वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज। पांच गेंदबाज

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (Highest Wicket Takers in ICC Cricket World Cup) : किसी भी बड़े मंच से परफॉर्म करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। ठीक ये बात क्रिकेट में भी लागू होता है। अगर कोई टीम या खिलाड़ी वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट खेल रहा है तो उसे अच्छा करने के बाद ही वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला होगा।

तो आज हम कुछ ऐसे ही बेहतरीन गेंदबाजों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है। हम विश्व के पांच ऐसे गेंदबाजों के बारे में तो बताएँगे ही उसके साथ-साथ हम बेहतरीन भारतीय गेंदबाजों के बारे में भी जानेंगे। तो आइये बिना देर किये शुरू करते हैं।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच बेहतरीन गेंदबाज

1: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। उनकी गेंदबाजी के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज गच्चा खाते देखे गए हैं। वही कारण है की वो दुनिया के ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम कर रखा है। वो उस ऑस्ट्रेलिया टीम के हिस्सा भी रह चुके हैं जो वर्ल्ड कप 1999,2003 और 2007 जीत चुकी थी। ग्लेन मैकग्राथ ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 71 विकेट लिए है जिसके लिए उन्हें 39 पारियों की जरूरत पड़ी है।

2: वर्ल्ड  क्रिकेट का जादुई स्पिनर जिसके गेंद के सामने टिकना मुश्किल होता था। बात कर रहे हैं टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट हासिल करने वाले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन का। मुरलीधरन आईसीसी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने मात्र 30 पारियों में 68 विकेट लिए हैं। अगर वो कुछ मैच और खेलते तो निश्चित तौर पे ग्लेन मैकग्राथ से आगे होते। 1996 में जब श्रीलंका विश्व विजेता बना था तब वो उस टीम के हिस्सा थे।

3: वर्ल्ड क्रिकेट में यॉर्कर किंग के नाम से पहचान रखने वाले श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के बारे में कौन नहीं जानता है। वो ऐसे गेंदबाज थे जो अपने यॉर्कर से किसी भी बल्लेबाज को परेशानी में डाल कर रखते थे। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उन्होंने 56 विकेट अपने नाम किया है जिसके लिए 28 पारियों की उन्होंने मदद ली है।

4: पाकिस्तान हमेसा से अपने पेश अटैक के लिए जाना जाता रहा है। तो जाहिर सी बात है कि जब बात गेंदबाजों के रिकॉर्ड की चल रही हो तो उसमे पाकिस्तान का कोई न कोई गेंदबाज आएगा ही। तो चौथे नंबर पर आते हैं पाकिस्तान के स्विंग के मास्टर कहे जाने वाले वसीम अकरम,जिनके स्विंग ने कई बल्लेबाजों को परेशान कर रखा था। अकरम ने वर्ल्ड कप की 36 पारियों में 55 विकेट हासिल किये हैं।

5: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जो वर्ल्ड कप 2023 में खेल भी रहे हैं। बात हो रही है मिचेल स्टार्क की जिन्होंने हमेसा अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। वो मात्र 19 पारियों में 50 विकेट ले चुके हैं। और पूरा 2023 का वर्ल्ड कप खेलने का मौका है। अगर उनका प्रदर्शन बेहतर रहा तो निश्चित तौर पे अपने रिकॉर्ड को वो और मजबूत कर लेंगे। और अकरम से ऊपर चौथे स्थान पर आ जायेंगे।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज में भारत कहा ?

  • वनडे विश्व कप के जो पांच गेंदबाज हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं उसमे एक भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है।
  • वर्ल्ड कप में भारत के स्विंग के किंग जहीर खान ने सबसे ज्यादा  23 परियों में 44 विकेट लिए हैं। जो किसी भी भारतीय के लिए सबसे ज्यादा है।
  • जहीर खान के बाद जवागल श्रीनाथ दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने जहीर खान के इतना ही विकेट लिए है लेकिन उसके लिए उन्होंने 33 परियों की मदद ली है।
  • वर्ल्ड कप में शानदार हैट्रिक लगाने वाले मोहम्मद शमी ने मात्र 11 परियों में 31 विकेट अपने नाम किया है और वो इस साल वर्ल्ड कप भी खेल रहे हैं।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

आप जानना चाहते हैं  कि वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट किस खिलाड़ी के नाम है तो आप निचे दिए हुए टेबल के माध्यम से भी जान पाएंगे। तो आइये समझते हैं।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

समय

खिलाड़ी

देश

परियां

विकेट

बेस्ट बोलिंग

1996-2007

ग्लेन मैकग्राथ

ऑस्ट्रेलिया

39

71

7/15

1996-2011

मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका

39

68

4/19

2007-2019

लसिथ मलिंगा

श्रीलंका

28

56

6/38

1987-2003

वसीम अकरम

पाकिस्तान

36

55

5/28

2015-2023*

मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया

19

50

6/28

र्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (Highest Wicket Takers in ICC Cricket World Cup) कौन है। इसके बारे में आपको इस लेख के माध्यम से पता चल चुका होगा। अगर आप वर्ल्ड कप से जुड़ी और भी जानकारी चाहते हैं तो Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ कर जानकारी ले सकते हैं।







Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *