आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट इन भारतीय गेंदबाजो के नाम रहा

आईपीएल 2023 सबसे ज्यादा विकेट (IPL 2023 most wickets) : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पसंद किया जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण है की लगभग हर उस देश के खिलाड़ी इसका हिस्सा बनते है जो क्रिकेट खेलता है।लेकिन इस टूर्नामेंट मे सबसे ज़्यादा किसी का दबदबा होता है तो वो भारतीय खिलाड़ी ही होते हैं।

इसी लिये आज हम 2023 आईपीएल से संबंधित जानकारी लेके आए हैं की वो कौन-कौन से भारतीय गेंदबाज़ हैं जिन्होंने आईपीएल 2023 में सबसे ज़्यादा विकेट चटकाए हैं।यहाँ हम इस लेख मे पाँच गेंदबाज़ों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे लेकिन आपके सामने 10 भारतीय गेंदबाज़ों के आँकड़े रखे जाएँगे जिनका प्रदर्शन 2023 आईपीएल में शानदार रहा था।

आईपीएल 2023 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच भारतीय गेंदबाज

1:- मोहम्मद शमी- पहला नाम ही मोहम्मद शमी का है। जिनके रफ़्तार से 2023 के आईपीएल मे अच्छे से अच्छे बल्लेबाज़ चकमा खाए हैं। इस खिलाड़ी के लिये पाँच बार ऐसा मौक़ा भी आया जब तीन विकेट लिये।इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की ये भारतीय गेंदबाज़ किस फॉर्म में था।

28 विकेट लेकर शामी 2023 में टॉप पर रहे और उनकी टीम गुजरात उपविजेता बनी थी।

2:- मोहित शर्मा- मोहित शर्मा को भले ही टीम इंडिया में मौक़ा ना मिल पा रहा हो लेकिन इस गेंदबाज़ ने 2023 के आईपीएल में सबको प्रभावित किया है।मोहित शर्मा थोड़ा से के लिए ही अपने ही टीम के मोहम्मद शामी से पिछड़ गए।

शामी ने जहां 28 विकेट लिये वहाँ मोहित ने 27 विकेट लिये।लेकिन जिस तरह से शर्मा ने आईपीएल में वापसी की है वो वाक़ई में चौकाने वाला रहा है।

3:- पीयूष चावला- भारत के एक और शानदार स्पिनर और 2011 की वर्ल्ड कप टीम के हिस्सा रह चुके पीयूष चावला भी इस बार मुंबई इंडियंस के लिए अलग रंग में दिखे थे। चावला की गेंदबाज़ी में एक अलग धार देखने को मिली।

रोहित शर्मा को जब भी ब्रेक थ्रू की ज़रूरत पड़ती थी तब चावला को याद किया जाता था और पीयूष आकर विकेट निकाल कर देते थे। तभी तो मात्र 16 मैचों में ही 22 विकेट चटका दिए थे।

4:- युजवेंद्र चहल- युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स के एक ऐसे गेंदबाज़ है जिनपे सबसे ज़्यादा भरोसा किया जाता रहा है।चहल पर ऐसे ही विश्वास नहीं किया जाता बल्कि वो टीम को विकेट निकाल कर देते हैं।

राजस्थान रॉयल्स का भले ही 2023 का आईपीएल अच्छा ना गया हो लेकिन युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 14 मैचों मे 21 विकेट अपने नाम दर्ज कराया था।

5:- तुषार देशपांडे- भारत के उबरते हुए सितारे तुषार देशपांडे के लिए क्या ग़ज़ब का साल रहा। आईपीएल 2023 इस युवा गेंदबाज़ के लिए काफ़ी सारा विकेट लेकर आया। चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ़ से खेलते हुए पांडे भले थोड़े महँगे रहे हों,लेकिन उनके नाम भी विकेट रहा। 

पांडे ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 16 मैचों 21 विकेट लिये।इस गेंदबाज़ ने अपनी गेंदबाज़ी से सबको प्रभावित किया है।

आईपीएल 2023 सबसे ज्यादा विकेट | महत्वपूर्ण जानकारी

तुषार देशपांडे एक ऐसे युवा गेंदबाज़ हैं,जिनका नाम सर्वश्रेष्ठ पाँच भारत के गेंदबाज़ों में दर्ज है।

आईपीएल 2023 मोहित शर्मा के लिये शानदार रहा था,इस खिलाड़ी ने 27 विकेट अपने नाम किया था।

आईपीएल इतिहास में मोहम्मद शामी पहली बार पर्पल कैप के विजेता रहे।

आईपीएल 2023 सबसे ज्यादा विकेट

खिलाड़ी

टीम

मैच

विकेट

मोहम्मद शमी

गुजरात टाइटंस

17

28

मोहित शर्मा

गुजरात टाइटंस

17

27

पीयूष चावला

मुंबई इंडियंस

16

22

युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स

14

21

तुषार देशपांडे

चेन्नई सुपर किंग्स

16

21

रवींद्र जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स

16

20

वरुण चक्रवर्ती

कोलकाता नाइट राइडर्स

14

20

मोहम्मद सिराज

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

14

19

अर्शदीप सिंह

पंजाब किंग्स

14

17

रवि बिश्नोई

लखनऊ सुपर जाइंट्स

15

16

आईपीएल 2023 सबसे ज्यादा विकेट को लेकर समापन विचार

आईपीएल 2023 सबसे ज्यादा विकेट (IPL 2023 most wickets) किस भारतीय गेंदबाज़ के नाम रहा इसके बारे में इस लेख में विस्तार से बताया गया है। ऐसे ही विस्तृत लेख पढ़ने के लिए आपको Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ने होंगे।

आईपीएल 2023 सबसे ज्यादा विकेट (IPL 2023 most wickets) FAQs :

1- 2023 के आईपीएल में मोहम्मद शामी ने कितने ओवर डाले थे?

2023 के आईपीएल में मोहम्मद शामी ने 65 ओवर डाले थे।

2- भारत का वो कौन सा गेंदबाज़ है जिसने आईपीएल में दो बार पर्पल कैप जीता है ?

भारत के भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में दो बार पर्पल कैप अपने नाम किया है।

Please rate the Article
Rating 1

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *