भारत बनाम वेस्टइंडीज टी 20 का पूरा रिकॉर्ड समझिये

भारत बनाम वेस्टइंडीज टी 20 (India vs West Indies T20) : एक तरफ दो बार की टी-20 विश्व विजेता टीम वेस्टइंडीज तो दूसरी तरफ एक बार की विश्व विजेता भारत की टीम। दोनों ही टीम टी-20 की सबसे बेहतरीन टीमों में गिनी जाती है। भारत ने साल 2007 में पाकिस्तान को हरा कर अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता था।

वही वेस्टइंडीज की टीम ने पहली बार 2012 में जब श्रीलंका में वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था तब जीता था। वही 2016 में जब भारत में इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था तब वेस्टइंडीज ने दूसरी बार ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया था। भारत में आकर भारत को हरा कर वर्ल्ड कप जीतना कभी भी आसान नहीं रहा है। लेकिन वेस्टइंडीज ने वो कर के दिखाया था।

आज हम भारत और वेस्टइंडीज दोनों टीमों के आपस के रिकॉर्ड के बारे में आज यहाँ जिक्र करेंगे। और समझेंगे की दोनों अभी तक कितने टी-20 में आमने-सामने हुए हैं और कौन सी टीम किसपे भारी रही है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज टी 20 हेड टू हेड रिकॉर्ड

1:- भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2009 से ही टी-20 मैच खेला जा रहा है। और अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमे भारत वेस्टइंडीज से आगे तो रहा है लेकिन वेस्टइंडीज ने भारत को अच्छा-खासा टक्कर दिया है।

2:- भारत ने जहा 19 मुकाबलों में वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम को हराया है तो वही वेस्टइंडीज ने भी भारत को 10 मुकाबलों में कड़े संघर्ष के बाद पठखनी दी है।

3:- भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक मुकाबला ऐसा भी रहा है जो बिना किसी नतीजे पर ही ख़त्म हुआ है।

4:- कुल मिलाकर देखा जाए तो भारत और वेस्टइंडीज टी-20 की दो बेहतरीन टीम हैं। जो टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं। भारत ने जहा एक वर्ल्ड कप जीता है तो वेस्टइंडीज ने अब तक दो टी-20 वर्ल्ड कप जीता है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज टी 20 रिकॉर्ड

मैच

भारत जीता

वेस्टइंडीज जीता

टाई

रिजल्ट नहीं

30

19

10

0

1


भारत के बल्लेबाज वेस्टइंडीज के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

रोहित शर्मा

22

693

1

5

111*

विराट कोहली

14

570

0

6

94*

सूर्यकुमार यादव

12

408

0

4

83

ऋषभ पंत

16

397

0

3

65*

केएल राहुल

9

353

1

2

110*


वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भारत के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

निकोलस पूरन

20

592

0

5

67

सिमरन हेटमायर

19

395

0

3

61

रोवमैन पॉवेल

18

374

0

2

68*

ब्रैंडन किंग

13

336

0

2

85*

कीरोन पोलार्ड

17

324

0

2

68


भारत के गेंदबाज वेस्टइंडीज के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

कुलदीप यादव

9

17

3/12

अर्शदीप सिंह

10

14

3/12

भुवनेश्वर कुमार

18

13

2/12

युजवेंद्र चहल

10

11

2/19

रविंद्र जाडेजा

12

11

3/48


वेस्टइंडीज के गेंदबाज भारत के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

ओबेड मैकॉय

9

12

6/17

जेसन होल्डर

14

11

2/19

रोमारियो शेफर्ड

8

11

4/31

शेल्डन कॉटरेल

8

9

2/20

अकील होसिन

11

9

2/24


भारत बनाम वेस्टइंडीज टी 20 पर आखरी विचार

भारत बनाम वेस्टइंडीज टी 20 (India vs West Indies T20) का वर्ल्ड रिकॉर्ड क्या है और कब कौन सी टीम किसपे भारी पड़ी है इसकी जानकारी आपको इस लेख में दी गई है। इसके आलावा किसी अन्य टीम बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग के माध्यम से जानकारी हासिल कर सकते हैं। यहाँ आईपीएल से लेकर आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट का अपडेट आपको मिल सकता है।

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत t20 (South Africa vs India T20) FAQs :

भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 में सबसे ज्यादा रन भारत के रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। उन्होंने 22 मैच में 693 रन बनाए हैं।

भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 में सबसे ज्यादा विकेट भारत के कुलदीप यादव ने 9 मैचों में 17 विकेट लिए हैं।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Get Your ID !