आईपीएल ऑरेंज कैप किन विदेशी खिलाड़ियों के रहा नाम ?

आईपीएल ऑरेंज कैप (IPL Orange Cap) : इंडियन प्रीमियर लीग वैसे तो भारत का लीग है लेकिन इसका हिस्सा विश्व भर के खिलाड़ी बनते हैं। तभी तो ऑरेंज कैप में भी विदेशी खिलाड़ी अव्वल साबित हुए है। भारत में आकर भारतीय बल्लेबाजो के  रहते ज्यादा रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। लेकिन कई ऐसे बल्लेबाज भी है जिन्होंने आईपीएल में ऑरेंज कप अपने नाम किया है।

आज हम इस लेख में बताने वाले हैं की कौन सा विदेशी बल्लेबाज आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने में सफल साबित हुआ है। तो आपको बता दे की सात बल्लेबाजो ने आईपीएल में ऑरेंज कैप जीता है जिसमे से एक ऐसा बल्लेबाज भी है जिसने तीन बार ऑरेंज कैप अपने नाम  किया है। वही एक और बल्लेबाज है जिन्होंने दो बार इस ख़िताब पर अपना नाम दर्ज कराया है।

आईपीएल ऑरेंज कैप | इन सात विदेशियों के नाम

1:- डेविड वार्नर- ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ बल्लेबाज का बल्ला आईपीएल में खूब चलता है तभी तक एक बार नहीं बल्कि आईपीएल के तीन-तीन सीजन में ऑरेंज कैप जीत चुके हैं। वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से खेलते हुए पहली बार 2015 में 562 रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप चुना गया था।

तो फिर 2017 में एक बार फिर 641 रन बनाकर इस खिलाड़ी ने दोबारा ऑरेंज कैप के ख़िताब पर अपना नाम दर्ज कराय। अभी कारंवा यही नहीं रुका बल्कि 2019 में एक बार फिर समय वार्नर का आया और उन्होंने 692 रन बना दिए अपनी टीम के लिए और एक बार फिर से ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया।

2:- क्रिस गेल- वेस्टइंडीज के खतरनाक टी-20 के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल के बारे में कौन नहीं जानता है। इस बल्लेबाज क जब बल्ला चलता है तो आग उगलता है। क्रिस गेल के लिए साल 2011 और 2012 ऑरेंज कैप लेकर आया। गेल ने लगातार दो साल इस ख़िताब पर अपना जलवा कायम रखा। 2011 में 608 तो 2012 733 रन क्रिस गेल के नाम रहा। वार्नर के बाद गेल ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने सबसे ज्यादा बार इस ऑरेंज कप के  किया है।

3:- शॉन मार्श- 2008 में पहली बार आईपीएल खेला जा रहा था और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शॉन मार्श ने पहले ही आईपीएल में सबसे ज्यादा रन ठोक दिया। भले ही उस सीजन आईपीएल का ख़िताब राजस्थान रॉयल्स के पास गया हो लेकिन बल्लेबाजी में किंग्स इलेवन पंजाब के इस बल्लेबाज का कोई तोड़ नहीं था। मार्श ने उस सीजन में सबसे ज्यादा 616 रन बनाए थे।

4:- मैथ्यू हेडन- आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया का दबदा हमेसा से रहा है। 2009 में भी एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कप का ख़िताब अपने नाम किया था। हेडन ने उस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलते हुए सबसे ज्यादा 572 रन बनाए थे।

5:- माइकल हसी- एक बार फिर एक ऑस्ट्रेलिया का ही बल्लेबाज रनों के मामले में आगे गया और इस बार नाम था माइकल हसी। जिन्हे मिस्टर क्रिकेट के नाम से भी पूरा विश्व जगत जानता है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 733 रन ठोक दिए थे। इसके लिए उन्हें 2013 के आईपीएल में ऑरेंज कैप दिया गया था।

6:- केन विलियमसन- न्यूजीलैंड के शानदार बल्लेबाज केन विलियमसन भी रन बनाने के मामले में कैसे किसी से पीछे रह सकते है। इस बल्लेबाज के लिए साल 2018 खुशियाँ लेकर आया और उन्होंने उस साल सबसे ज्यादा 735 रन बनाकर ऑरेंज कैप का ख़िताब जीता था। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को आगे तक ले जाने में सबसे ज्यादा योगदान दिया।

7:- जोस बटलर- साल 2022 इंग्लैंड के जोस बटलर के लिए सबसे शानदार रहा। इस खिलाड़ी ने एक ही सीजन में 863 रन ठोक दिए। किसी भी विदेशी खिलाड़ी के लिए ये एक सीजन में सबसे ज्यादा रन है। जोस बटलर ने ये सारे रन राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेलते हुए बनाए थे।

आईपीएल ऑरेंज कैप | महत्वपूर्ण बिंदु

  1. विदेशी खिलाड़ी में डेविड वार्नर ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा 6397 रन बनाए हैं।
  2. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा छह शतक दर्ज है।
  3. डेविड वार्नर ने आईपीएल में 61 अर्धशतक लगाए हैं। जो सबसे ज्यादा है।

आईपीएल ऑरेंज कैप पर आखरी विचार

आईपीएल ऑरेंज कैप (IPL Orange Cap) में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं। इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में दी गई है। अगर आपने इस लेख को सही से पढ़ा है तो आपको समझने में काफी आसानी रहने वाली है। अगर इन सब के आलावा भी किसी दूसरे खेल के बारे में जानना चाहते है तो आपको Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स से जुड़ना होगा। क्योकि यहाँ क्रिकेट सहित कई और खेलो के बारे में आपको जानने को मिलेगा।

आईपीएल ऑरेंज कैप (IPL Orange Cap) FAQs :

1:- आईपीएल में किस विदेशी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा शतक लगाया गया है ?

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी क्रिस गेल है,जिनके नाम छह शतक दर्ज है।


डेविड वार्नर ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 61 अर्धशतक लगाए हैं।


Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *