GT vs SRH हेड टू हेड : गुजरात और हैदराबाद में किसका पलड़ा भारी?

GT vs SRH हेड टू हेड : आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का हेड टू हेड का रिकॉर्ड कैसा रहा है अभी तक। अगर इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। यहाँ आपको दोनों के बीच हुए आईपीएल के मुकाबलों के बारे में विस्तार से जानने को मिलेगा। हम इस लेख में आपको ये भी बताने वाले हैं कि कौन से टीम बल्लेबाज और गेंदबाज विरोधी टीम के खिलाफ सबसे बेहतरीन साबित हुआ है।

GT vs SRH हेड टू हेड : 

1:- जैसा की इस बात की जानकारी है की गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार 2022 में आईपीएल का हिस्सा बनी थी और उसी साल उसने ट्रॉफी जीत कर इतिहास भी रचा था।

2:- लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद से उसकी पहली भिड़ंत 11 अप्रैल 2022 को हुआ था,जिसमे हैदराबाद की टीम ने उसे आठ विकेट से परास्त किया था।

3:-  लेकिन फिर उसी सीजन 27 अप्रैल 2022 को जब दोनों आमने-सामने हुए तो पिछली हार का बदला लेते हुए गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया था।

4:- आखरी बार दोनों की भिड़ंत पिछले साल यानी 15 मई 2023 को हुआ था,जब एक बार फिर गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद को 34 रनों से परास्त कर दिया था।

5:- अभी तक दोनों टीमों के बीच मात्र तीन ही मुकाबले खेले गए हैं। जिसमे गुजरात टाइटंस को दो में और सनराइजर्स हैदराबाद को मात्र एक में जीत नसीब हुई है।

GT vs SRH हेड टू हेड : दोनों टीमों को लेकर जानकारी

  • सनराइजर्स हैदराबाद का गुजरात टाइटंस के खिलाफ 195 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस का सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 199 सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • गुजरात टाइटंस का सनराइजर्स हैदराबाद के सामने सबसे कम स्कोर 162 का रहा है वही हैदराबाद का गुजरात टाइटंस के सामने 154 का रहा है।

GT vs SRH हेड टू हेड : आमने-सामने का पूरा रिकॉर्ड

खेले गए मैच

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत

गुजरात टाइटंस की जीत

रिजल्ट नहीं

3

1

2

0


GT vs SRH हेड टू हेड : दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज

अब तक खेले गए दोनों के बीच तीन मैचों के बारे में आपने जाना। लेकिन अब यहाँ हम आपको बताने वाले हैं उन बल्लेबाज और गेंदबाज के बारे में जिन्होंने एक दूसरे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है।
 

हैदराबाद के बल्लेबाज गुजरात के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

अभिषेक शर्मा

3

112

0

1

65

37.33

एडेन मार्कराम

3

78

0

1

56

39.00

हेनरिक क्लासेन

1

64

0

1

64

64.00

केन विलियमसन

2

62

0

1

57

31.00

निकोलस पूरन

2

37

0

0

34*

37.00

गुजरात के बल्लेबाज हैदराबाद के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

शुभमन गिल

3

130

1

0

101

43.33

हार्दिक पांड्या

3

68

0

1

50*

34.00

ऋद्धिमान साहा

2

68

0

1

68

34.00

साईं सुदर्शन

2

58

0

0

47

29.00

राहुल तेवतिया

3

49

0

0

40*

24.50


हैदराबाद के गेंदबाज गुजरात के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

भुवनेश्वर कुमार

3

7

5/30

उमरान मलिक

2

6

5/25

टी नटराजन

3

3

2/34

मार्को जानसेन

3

2

1/27

फ़ज़ल हक़ फ़ारूकी

1

1

1/31


गुजरात के गेंदबाज हैदराबाद के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

मोहम्मद शमी

3

7

4/21

मोहित शर्मा

1

4

4/28

यश दयाल

2

2

1/24

अलज़ारी जोसेफ

1

1

1/35

हार्दिक पांड्या

3

1

1/27

GT vs SRH हेड टू हेड : समापन विचार

संभवतः आपको GT vs SRH हेड टू हेड के रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानकारी मिल चुकी होगी। अगर आपने ऊपर इस लेख को ध्यान से पढ़ा है तो निश्चित तौर पर आपको GT vs SRH हेड टू हेड के आलावा भी इनके मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के बारे में पता चला होगा। ऐसी और भी जानकारी चाहते हैं तो Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ना ना भूले।

GT vs SRH हेड टू हेड : (GT vs SRH Head to Head) 

1:- गुजरात टाइटंस के सामने सनराइजर्स हैदराबाद का सर्वश्रेष्ठ स्कोर क्या रहा है ?

गुजरात टाइटंस के सामने सनराइजर्स हैदराबाद का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 195 रन रहा है।

 

सनराइजर्स हैदराबाद के सामने गुजरात टाइटंस का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 का रहा है।

 
Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *