs :

1: रोहित शर्मा ने अभी तक इस टूर्नामेंट में कितने रन बनाए हैं?

रोहित शर्मा ने अभी तक 6 मैच खेले हैं इस सीजन में और उनके बल्ले से 179 रन निकले हैं। 

2: इस टूर्नामेंट में गुजरात टाइटंस के लिए टॉप स्कोरर अभी तक कौन रहा है ?

गुजरात के तरफ से अभी तक शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 6 मैचों में 228 रन बनाए हैं।

3: दोनों टीमों के बीच अभी तक कितने मुकाबले हुए हैं और कौन विजेता रहा है ?

दोनों के बीच मात्र एक ही मुकाबला खेला गया है जिसमे मुंबई की टीम विजेता रही है। 


Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *