भारत बनाम पाकिस्तान टी 20 का पूरा रिकॉर्ड समझिये

भारत बनाम पाकिस्तान टी 20 (India vs Pakistan T20) : भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार सिर्फ इन्ही दो देश के लोग नहीं करते हैं। बल्कि इन दो देशो के साथ जो भी क्रिकेट को देखता और सुनता है उन सबको इन दोनों के मैच का इंतजार होता है। ख़ास कर जब दोनों क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 में भीड़ रहे होते हैं तो रोमांच दोगुना और बढ़ जाता है।

भारत पाकिस्तान का इतिहास टी-20 में शानदार रहा है। जब 2007 में दक्षिण अफ्रीका में पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा था तब एशिया की दो टीमें भारत और पाकिस्तान ही थे जिन्होंने वर्ल्ड कप के फाइनल में अपना जगह सुनश्चित किया था। लेकिन अंत में एक रोमांचक फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को मात देकर पहला टी-20 वर्ल्ड कप का ख़िताब महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में अपने नाम किया था।

जब-जब ये दोनों टीम आपस में टकराई तब-तब एक अलग रोमांच देखने को मिला। आज हम इस लेख में इन्ही दो टीमों के टी-20 रिकॉर्ड के बारे में जानने का प्रयास करेंगे और समझेंगे की अब तक ये कितने बार आमने-सामने हो चुके हैं और किसका पलड़ा भारी रहा है।

भारत बनाम पाकिस्तान टी 20 हेड टू हेड रिकॉर्ड

1:- भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 से ही टी-20 मैच खेला जा रहा है। और अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमे भारत पाकिस्तान से काफी ज्यादा आगे है।

2:- भारत ने जहा 8 मुकाबलों में पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को हराया है तो वही पाकिस्तान मात्र तीन मुकाबलों में ही भारत को पटखनी देने में कामयाब रही है। ये बताता है कि पाकिस्तान के सामने भारत कितना मजबूती से पेस आया है।

3:- भारत और पाकिस्तान के बीच एक मुकाबला ऐसा भी रहा है जो टाई रहा था।

4:- पाकिस्तान के हार में 2007 का वर्ल्ड कप का फाइनल भी शामिल है। जब टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हरा कर ख़िताब पर कब्जा जमाया था।

भारत बनाम पाकिस्तान टी 20 रिकॉर्ड

मैच

भारत जीता

पाकिस्तान जीता

टाई

रिजल्ट नहीं

12

8

3

1

0


भारत के बल्लेबाज पाकिस्तान के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

विराट कोहली

10

488

0

5

82*

युवराज सिंह

8

155

0

1

72

गौतम गंभीर

5

139

0

1

75

रोहित शर्मा

11

114

0

0

30*

महेंद्र सिंह धोनी

8

93

0

0

33


पाकिस्तान के बल्लेबाज भारत के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

मोहम्मद रिज़वान

4

197

0

2

79*

शोएब मलिक

9

164

0

1

57*

मोहम्मद हफीज़

8

156

0

2

61

उमर अकमल

6

103

0

0

33

मिस्बाह-उल-हक़

2

96

0

1

53


भारत के गेंदबाज पाकिस्तान के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

भुवनेश्वर कुमार

7

11

4/26

हार्दिक पांड्या

6

11

3/8

अर्शदीप सिंह

3

6

3/32

इरफ़ान पठान

3

6

3/16

अशोक डिंडा

2

4

3/36


पाकिस्तान के गेंदबाज भारत के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

उमर गुल

6

11

4/37

मोहम्मद नवाज

3

6

3/33

मोहम्मद आसिफ

2

5

4/18

हारिस रऊफ़

4

4

2/36

मोहम्मद आमिर

2

4

3/18


भारत बनाम पाकिस्तान टी 20 पर आखरी विचार

भारत बनाम पाकिस्तान टी 20 (India vs Pakistan T20) का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब तक कैसा रहा है इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस लेख में दी गई है। यहाँ 2007 वर्ल्ड कप के फाइनल का भी जिक्र किया गया है। इस से भी ज्यादा या फिर किसी अन्य टीम के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान टी 20 (India vs Pakistan T20) FAQs :

भारत बनाम पाकिस्तान टी20 में सबसे ज्यादा रन भारत के विराट कोहली के नाम दर्ज है। उन्होंने 10 मैच में 488 रन बनाए हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान टी20 में सबसे ज्यादा विकेट भारत के भुवनेश्वर कुमार ने 7 मैचों में 11 विकेट लिए हैं।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Get Your ID !