GT vs RR हेड टू हेड : गुजरात और आरआर में किसका पलड़ा भारी?

GT vs RR हेड टू हेड : इंडियन प्रीमियर लीग की दो ऐसी टीम जिन्होंने अपने आईपीएल के पहले ही सीजन में ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया है। बात कर रहे हैं राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बारे में। जहा राजस्थान ने 2008 में ख़िताब जीता था तो वही गुजरात टाइटंस ने 2022 में पहली बार आईपीएल में हिस्सा लिया और पहली बार में ही ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया था।

गौर करने वाली बात ये है कि 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को ही हरा कर ट्रॉफी जीती थी। आज हम इन्ही दोनों टीमों के बारे में विस्तार से चर्चा करके बताएँगे की दोनों का रिकॉर्ड कैसा रहा है जब ये आपस में भिड़ी हैं तब। साथ ही साथ खिलाड़ियों के बारे में भी बताने वाले हैं जो एक दूसरे के खिलाफ शानदार रहे हैं।

GT vs RR हेड टू हेड : दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए पांच मुकाबले

1:- आईपीएल 2022 के एक ही सीजन में दोनों के बीच कुल तीन मुकाबले खेले गए थे जिसमे एक फाइनल का मुकाबला भी शामिल था।

2:- राजस्थान के लिए वो साल तो अच्छा रहा था,तभी तो वो बाकी की टीमों को पटखनी देते हुए फाइनल तक पहुंचे थे,लेकिन वो गुजरात से जब भी भिड़े तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

3:- यहाँ तक की आईपीएल 2022 का फाइनल भी राजस्थान को गुजरात के हांथो गवाना पड़ा था।

4:- 16 अप्रैल 2023 को राजस्थान ने पहली बार गुजरात को हराया था लेकिन उसी सीजन में दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस ने 9 विकेट से हरा दिया था।

5:- अभी तक दोनों के बीच कुल पांच मैच खेले गए जिसमे से राजस्थान को मात्र एक मैच में ही जीत मिल पाई है।

GT vs RR हेड टू हेड : दोनों टीमों को लेकर जानकारी

  • राजस्थान का गुजरात टाइटंस के खिलाफ 188 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस का राजस्थान के सामने 192 सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • गुजरात टाइटंस का राजस्थान के सामने सबसे कम स्कोर 177 का रहा है वही राजस्थान का गुजरात टाइटंस के सामने 118 का रहा है।

GT vs RR हेड टू हेड : आमने-सामने का पूरा रिकॉर्ड

खेले गए मैच

राजस्थान रॉयल्स की जीत

गुजरात टाइटंस की जीत

रिजल्ट नहीं

5

1

4

0

GT vs RR हेड टू हेड : दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज

GT vs RR हेड टू हेड के क्या रिकॉर्ड है इसके बारे में आपको ऊपर पूरी जानकारी इस लेख में दे दी गई है लेकिन अब यहाँ हम आपको बताने वाले हैं की वो कौन से गेंदबाज और बल्लेबाज हैं जो एक दूसरे के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं।

राजस्थान के बल्लेबाज गुजरात के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

जोस बटलर

5

190

0

2

89

38.00

संजू सैमसन

5

162

0

1

60

32.40

सिमरन हेटमायर

5

107

0

1

56*

26.75

देवदत्त पडिक्कल

5

68

0

0

28

13.60

रियान पराग

5

46

0

0

18

9.20


गुजरात के बल्लेबाज राजस्थान के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

हार्दिक पांड्या

5

228

0

1

87*

114.00

डेविड मिलर

5

177

0

1

68*

177.00

शुभमन गिल

5

174

0

0

45*

43.50

ए मनोहर

3

70

0

0

43

35.00

मैथ्यू वेड

3

55

0

0

35

18.33


राजस्थान का गेंदबाज गुजरात के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

युजवेंद्र चहल

5

4

1/20

ट्रेंट बोल्ट

4

3

1/14

संदीप शर्मा

2

2

2/25

ओबेड मैककॉय

2

1

1/40

रियान पराग

5

1

1/12


गुजरात के गेंदबाज राजस्थान के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

मोहम्मद शमी

5

7

3/25

हार्दिक पांड्या

5

7

3/17

राशिद खान

5

6

3/14

यश दयाल

3

5

3/40

लॉकी फर्ग्यूसन

2

3

3/23


GT vs RR हेड टू हेड : समापन विचार

संभवतः आपको GT vs RR हेड टू हेड के सभी रिकॉर्ड समझ में आ गए होंगे। क्योकि हमने सभी रिकार्ड्स को बहुत ही आसान भाषा में आपके सामने रखा है। अगर ऐसे तमाम रिकार्ड्स के बारे में आप जानना चाहते हैं तो Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के माध्यम से आप जानकारी ले सकते हैं।

GT vs RR हेड टू हेड : (GT vs RR Head to Head) FAQs :

1:- गुजरात टाइटंस के सामने राजस्थान रॉयल्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर क्या रहा है ?

गुजरात टाइटंस के सामने राजस्थान रॉयल्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 188 रन रहा है।

 

राजस्थान रॉयल्स के सामने गुजरात टाइटंस का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 192 का रहा है।

 
Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *